नमस्कार दोस्तों, क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेट T20 क्रिकेट के आ जाने से बल्लेबाज बेख़ौफ़ होकर खेलने लगे हैं, जिसका असर अब वनडे क्रिकेट में भी देखने को मिला हैं, आज इस आर्टिकल में इस बात पर चर्चा करते हुए जानेंगे कि वनडे में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट किसका है(ODI me sabse jyada strike rate kiska hai) –
वनडे में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट किसका है(ODI me sabse jyada strike rate kiska hai)
बल्लेबाज | टीम | पारी | स्ट्राइक रेट |
आंद्रे रसल | वेस्टइंडीज़ | 47 | 130.22 |
ग्लेन मैक्सवेल | आस्ट्रेलिया | 116 | 124.98 |
जोश बटलर | इंग्लैंड | 132 | 119.04 |
शाहिद आफरीदी | पाकितान | 369 | 117.00 |
हार्दिक पंड्या | भारत | 48 | 115.59 |
ल्यूक रोंची | न्यूजीलैंड | 68 | 114.50 |
युसुफ पठान | भारत | 41 | 113.60 |
तिसारा परेरा | श्रीलंका | 133 | 112.08 |
इमाद वसीम | पाकिस्तान | 40 | 110.29 |
कोरी एंडरसन | न्यूजीलैंड | 45 | 108.72 |
1. आंद्रे रसल –
वनडे में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज वेस्टइंडीज़ के आंद्रे रसल हैं, रसल का वनडे में 130.22 का स्ट्राइक रेट हैं.
- बल्लेबाज – आंद्रे रसल
- टीम – वेस्टइंडीज़
- स्ट्राइक रेट – 130.22
लंबे-लंबे छक्के मारने के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज़ के इस आलराउंडर ने वनडे क्रिकेट में कुल 56 मैच खेले हैं, और इस दौरान 47 पारियों में रसल ने 130.22 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की हैं.
आंद्रे रसल ने अबतक अपने वनडे कैरियर में 47 पारियों में 27.21 की औसत से 1034 रन बनाये हैं, वनडे में रसल के नाम 94 चौके और 57 छक्के दर्ज हैं.
2. ग्लेन मैक्सवेल –
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले दुसरे नंबर के बल्लेबाज आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल हैं, मैक्सवेल का वनडे में स्ट्राइक रेट 124.98 हैं.
- बल्लेबाज – ग्लेन मैक्सवेल
- टीम – आस्ट्रेलिया
- स्ट्राइक रेट – 124.98
आस्ट्रेलिया के लिए साल 2012 में वनडे डेब्यू करने वाले इस खतरनाक बल्लेबाज ने अबतक 127 मैच खेले हैं जिनमे से 116 पारियों में बल्लेबाजी कर 124.98 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं.
मैक्सवेल ने अपने वनडे कैरियर में आस्ट्रेलिया के लिए अबतक 127 मैच खेले हैं और 34.13 की औसत से 3482 रन बनाये हैं, वनडे में मैक्सवेल ने 332 चौके और 128 छक्के मारे हैं.
3. जोश बटलर –
वनडे में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट रखने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज इंग्लैंड टीम के सीमित ओवरों के कप्तान जोश बटलर हैं, बटलर का वनडे क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 119.04 हैं.
- बल्लेबाज – जोश बटलर
- टीम – इंग्लैंड
- स्ट्राइक रेट – 119.04
वनडे में अपनी टीम को तेज तर्रार शुरुवात दिलाने वाले इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर ने अबतक 159 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिनमे 132 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए बटलर ने 119.04 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं.
अपने वनडे कैरियर में अबतक बटलर ने अबतक 159 मैच खेलते हुए 39.95 की औसत से बल्लेबाजी कर कुल 4275 रन बनाये हैं, वनडे में बटलर ने 350 चौके और 146 छक्के मारे हैं.
4. शाहिद आफरीदी –
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और आलराउंडर शाहिद आफरीदी वनडे में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट रखने वाले बल्लेबाजों के इस लिस्ट में चौथे नंबर के बल्लेबाज हैं, वनडे में आफरीदी का कैरियर स्ट्राइक रेट 117.00 का रहा हैं.
- बल्लेबाज – शाहिद आफरीदी
- टीम – पाकिस्तान
- स्ट्राइक रेट – 117.00
पाकिस्तान के लिए 1996 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने 398 मैचो की 369 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए वनडे में 117.00 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं.
अपने वनडे कैरियर में आफरीदी ने 398 मैच खेले हैं और 23.57 की औसत से कुल 8084 रन बनाये हैं, इस दौरान आफरीदी ने 730 चौके और 351 छक्के मारे हैं.
वनडे में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज शाहिद आफरीदी ही हैं.
5. हार्दिक पंड्या –
भारतीय टीम के आलराउंडर हार्दिक पंड्या वनडे में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले दुनिया के पांचवे नंबर के बल्लेबाज हैं, हार्दिक का वनडे में स्ट्राइक रेट 115.59 हैं.
- बल्लेबाज – हार्दिक पंड्या
- टीम – भारत
- स्ट्राइक रेट – 115.59
भारतीय मिडिल आर्डर में आकर तेज गति से रन बनाने वाले हार्दिक पंड्या ने अबतक अपने वनडे कैरियर में 66 मैच खेले हैं जिनमे उन्होंने 48 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 115.59 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की हैं.
हार्दिक ने वनडे में अबतक 66 मैचो में 33.80 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 1386 रन बनाये हैं, वनडे में हार्दिक ने 105 चौके और 54 छक्के मारे हैं.
6. ल्यूक रोंची –
इस लिस्ट में छठे नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज ल्यूक रोंची आते हैं, ल्यूक रोंची का वनडे में स्ट्राइक रेट 114.50 का रहा हैं.
- बल्लेबाज – ल्यूक रोंची
- टीम – न्यूजीलैंड
- स्ट्राइक रेट – 114.50
न्यूजीलैंड की टीम से 85 वनडे मैच खेलने वाले इस बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में 68 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 114.50 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं.
ल्यूक रोंचो ने अपने वनडे कैरियर में 85 मैच खेलते हुए 23.67 की औसत से कुल 1397 रन बनाये हैं, इस दौरान रोंची ने 149 चौके और 43 छक्के मारे हैं.
7. युसुफ पठान –
इस लिस्ट में सातवे नंबर पर भारत के पूर्व बल्लेबाज युसुफ पठान हैं, युसुफ पठान ने अपने वनडे कैरियर में 113.60 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की हैं.
- बल्लेबाज – युसुफ पठान
- टीम – भारत
- स्ट्राइक रेट – 113.60
भारतीय टीम में लोअर मिडिल आर्डर के इस बल्लेबाज ने वनडे में कुल 57 मैच खेलते हुए 113.60 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की हैं.
युसुफ पठान ने अपने वनडे कैरियर में 57 मैच के 41 पारियों में बल्लेबाजी कर 27 की औसत से कुल 810 रन बनाये हैं, युसुफ ने वनडे क्रिकेट में कुल 62 चौके और 43 छक्के मारे हैं.
8. तिसारा परेरा –
इस लिस्ट में आठवे नंबर पर श्रीलंका के बल्लेबाज तिसारा परेरा आते हैं, परेरा का वनडे क्रिकेट में करियर स्ट्राइक रेट 112.08 का रहा हैं.
- बल्लेबाज – तिसारा परेरा
- टीम – श्रीलंका
- स्ट्राइक रेट – 112.08
श्रीलंका के इस बाये हाथ के बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में 166 मैच खेलते हुए 112.08 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की हैं.
परेरा ने श्रीलंका के लिए 166 मैचो की 133 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 19.98 की औसत से कुल 2338 रन बनाये हैं, साथ ही परेरा ने वनडे में 176 चौके और 84 छक्के भी मारे हैं.
9. इमाद वसीम –
वनडे में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट रखने वाले बल्लेबाजों के इस लिस्ट में इमाद वसीम नव्वे नंबर के बल्लेबाज हैं, वनडे में इमाद का स्ट्राइक रेट 110.29 का रहा हैं.
- बल्लेबाज – इमाद वसीम
- टीम – पाकिस्तान
- स्ट्राइक रेट – 110.29
पाकिस्तान के लिए 55 मैच खेलने वाले इस बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में 40 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 42.86 की औसत से कुल 986 रन बनाये हैं.
वनडे में इमाद वसीम ने 91 चौके और 19 छक्के लगाये हैं.
10. कोरी एंडरसन –
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कोरी एंडरसन वनडे में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले खिलाडियों की इस लिस्ट में दशवे नंबर के बल्लेबाज हैं, वनडे में कोरी एंडरसन का स्ट्राइक रेट 108.72 का हैं.
- बल्लेबाज – कोरी एंडरसन
- टीम – न्यूजीलैंड
- स्ट्राइक रेट – 108.72
कोरी एंडरसन ने न्यूजीलैंड के लिए 49 वनडे मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 45 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 108.72 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं.
अपने वनडे कैरियर में 49 मैच खेलते हुए एंडरसन ने 27.72 की औसत से कुल 1109 रन बनाये हैं, इस एंडरसन इन्होने 86 चौके और 55 छक्के मारे हैं.
11. रिषभ पंत –
इस लिस्ट में 11वे नंबर के बल्लेबाज रिषभ पंत हैं, भारतीय टीम के इस बल्लेबाज का वनडे में स्ट्राइक रेट 106.65 का रहा हैं.
- बल्लेबाज – रिषभ पंत
- टीम – भारत
- स्ट्राइक रेट – 106.65
भारत के लिए 30 वनडे मैच खेलने वाले इस बल्लेबाज ने 26 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 106.65 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं.
अपने वनडे कैरियर में रिषभ ने 34.60 की औसत से कुल 865 रन बनाये हैं, इस दौरान रिषभ ने 90 चौके और 26 छक्के मारे हैं.
सारांश – वनडे में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट किसका है(ODI me sabse jyada strike rate kiska hai)
- आंद्रे रसल – 130.22
- ग्लेन मैक्सवेल – 124.98
- जोश बटलर – 119.04
- शाहिद आफरीदी- 117
- हार्दिक पंड्या – 115.59
- ल्यूक रोंची – 114.50
- युसुफ पठान – 113.60
- तिसारा परेरा – 112.08
- इमाद वसीम – 110.29
- कोरी एंडरसन – 108.72
- रिषभ पंत – 106.65
सवाल-जवाब (FAQ) –
वनडे में भारत को तेज तर्रार शुरुवात दिलाने वाले रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 89.42 का हैं, रोहित ने अबतक भारतीय टीम से 235 मैच खेले हैं, जिनमे से 228 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 48.73 की औसत से कुल 9554 रन बनाये हैं. वनडे में रोहित शर्मा ने 863 चौके और 256 छक्के लगाये हैं.
वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट रखने वाले बल्लेबाज आंद्रे रसल हैं, वेस्टइंडीज़ के इस बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में 130.22 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं. अपने वनडे कैरियर में 56 मैच खेलने वाले इस बल्लेबाज में 47 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 27.21 की औसत से कुल 1034 रन बनाये हैं, इस दौरान रसल ने 94 चौके और 57 छक्के मारे हैं. वनडे में रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट कितना है?
क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट किसका है?
इसे भी पढ़े –
T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।