वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज | odi me sabse jyada wicket lene wala khiladi

नमस्कार दोस्तों, वनडे क्रिकेट में ज्यादा विकेट ले पाना बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता हैं, तो चलिए जानते हैं वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों के बारें में (odi me sabse jyada wicket lene wala khiladi) – 

वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज | odi me sabse jyada wicket lene wala khiladi

खिलाड़ी टीम पारी विकेट बेस्ट
मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका 341 534 7/30
वसीम अकरम पाकिस्तान 351 502 5/15
वकार यूनिस पाकिस्तान 258 416 7/36
चामिंडा वास श्रीलंका 320 400 8/19
शाहिद आफरीदी पाकिस्तान 372 395 7/12
शॉन पोलक दक्षिण अफ्रीका 297 393 6/35
ग्लेन मैक्ग्राथ आस्ट्रेलिया 248 381 7/15
ब्रेट ली आस्ट्रेलिया 217 380 5/22
लसिथ मलिंगा श्रीलंका 220 338 6/38
अनिल कुंबले भारत 265 337 6/12

1. मुथैया मुरलीधरन – 

वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज | odi me sabse jyada wicket lene wala khiladi
वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज | odi me sabse jyada wicket lene wala khiladi

श्रीलंका के बेहतरीन स्पिनर गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन अपने बेहतरीन गेंदबाजी के कारण पूरे क्रिकेट जगत में जाने जाते हैं। 

ODI में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुरलीधरन के नाम हैं, मुरलीधरन ने वनडे मैचो में 341 पारियों में गेंदबाजी करके कुल 534 विकेट लिए हैं। 

  • पारी   – 341
  • विकेट – 534

मुरलीधरन ने वनडे में एक इनिंग में 30 रन देकर 7 विकेट लिए हैं, जो इनका का एक पारी में लिए गया सर्वाधिक विकेट हैं। 

2. वसीम अकरम – 

वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज | odi me sabse jyada wicket lene wala khiladi

दुसरे स्थान पर पाकिस्तान ने सबसे दिग्गज और सफल गेंदबाज वसीम अकरम हैं, वसीम अकरम उस समय के एक बेहतरीन तेज गेंदबाज थे. 

वसीम अकरम ने वनडे क्रिकेट में 351 पारियों में गेंदबाजी करके 502 विकेट लिए हैं, वहीँ वसीम अकरम ने एक पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए हैं. 

  • पारी   – 351
  • विकेट – 502

साल 1992 के वनडे वर्ल्डकप में वसीम अकरम ने पुरे श्रृंखला में कुल 18 विकेट लिए थे और अपने टीम वर्ल्डकप जीताने में अहम भुमिका निभाई थी. 

3. वकार युनिस – 

वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज | odi me sabse jyada wicket lene wala khiladi

तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के दुसरे सबसे सफल गेदबाज वकार युनिस हैं, वकार युनिस और वसीम अकरम दोनों उस समय के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक थे. 

  • पारी   – 258
  • विकेट – 416

वकार युनिस ने टेस्ट में 258 पारियों में गेंदबाजी करके 416 विकेट चटकाए हैं, वहीँ युनिस ने एक पारी में सर्वाधिक 7 विकेट लिए हैं. 

4. चामिंडा वास – 

वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज | odi me sabse jyada wicket lene wala khiladi

चौथे स्थान पर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज चामिंडा वास हैं, चामिंडा वास श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं, चामिंडा वास एक तेज गेंदबाज हैं. 

चामिंडा वास ने वनडे क्रिकेट में 320 पारियों में गेंदबाजी करके 400 विकेट लिए हैं, वास ने वनडे में एक पारी में सर्वाधिक 8 विकेट लिए हैं. 

  • पारी   – 320
  • विकेट – 400

चामिंडा वास वनडे वर्ल्डकप 1996 का हिस्सा थे, इस वर्ल्डकप को श्रीलंका ने जीता था, इस वर्ल्डकप में चामिंडा वास ने 6 मैचों में 6 विकेट लिए थे. 

5. शाहिद अफरीदी – 

Shaid afridi's total wickets in Odi

पाकिस्तान के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज शाहिद अफरीदी इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं, अफरीदी एक बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी थे. 

  • पारी   – 372
  • विकेट – 395

अफरीदी ने वनडे क्रिकेट में 372 पारियों में गेंदबाजी करके कुल 395 विकेट लिए हैं, वहीँ अफरीदी ने एक पारी में सर्वाधिक 7 विकेट चटकाए हैं. 

इसे भी पढ़े – वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

6. शॉन पोलक – 

Shaun Pollock's total wickets in Odi

छठवें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बेहतरीन गेंदबाज शॉन पोलक हैं, शॉन पोलक अपने समय में एक तेज गेंदबाज के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते थे. 

  • पारी   – 297
  • विकेट – 393

शॉन पोलक ने वनडे में 297 पारियों में गेंदबाजी करके कुल 393 विकेट लिए हैं, शॉन पोलक ने वनडे में एक पारी में सर्वाधिक 7 विकेट चटकाए हैं. 

7. ग्लेन मैकग्रा – 

Glenn Mcgrath's total wickets in Odi

सातवें स्थान पर आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा हैं, मैकग्रा अपने समय में बेहतरीन तेज गेंदबाज थे, वे हमेशा अपने बेहतरीन लेंथ और सधी हुई गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे.

  • पारी   – 248
  • विकेट – 381

ग्लेन मैकग्रा ने वनडे क्रिकेट में 248 पारियों में गेंदबाजी करके 381 विकेट लिए हैं, मैकग्रा ने टेस्ट में एक पारी में अधिकतम 7 विकेट लिए हैं. 

8. ब्रेट ली – 

Bret Lee's total wickets in Odi

आठवें स्थान पर आस्ट्रेलिया के ही एक और बेहतरीन तेज गेंदबाज ब्रेट ली हैं, ब्रेट ली क्रिकेट में सभी संस्करण में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे. 

  • पारी   – 217
  • विकेट – 380

ब्रेट ली ने वनडे में 217 पारियों में गेंदबाजी करके 380 विकेट लिए हैं, वहीँ ब्रेट ली ने वनडे में एक पारी में अधिकतम 5 विकेट लिए हैं. 

9. लसिथ मलिंगा – 

Lasith Malinga's total wickets in Odi

नौवें स्थान पर श्रीलंका के एक और दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा हैं, मलिंगा विश्व के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं. 

मलिंगा ने वनडे में 220 पारियों में गेंदबाजी करके 338 विकेट लिए हैं, मलिंगा ने एक पारी में सर्वाधिक 6 विकेट लिए हैं.

  • पारी   – 220
  • विकेट – 338

मलिंगा के नाम वनडे में 4 गेंदों में लगातार 4 विकेट लेने का रिकॉर्ड हैं, मलिंगा ने 28 मार्च 2007 को दक्षिण अफ्रीका के 4 बल्लेबाजो को लगातार आउट किया था. 

10. अनिल कुंबले – 

Anil kumble's total wickets in Odi

दसवें स्थान पर भारत के सबसे सफल गेंदबाज अनिल कुंबले हैं, कुंबले एकलौते भारतीय गेंदबाज हैं, जो इस सूची में जगह बनाए हैं. 

कुंबले ने वनडे क्रिकेट में 265 पारियों में गेंदबाजी करके 337 विकेट लिए हैं, कुंबले ने वनडे में एक पारी में सर्वाधिक 6 विकेट लिए हैं. 

  • पारी   – 265
  • विकेट – 337

वहीँ कुंबले टेस्ट के भी बेहतरीन गेंदबाज हैं, कुंबले ने टेस्ट में कुल 619 विकेट लिए हैं और टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विश्व के तीसरे और भारत के पहले गेंदबाज हैं. 

सारांश – वनडे में सबसे ज्यादा विकेट | odi me sabse jyada wicket lene wala khiladi

  1. मुथैया मुरलीधरन – 534
  2. वसीम अकरम    – 502
  3. वकार युनिस      – 416
  4. चामिंडा वास      – 400
  5. शाहिद अफरीदी – 395
  6. शॉन पोलक        – 393
  7. ग्लेन मैकग्रा        – 381
  8. ब्रेट ली               – 380
  9. लसिथ मलिंगा    – 338
  10. अनिल कुंबले      – 337

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए crick hindi पर बने रहें, धन्यवाद दोस्तों.

इसे भी पढ़े –

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

1 thought on “वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज | odi me sabse jyada wicket lene wala khiladi”

Comments are closed.