वनडे में सबसे कम रन बनाने वाली टीम की टॉप-10 लिस्ट | ODI me sabse kam score

नमस्कार दोस्तों, क्रिकेट को अनिष्चिताओ का खेल माना जाता हैं, T20 क्रिकेट के आने से सभी टीम खूब रन बनाने लगी हैं, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसे मौके भी आते है जब टीम छोटे स्कोर बनाकर ही आउट हो जाती हैं, आज इस आर्टिकल में जानेंगे वनडे में सबसे कम रन बनाने वाली टीम (ODI me sabse kam score) के बारे में –

वनडे में सबसे कम रन बनाने वाली टीम (ODI me sabse kam score)

टीम रन साल विरुद्ध
श्रीलंका 43 2012 दक्षिण अफ्रीका
पाकिस्तान 43 1993 वेस्टइंडीज़
श्रीलंका 50 2023 भारत
भारत 54 2000 श्रीलंका
वेस्टइंडीज़ 54 2004 दक्षिण अफ्रीका
श्रीलंका 55 1986 वेस्टइंडीज़
श्रीलंका 55 2023 भारत
बांग्लादेश 58 2011 वेस्टइंडीज़
अफगानिस्तान 58 2016 ज़िम्बाब्वे
अफगानिस्तान 59 2023 पाकिस्तान
वेस्टइंडीज़ 61 2011 बांग्लादेश
भारत 63 1981 आस्ट्रेलिया
अफगानिस्तान 63 2015 स्कोटलैंड

1. श्रीलंका –

वनडे में सबसे कम रन बनाने वाली टीम

वनडे क्रिकेट में सबसे कम रन बनाने वाली टीम श्रीलंका हैं, श्रीलंका ने साल 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मात्र 43 रन बनाकर आलआउट हो गई थी.

  • टीम – श्रीलंका
  • कम स्कोर – 43 रन

11 जनवरी 2012 को श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच पर्ल क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के द्वारा 302 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम मात्र 20.1 ओवर खेलकर 43 रन बनाकर आलआउट हो गई थी.

श्रीलंका के द्वारा बनाया गया यह 43 रन का स्कोर वनडे क्रिकेट इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया अबतक का सबसे छोटा स्कोर हैं.

2. पाकिस्तान –

pakistan ka oneday me sabse kam score 43 run hain

वनडे क्रिकेट में सबसे कम रन बनाने वाली टीम में दुसरे नंबर की टीम पाकिस्तान हैं, पाकिस्तान ने साल 1993 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेलते हुए मात्र 43 रन बनाकर पूरी टीम आलआउट हो गई थी.

  • टीम – पाकिस्तान
  • कम स्कोर – 43 रन

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ के बीच 25 फ़रवरी 1993 को दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 19.5 ओवर खेलकर 43 रन बनाकर पूरी टीम आलआउट हो गई थी.

इस मैच में पाकिस्तान के केवल एक ही बल्लेबाज जाहिद फैज़ल ने दहाई का आंकड़ा पार करते हुए 21 रन बनाये थे.

3. श्रीलंका –

Sri Lanka 50 runs score in ODI

वनडे क्रिकेट में सबसे कम रन बनाने वाली टीम में तीसरे नंबर की टीम श्रीलंका हैं, श्रीलंका ने साल 2023 में भारतीय के खिलाफ खेलते हुए मात्र 50 रन बनाकर पूरी टीम आलआउट हो गई थी.

  • टीम – श्रीलंका
  • कम स्कोर – 50 रन

श्रीलंका और भारत के बीच 17 सितंबर 2023 को एशिया कप 2023 के फाइनल में आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो श्रीलंका के मैदान में खेले गए मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 15.2 ओवर खेलकर 50 रन बनाकर पूरी टीम आलआउट हो गई थी.

इस मैच में श्रीलंका के गेंदबाज कुशल मेंडिस ने ही 17 रन बना पाए थे.

4. भारत –

bharat ka oneday me banaya gaya sabse kam score 54 run hain

इस लिस्ट में चौथी टीम भारत हैं, भारतीय टीम ने साल 2000 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए वनडे क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे कम स्कोर बनाते हुए मात्र 54 रन बनाकर आलआउट हो गई थी.

  • टीम – भारत
  • कम स्कोर – 54 रन

29 अक्टूबर 2000 को भारत और श्रीलंका के बीच शारजहाँ क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका के द्वारा दिए गए 300 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 26.3 ओवर खेलकर पूरी टीम 54 रन बनाकर आलआउट हो गई थी.

भारत की इस पारी में केवल एक ही बल्लेबाज रोबिन सिंह दहाई का आंकड़ा पार करते हुए 11 रन बनाये थे.

5. वेस्टइंडीज़ –

west indies ka oneday me banaya gaya sabse kam score 54 run hain

इस लिस्ट की 5वी टीम वेस्टइंडीज़ हैं, वेस्टइंडीज़ की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2004 में वनडे क्रिकेट का चौथा सबसे कम स्कोर बनाते हुए पूरी टीम केवल 54 रन आलआउट हो गई थी.

  • टीम     – वेस्टइंडीज़
  • कम स्कोर – 54 रन

केपटाउन क्रिकेट ग्राउंड में 25 जनवरी 2004 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज़ की पूरी टीम दक्षिण अफ्रीका के द्वारा मिले 264 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 23.2 ओवर खेलकर 54 रन बनाकर आलआउट हो गई थी.

वेस्टइंडीज़ की इस पारी में सबसे अधिक रन शिवनारायण चंद्रपाल ने 14 रन बनाये थे.

6. श्रीलंका –

ODI me srilanka ka dusra sabse kam score

वनडे क्रिकेट का छठवीं सबसे कम स्कोर 55 रन श्रीलंका ने साल 1986 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बनाया हैं.

  • टीम – श्रीलंका
  • कम स्कोर – 55 रन

3 दिसम्बर 1986 को शारजहाँ क्रिकेट मैदान में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज़ के द्वारा दिए गए 249 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम ने केवल 28.3 ओवर खेलकर  55 रन बनाकर आलआउट हो गई थी.

इस मैच में श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज आशंका गुरुसिन्हा थे जिन्होंने 15 रन बनाये थे.

7. श्रीलंका –

Sri Lanka 55 runs score in ODI

वनडे क्रिकेट का सातवाँ सबसे कम स्कोर 55 रनों का हैं, जिसे श्रीलंका ने साल 2023 में भारतीय टीम के खिलाफ बनाया था.

  • टीम – श्रीलंका
  • कम स्कोर – 55 रन

2 नवंबर 2023 को वानखेड़े स्टेडियम मुंबई के मैदान में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने 357 रनों का स्कोर बनाया और श्रीलंका को 358 रनों का लक्ष्य दिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम ने केवल 19.4 ओवर में सिर्फ 55 रन बनाकर आलआउट हो गई थी.

इस मैच को भारतीय टीम ने 302 रनों के विशाल अंतर से जीता था, इस मैच भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए थे.

8. बांग्लादेश –

bangladesh team ka oneday me sabse kam score 58 run hain

वनडे क्रिकेट में आठवाँ सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम बांग्लादेश हैं, बांग्लादेश की टीम साल 2011 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ केवल 58 रन बनाकर आलआउट हो गई थी.

  • टीम      – बांग्लादेश
  • कम स्कोर – 58 रन

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज़ के बीच 4 मार्च 2011 को मीरपुर में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश की पूरी पारी पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 58 रन बनाकर आलआउट हो गई थी.

इस मैच में बांग्लादेश कि तरफ से सबसे ज्यादा रन जुनैद सिद्धिकी ने 25 रन बनाये थे.

9. अफगानिस्तान –

afganistan ka oneday me banaya gaya sabse kam score 58 run hain

वनडे क्रिकेट इतिहास का नौवां सबसे कम स्कोर 58 रन हैं जिसे अफगानिस्तान ने साल 2016 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था.

  • टीम – अफगानिस्तान
  • कम स्कोर – 58 रन

अफगानिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच 2 जनवरी 2016 को शारजहाँ क्रिकेट मैदान में हुए इस मैच में ज़िम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के सामने 176 रनों का लक्ष्य का दिया था.

जिसके जवाब में अफगानिस्तान की पूरी टीम 16.1 ओवर खेलकर 58 रन बनाकर आलआउट हो गई थी.

अफगानिस्तान कि इस पारी में सबसे अधिक 31 रन मोहम्मद शहजाद ने बनाये थे.

10. अफगानिस्तान –

वनडे में दसवां सबसे कम स्कोर 59 रनों का हैं, जिसे अफगानिस्तान ने साल 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था.

  • टीम – अफगानिस्तान
  • कम स्कोर – 59 रन

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच 22 अगस्त 2023 को महिंदा राजपक्षा मैदान में हुए इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के सामने 201 रनों का लक्ष्य रखा था.

जिसके जवाब में अफगानिस्तान की पूरी टीम 19.2 ओवर में 59 रन बनाकर आलआउट हो गई थी, और इस मैच को पाकिस्तान ने 142 रनों से जीत लिया था.

11. वेस्टइंडीज़ – 

west indies ka oneday me banaya gaya dusra sabse kam score 61 run hain

वनडे क्रिकेट इतिहास का ग्यारहवां सबसे कम स्कोर 61 रन हैं जिसे वेस्टइंडीज़ ने साल 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया हैं.

  • टीम – वेस्टइंडीज़
  • कम स्कोर – 61 रन

वेस्टइंडीज़ और बांग्लादेश के बीच चाटोग्राम क्रिकेट मैदान में 18 अक्टूबर 2011 को खेले गए मैच में वेस्टइंडीज़ ने पहले बल्लेबाजी कर सिर्फ 22 ओवर खेलकर 61 रन बनाकर आलआउट हो गई थी.

वेस्टइंडीज़ कि तरफ से सबसे अधिक 25 रन किरोंन पॉवेल ने बनाये थे.

12. भारत –

bharat ka oneday me banaya gaya dusra sabse kam score 63 run hain

वनडे क्रिकेट इतिहास का बारहवां सबसे कम स्कोर भारत का हैं, भारत ने साल 1981 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए सिर्फ 63 रन बनाये थे.

  • टीम – भारत
  • कम स्कोर – 63 रन

8 जनवरी 1981 में आस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 25.5 ओवर बैटिंग कर पूरी टीम 63 रन बनाकर आलआउट हो गई थी.

भारतीय पारी में सबसे अधिक रन गुंडप्पा विश्वनाथ ने 23 रन बनाये थे.

भारत यह मैच 9 विकेट से हार गया था.

13. अफगानिस्तान –

afganistan ka oneday me banaya gaya dusra sabse kam score 63 run hain

वनडे क्रिकेट का तेरहवां सबसे कम स्कोर अफगानिस्तान ने बनाये हैं, साल 2015 में स्कोटलैंड के खिलाफ खेलते हुए अफगानिस्तान ने केवल 63 रन बनाये थे.

  • टीम – अफगानिस्तान
  • कम स्कोर – 63 रन

14 जनवरी 2015 को अबू धाबी क्रिकेट मैदान में खेले गए इस मैच में स्कोटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाये थे, 214 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की पूरी टीम 18.3 ओवर खेलकर 63 रन बनाकर आलआउट हो गई थी.

सारांश – वनडे में सबसे कम रन बनाने वाली टीम (ODI me sabse kam score)

  • श्रीलंका            – 43 रन
  • पाकिस्तान       – 43 रन
  • श्रीलंका          – 50 रन
  • भारत              – 54 रन 
  • वेस्टइंडीज़       – 54 रन
  • श्रीलंका            – 55 रन
  • श्रीलंका            – 55 रन
  • बांग्लादेश         – 58 रन
  • अफगानिस्तान  – 58 रन
  • अफगानिस्तान  – 59 रन
  • वेस्टइंडीज़        – 61 रन
  • भारत               – 63 रन
  • अफगानिस्तान  – 63 रन

सवाल-जवाब (FAQ) –

वनडे में सबसे कम रन बनाने वाली टीम कौन सी हैं ?

वनडे क्रिकेट में सबसे कम रन बनाने वाली टीम श्रीलंका का हैं, श्रीलंका ने साल 2012 में वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे कम स्कोर बनाते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 43 रन बनाकर आलआउट हो गई थी. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका कि टीम ने श्रीलंका के सामने 302 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम केवल 20.1 ओवर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 43 रन बनाकर आलआउट हो गई थी.

वनडे में भारत का सबसे कम स्कोर कितना हैं ?

वनडे में भारतीय टीम का सबसे कम स्कोर 54 रन हैं, भारत ने वनडे क्रिकेट में अपना सबसे कम स्कोर श्रीलंका के खिलाफ साल 29 अक्टूबर 2000 को बनाया था, इओस मैच में भारत ने 300 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 26.3 ओवर की बल्लेबाजी 54 रन बनाकर आलआउट हो गई थी.

इसे भी पढ़े – 

T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।