नमस्कार दोस्तों, भारतीय बल्लेबाजों का वनडे मैचों मे प्रदर्शन हमेशा से ही बेहतरीन रहा है, तो चलिए जानते है, वनडे मैचों में सबसे तेज शतक(odi me sabse tej 100) लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे मे –
वनडे मैचों में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज(odi me sabse tej 100)
खिलाड़ी | गेंद | विरोधी | साल |
विराट कोहली | 52 | आस्ट्रेलिया | 2013 |
वीरेन्द्र सहवाग | 60 | न्यूजीलैंड | 2009 |
विराट कोहली | 61 | आस्ट्रेलिया | 2013 |
मोहम्मद अजहरुद्दीन | 62 | न्यूजीलैंड | 1988 |
युवराज सिंह | 64 | इंग्लैंड | 2008 |
केदार जाधव | 65 | इंग्लैंड | 2017 |
सुरेश रैना | 66 | होंग-कोंग | 2008 |
1) विराट कोहली –
पहले स्थान पर विराट कोहली है, विराट कोहली भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज़ और कप्तान है.
- गेंद – 52
कोहली ने ऑस्ट्रेलियन टीम के खिलाफ 16 अक्टूबर 2013 को जयपुर के मैदान में सिर्फ 52 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्के लगाकर 100 रन की दमदार पारी खेली थी, इस मैच को भारतीय टीम ने पूरे 9 विकेट से जीत लिया था।
2) वीरेंद्र सहवाग –
दूसरे स्थान पर वीरेंद्र सहवाग है, वीरेंद्र सहवाग भारतीय टीम के पूर्व तूफानी बल्लेबाज़ थे.
वीरेंद्र सहवाग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 मार्च 2009 को हैमिलटन के मैदान में सिर्फ 60 गेंदों में ही अपना शतक पूरे कर लिए थे.
- गेंद – 60
वैसे इस मैच में वीरेन्द्र सहवाग ने 74 गेंदों में 6 छक्के और 14 चौके लगाकर 125 रन बनाये थे।
3) विराट कोहली –
तीसरे स्थान पर फिर से विराट कोहली है, विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 अक्टूबर 2013 को नागपुर के मैदान में सिर्फ 61 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था.
- गेंद – 61
इस मैच में विराट कोहली ने 66 गेंदों में 18 चौके और 1 छक्के लगाकर 115 रन की दमदार पारी खेली थी.
4) मोहम्मद अजहरुद्दीन –
चौथे स्थान पर मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं, हमेशा कहा जाता है ओल्ड इस गोल्ड वैसे ही है भारतीय टीम के पूर्व बेहतरीन कप्तान और बल्लेबाज़ मोहम्मद अजहरुद्दीन.
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 17 दिसंबर 1988 को न्यूजीलैंड के खिलाफ बरोदा के मैदान में सिर्फ 62 गेंदों में ही अपना शतक पुरे कर लिए थे.
- गेंद – 62
इस मैच में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 65 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के लगाकर 108 रनो की किफायती पारी खेले थे.
5) युवराज सिंह –
पांचवे स्थान पर युवराज सिंह हैं, युवराज सिंह भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज़ है.
युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ 14 नवंबर 2008 के वनडे मैच में राजकोट के मैदान में सिर्फ 64 गेंदों में ही अपने शतक पुरे कर लिए थे.
- गेंद – 64
युवराज सिंह ने इस मैच में 78 गेंदों में 16 चौके और 6 छक्के लगाकर 138 रन बनाये थे.
6) केदार जाधव –
- गेंद – 65
केदार जाधव वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में छठे क्रम के बल्लेबाज हैं.
केदार जाधव ने वर्ष 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 65 गेंदों में अपना शतक बनाया था.
इस दौरान केदार जाधव के बल्ले से 12 चौके और 4 छक्के भी निकले.
7) सुरेश रैना –
- गेंद – 66
सुरेश रैना ने इस दौरान 7 चौके और 5 छक्के लगाये थे.सुरेश रैना ने वनडे क्रिकेट में अपना सबसे तेज शतक वर्ष 2008 में होंग-कोंग के खिलाफ खेलते हुए मात्र 66 गेंदों में बनाया था.
जो भारतीयों बल्लेबाजों द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतको में सातवे क्रम का शतक था.
दोस्तों ये थे, वनडे मैचों में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज(odi me sabse tej 100), अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।
इसे भी पढ़े –