नमस्कार दोस्तों, वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों द्वारा कुछ ऐसी पारियां खेली गई है जिनमे बल्लेबाजो ने T20 की तरह रन बनाये हैं, आज इस आर्टिकल में बात करेंगे वनडे में सबसे तेज शतक(ODI me sabse tej 100) लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों के बारे में –
वनडे में सबसे तेज शतक (ODI me sabse tej 100)
बल्लेबाज | टीम | शतक | विरुद्ध |
ए बी डीलिवियर्स | दक्षिण अफ्रीका | 31 गेंद | वेस्टइंडीज़ |
कोरी एंडरसन | न्यूजीलैंड | 36 गेंद | वेस्टइंडीज़ |
शाहिद आफरीदी | पाकिस्तान | 37 गेंद | श्रीलंका |
मार्क बाउचर | दक्षिण अफ्रीका | 44 गेंद | जिम्बाब्वे |
ब्रायन लारा | वेस्टइंडीज़ | 45 गेंद | बांग्लादेश |
शाहिद आफरीदी | पाकिस्तान | 45 गेंद | भारत |
जेसी राइडर | न्यूजीलैंड | 46 गेंद | वेस्टइंडीज़ |
जोश बटलर | इंग्लैंड | 46 गेंद | पाकिस्तान |
जोश बटलर | इंग्लैंड | 47 गेंद | नीदरलैंड |
सनत जयसूर्या | श्रीलंका | 48 गेंद | पाकिस्तान |
1. ए बी डीलिवियर्स –
वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया का पहला बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी ए बी डीलिवियर्स हैं, डीलिवियर्स ने वनडे क्रिकेट में मात्र 31 गेंदों में सबसे तेज शतक बनाया हैं.
- बल्लेबाज – ए बी डीलिवियर्स
- टीम – दक्षिण अफ्रीका
- शतक – 31 गेंद
दक्षिण अफ्रीका के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने वनडे का सबसे तेज शतक वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बनाया हैं, 18 जनवरी 2015 को जोहान्सबर्ग में खेले गए इस मुकाबले में डीलिवियर्स ने वेस्टइंडीज़ के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियाँ उड़ाते हुए 31 गेंदों में शतक जड़ दिया था.
अपनी इस तेज पारी में डीलिवियर्स ने कुल 44 गेंद खेलते हुए 9 चौके और 16 छक्के लगाते हुए 149 रन बनाये थे.
डीलिवियर्स ने इसी पारी में वनडे इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक 16 गेंदों में बनाया था.
2. कोरी एंडरसन –
वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले दुसरे नंबर के बल्लेबाज न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन हैं, एंडरसन ने 36 गेंद खेलते हुए वनडे का दूसरा सबसे तेज शतक वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बनाया हैं.
- बल्लेबाज – कोरी एंडरसन
- टीम – न्यूजीलैंड
- शतक – 36 गेंद
न्यूजीलैंड के इस पूर्व आलराउंडर ने 1 जनवरी 2014 को न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए मुकाबले में तेज गति से बैटिंग करते हुए 36 गेंदों में शतक बना दिया था.
इस मैच में एंडरसन ने कुल 47 गेंदों का सामना करते हुए 278.72 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 131 रन बनाये थे अपनी इस तेज पारी के दौरान एंडरसन ने 6 चौके और 14 छक्के मारे थे.
3. शाहिद आफरीदी –
शाहिद आफरीदी ने वनडे क्रिकेट में तीसरा तेज शतक बनाये हैं, पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में शतक बनाया हैं.
- बल्लेबाज – शाहिद आफरीदी
- टीम – पाकिस्तान
- शतक – 37 गेंद
श्रीलंका के खिलाफ 4 अक्टूबर 1996 को खेले गए इस मैच में शाहिद आफरीदी ने अपने इस तेज पारी के दौरान कुल 40 गेंद खेलते हुए 102 रन बनाये थे, आफरीदी ने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान 6 चौके और 11 छक्के लगाये थे.
आफरीदी ने इसी मैच में वनडे क्रिकेट इतिहास का सातवा सबसे तेज अर्धशतक 18 गेंदों में बनाया था.
4. मार्क बाउचर –
इस लिस्ट में चौथे बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेट कीपर मार्क बाउचर हैं, बाउचर ने वनडे क्रिकेट का चौथा तेज 44 गेंदों में बनाया हैं.
- बल्लेबाज – मार्क बाउचर
- टीम – दक्षिण अफ्रीका
- शतक – 44 गेंद
बाउचर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 20 सितंबर 2006 को खेले गए वनडे मुकाबले में वनडे में अपना सबसे तेज पारी खेलते हुए 44 गेंद में शतक जड़ा था, इस मैच में बाउचर ने कुल 68 गेंद खेलकर 8 चौके और 10 छक्के की मदद से नाबाद 147 रन बनाये थे, इस पारी दौरान बाउचर का स्ट्राइक रेट 216.17 का रहा हैं.
5. ब्रायन लारा –
इस लिस्ट में पांचवे खिलाड़ी वेस्टइंडीज़ के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा हैं, लारा ने बांग्लादेश के खिलाफ 45 गेंदों में वनडे का पांचवा तेज शतक बनाया हैं.
- बल्लेबाज – ब्रायन लारा
- टीम – वेस्टइंडीज़
- शतक – 45 गेंद
बांग्लादेश के खिलाफ 9 अक्टूबर 1999 को ढाका के मैदान में खेले गए वनडे मुकाबले में ब्रायन लारा ने तेज बैटिंग करते हुए 45 गेंदों में शतक जड़ दिया था.
इस मैच ए लारा ने अपनी इस तेज शतकीय पारी में कुल 62 गेंद खेलते हुए 18 चौके और 4 छक्को की मदद से 188.70 की स्ट्राइक रेट से कुल 117 रन बनाये थे.
6. शाहिद आफरीदी –
इस लिस्ट में छठे स्थान पर पाकिस्तान के खिलाड़ी शाहिद आफरीदी आते हैं, आफरीदी ने वनडे क्रिकेट का छठा सबसे तेज मात्र 45 गेंदों में बनाया हैं.
- बल्लेबाज – शाहिद आफरीदी
- टीम – पाकिस्तान
- शतक – 45 गेंद
14 अप्रैल 2005 को भारत के खिलाफ कानपूर के मैदान में खेले गए इस वनडे मुकाबले में शाहिद आफरीदी ने वनडे का छठा सबसे तेज शतक बनाते हुए 46 गेंदों में कुल 102 रन बनाये थे, आफरीदी ने अपनी इस पारी में 221.73 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए 10 चौके और 9 छक्के मारे थे.
आफरीदी के इस तेज पारी की बदौलत पाकिस्तान ने इस मैच को भारत को हराते हुए 5 विकेट से जीत लिया था.
7. जेसी राइडर –
इस लिस्ट में सातवे खिलाड़ी न्यूजीलैंड के पूर्व ओपनर बल्लेबाज जेसी राइडर हैं, राइडर ने वनडे क्रिकेट का सातवा सबसे तेज 46 गेंदों में बनाया हैं.
- बल्लेबाज – जेसी राइडर
- टीम – न्यूजीलैंड
- शतक – 46 गेंद
न्यूजीलैंड के इस बाये हाथ के बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 1 जनवरी 2014 को खेले गये इस मैच में वनडे का सातवा सबसे तेज शतक जड़ते हुए कुल 51 गेंद का सामना करते हुए 104 रन बनाये थे, अपनी इस पारी में राइडर ने 203.92 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए 12 चौके और 5 छक्के मारे थे.
इसी मैच में कोरी एंडरसन ने भी वनडे का दूसरा सबसे तेज शतक 36 गेंद में बनाया था.
8. जोश बटलर –
इस लिस्ट में आठवे खिलाड़ी इंग्लैंड टीम के सीमित ओवरों के कप्तान जोश बटलर हैं, बटलर ने वनडे क्रिकेट का आठवा सबसे तेज शतक 46 गेंदों में बनाया हैं.
- बल्लेबाज – जोश बटलर
- टीम – इंग्लैंड
- शतक – 46 गेंद
बटलर ने अपना यह सबसे तेज शतक पाकिस्तान के खिलाफ 20 नवंबर 2015 को खेले गए वनडे मुकाबले के दौरान बनाया हैं, दुबई क्रिकेट मैदान में खेले गए इस मैच में बटलर ने 52 गेंदों में कुल 10 चौके और 8 छक्के लगाते हुए 223.07 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 116 रन बनाये थे.
बटलर की इस तेज शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराते हुए यह मैच 84 रनों से जीत लिया था.
9. जोश बटलर –
इस लिस्ट में नव्वे नंबर के खिलाड़ी इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर ही हैं, बटलर ने अपने वनडे कैरियर की दूसरी और वनडे इतिहास की नव्वी सबसे तेज शतक 47 गेंदों में बनाया हैं.
- बल्लेबाज – जोश बटलर
- टीम – इंग्लैंड
- शतक – 47 गेंद
बटलर ने अपनी यह तेज शतकीय पारी नीदरलैंड के खिलाफ 17 जून 2022 को हुए मुकाबले में खेली थी, इस मैच में बटलर ने कुल 70 गेंदों का सामना करते हुए 231.42 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 162 रन बनाये थे, अपनी इस पारी में बटलर ने 7 चौके और 14 छक्के मारे थे.
बटलर की इस तेज पारी की बदौलत इंग्लैंड ने इस मैच में वनडे क्रिकेट का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए कुल 498 रन बनाये थे.
10. सनत जयसूर्या –
इस लिस्ट में वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले दशवे खिलाड़ी श्रीलंका के पूर्व महान स्पिन आलराउंडर सनत जयसूर्या हैं, जयसूर्या ने वनडे क्रिकेट का दशवा सबसे तेज शतक 48 गेंदों में बनाया हैं.
- बल्लेबाज – सनत जयसूर्या
- टीम – श्रीलंका
- शतक – 48 गेंद
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 2 अप्रैल 1996 को खेले गए वनडे मुकाबले में सनत जयसूर्या ने अपना सबसे तेज शतकीय पारी खेलते हुए 11 चौके और 11 छक्के की मदद से कुल 134 रन बनाये थे, जयसूर्या की इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 206.15 का रहा था.
जयसूर्या की इस तेज पारी की बदौलत श्रीलंका ने यह मैच 34 रन से जीत लिया था.
सारांश –
- ए बी दिलिवियर्स – 31 गेंद
- कोरी एंडरसन – 36 गेंद
- शाहिद आफरीदी – 37 गेंद
- मार्क बाउचर – 44 गेंद
- ब्रायन लारा – 45 गेंद
- शाहिद आफरीदी- 45 गेंद
- जेसी राइडर – 46 गेंद
- जोश बटलर – 46 गेंद
- जोश बटलर – 47 गेंद
- सनत जयसूर्या – 48 गेंद
सवाल-जवाब (FAQ) –
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 रन ए बी डीलिवियर्स ने बनाये हैं, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज डीलिवियर्स ने वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 31 गेंदों में शतक बनाया था, इस मैच में डीलिवियर्स तेजी से रन बनाते हुए कुल 44 गेंद खेलते हुए 9 चौके और 16 छक्को की मदद से 149 रन बनाये थे, इस दौरान डीलिवियर्स का स्ट्राइक रेट 338.63 का था.
ODI में सबसे कम बॉल में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज ए बी डीलिवियर्स हैं जिन्होंने 31 गेंदों में शतक बनाया हैं, दुसरे बल्लेबाज न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन हैं जिन्होंने 36 गेंदों में सबसे तेज ODI शतक बनाया हैं, तीसरे बल्लेबाज शाहिद आफरीदी हैं जिन्होंने ने वनडे में 37 गेंदों में शतक बनाया हैं, चौथे बल्लेबाज मार्क बाउचर हैं जिन्होंने वनडे में 44 गेंदों में शतक बनाया हैं,पांचवे बल्लेबाज ब्रायन लारा हैं जिन्होंने वनडे में 45 गेंदों में तेज शतक बनाया हैं. वनडे में सबसे तेज 100 रन किसने बनाए ?
सबसे कम बॉल में शतक किसका है ODI?
इसे भी पढ़े –
T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।