नमस्कार दोस्तों, वनडे क्रिकेट में बहुत से महान बल्लेबाज हुये जिन्होंने अपने बल्ले से खूब रन बनाये है, लेकिन आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजो के बारे में (odi me sabse tej 1000 run) –
वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज (odi me sabse tej 1000 run)
बल्लेबाज | टीम | पारी |
फखर जमान | पाकिस्तान | 18 |
शुभमन गिल | भारत | 19 |
इमाम उल हक | पाकिस्तान | 19 |
विव रिचर्ड्स | वेस्टइंडीज़ | 21 |
केविन पीटरसन | इंग्लैंड | 21 |
जोनाथन ट्रोट | इंग्लैंड | 21 |
क्विंटन डिकोक | दक्षिण अफ्रीका | 21 |
बाबर आजम | पाकिस्तान | 21 |
रैली वंडर दुसेन | दक्षिण अफ्रीका | 21 |
गार्डन ग्रीनिज | वेस्टइंडीज़ | 23 |
अजहर अली | पाकिस्तान | 23 |
1. फखर जमान –
वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पहले स्थान पर पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमान हैं, फखर जमान ने वनडे क्रिकेट में मात्र 18 पारियों में अपना 1000 रन पूरे किये है.
- बल्लेबाज – फखर जमान
- टीम – पाकिस्तान
- पारी – 18
पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने अपने वनडे डेब्यू से केवल 1 साल 45 दिन के भीतर 18 वनडे मैच के 18 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ 22 जुलाई 2018 को खेले गये वनडे मुकाबले में अपना 1000 रन पूरे किये थे.
2. शुभमन गिल –
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दुसरे स्थान पर भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल है, शुभमन ने केवल 19 वनडे पारियों में बल्लेबाजी कर अपने 1000 रन पूरे कर लिए थे.
- बल्लेबाज – शुभमन गिल
- टीम – भारत
- पारी – 19
शुभमन गिल ने 18 जनवरी 2023 को न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ हुए वनडे में मात्र 19 पारियों में 1000 रन पूरे किये थे.
शुभमन गिल को अपना 1000 रन पूरे करने के लिए 3 साल 352 दिन लगे थे.
इस मैच में शुभमन गिल ने 208 रन बनाकर अपने कैरियर का पहला दोहरा शतक लगाया था.
3. इमाम उल हक –
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर के बल्लेबाज पाकिस्तान के ही खिलाड़ी इमाम उल हक है, इमाम ने मात्र 19 वनडे पारियों में बल्लेबाजी कर अपने 1000 रन पूरे किये हैं.
- बल्लेबाज – इमाम उल हक
- टीम – पाकिस्तान
- पारी – 19
इमाम उल हक ने 18 अक्टूबर 2017 को पाकिस्तान टीम से डेब्यू करते हुए मात्र 19 पारियां खेलते हुए 25 जनवरी 2019 को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में अपने 1000 रन पूरे किये थे.
इमाम को अपना 1000 रन पूरे करने के लिए अपने डेब्यू से केवल 1 साल 99 दिन लगे थे.
4. विव रिचर्ड्स –
इस लिस्ट में चौथे खिलाड़ी वेस्टइंडीज़ के पूर्व महान बल्लेबाज सर विव रिचर्ड्स है, रिचर्ड्स ने वनडे क्रिकेट में मात्र 21 पारियां खेल 1000 रन पूरे किये हैं.
- बल्लेबाज – विव रिचर्ड्स
- टीम – वेस्टइंडीज़
- पारी – 21
वेस्टइंडीज़ के इस महान बल्लेबाज ने 7 जून 1975 को वनडे में डेब्यू करते हुए 4 साल 229 दिन के भीतर 22 जनवरी 1980 को इंग्लैंड के खिलाफ केवल 21 पारिया खेलकर वनडे में अपने 1000 रन पूरे किये थे.
5. केविन पीटरसन –
इन लिस्ट में पांचवे स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन हैं, पीटरसन ने वनडे क्रिकेट में मात्र 21 पारियां खेलते हुए अपने 1000 रन पूरे किये हैं.
- बल्लेबाज – केविन पीटरसन
- टीम – इंग्लैंड
- पारी – 21
केविन पीटरसन इंग्लैंड के लिए 28 नवम्बर 2004 को डेब्यू करते हुए वनडे क्रिकेट में 1 साल 123 दिन के भीतर भारत के खिलाफ खेलते हुए 31 मार्च 2006 को अपने वनडे कैरियर की पहला 1000 रन पूरे किये थे.
6. जोनाथन ट्रोट –
इस लिस्ट में छठवें स्थान पर इंग्लैंड के ही पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रोट हैं, ट्रोट ने वनडे क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे करने के लिए 21 पारियां खेली थी.
- बल्लेबाज – जोनाथन ट्रोट
- टीम – इंग्लैंड
- पारी – 21
इंग्लैंड के इस दाये हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने 27 अगस्त 2009 को इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया और 1 साल 187 दिन के भीतर 2 मार्च 2011 को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मुकाबले में अपने कैरियर की पहली 1000 रन पूरी की.
7. क्विंटन डिकोक –
इस लिस्ट में सातवे खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डिकोक हैं, डिकोक ने वनडे क्रिकेट में मात्र 21 पारियों में अपने पहले 1000 रन पूरे किये हैं.
- बल्लेबाज – क्विंटन डिकोक
- टीम – दक्षिण अफ्रीका
- पारी – 21
दक्षिण अफ्रीका के इस बाये हाथ के बल्लेबाज ने 19 जनवरी 2013 को वनडे में डेब्यू किया और 19 अगस्त 2014 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए मैच में अपने कैरियर की 1000 रन पूरे किये, डिकोक को 1000 रन बनाने में 1 साल 212 दिन का समय लगा था.
8. बाबर आजम –
इस लिस्ट में आठवे खिलाड़ी पाकिस्तान के कप्तान और बल्लेबाज बाबर आजम हैं, बाबर ने वनडे क्रिकेट में मात्र 21 पारियां खेलते हुए 1000 रन पूरे किये हैं.
- बल्लेबाज – बाबर आजम
- टीम – पाकिस्तान
- पारी – 21
बाबर ने पाकिस्तान के लिए वनडे में 31 मई 2015 को डेब्यू किया और 19 जनवरी 2017 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गये वनडे मैच में अपने 1000 रन पूरे किये थे, बाबर को अपने पहले 1000 रन पूरे करने के लिए 1 साल 233 दिन का समय लगा था.
9. रैली वंडर दुसेन –
इस लिस्ट में नौवें नंबर के खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रैली वंडर दुसेन हैं, रैली ने वनडे क्रिकेट में अपने 1000 रन 21 पारियों में बनाये हैं.
- बल्लेबाज – रैली वंडर दुसेन
- टीम – दक्षिण अफ्रीका
- पारी – 21
रैली वंडर दुसेन ने साल 19 जनवरी 2019 को दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे के लिए वनडे में डेब्यू करते हुए 2 सितम्बर 2021 को अपने कैरियर का पहला 1000 रन श्रीलंका के खिलाफ हुए पूरे किये है.
रैली को अपने 1000 रन पूरे करने के लिए 2 साल 226 दिन का इंतजार करना पड़ा था.
10. गार्डन ग्रीनिज –
इस लिस्ट में दसवें खिलाड़ी वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज गार्डन ग्रीनिज हैं, गार्डन ग्रीनिज को वनडे में अपना पहला 1000 रन बनाने में 23 पारियां खेलनी पड़ी थी.
- बल्लेबाज – गार्डन ग्रीनिज
- टीम – वेस्टइंडीज़
- पारी – 23
वेस्टइंडीज़ के इस पूर्व बल्लेबाज ने 11 जून 1975 को वनडे में डेब्यू कर 19 मई 1980 को इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए अपने वनडे कैरियर में 1000 रन पूरे किये थे, गार्डन ग्रीनिज को इसके लिए अपने वनडे डेब्यू से 4 साल 52 दिन का इंतजार करना पड़ा था.
11. अजहर अली –
इस लिस्ट में ग्यारहवें खिलाड़ी पाकिस्तान के बल्लेबाज अजहर अली हैं, अजहर ने अपने वनडे कैरियर में 1000 रन पूरे करने के लिए 23 पारियां खेली थी.
- बल्लेबाज – अजहर अली
- टीम – पाकिस्तान
- पारी – 23
अजहर अली ने वनडे में पाकिस्तान के लिए 30 मई 2011 को डेब्यू करते हुए 19 जुलाई 2015 को श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए अपने 1000 रन पूरे किये थे, अजहर को वनडे क्रिकेट में अपने पहले 1000 रन पूरे करने में 4 साल 50 दिन लगे थे.
सारांश – ODI me sabse tej 1000 run(वनडे में सबसे तेज 1000 रन)
- फखर जमान – 18
- इमाम उल हक – 19
- विव रिचर्ड्स – 21
- केविन पीटरसन- 21
- जोनाथन ट्रोट – 21
- क्विंटन डिकोक – 21
- बाबर आजम – 21
- रैली वंडर दुसेन- 21
- गार्डन ग्रीनिज – 23
- अजहर अली – 23
सवाल-जवाब(FAQ) –
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमान ने बनाये हैं, फखर जमान ने वनडे में मात्र 18 पारियों में अपने वनडे कैरियर का पहला 1000 रन पूरे किये हैं. वनडे में दुसरे सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज पाकिस्तान के ही खिलाड़ी इमाम उल हक हैं, इमाम ने वनडे में 19 पारियों में अपने 1000 रन बनाये हैं.
विश्व क्रिकेट में दुनिया का सबसे तेज बल्लेबाज जिसने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाये हैं, पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमान हैं, फखर ने 18 पारियां खेलकर अपने 1000 रन पूरे किये हैं. वही सबसे तेज भारतीय बल्लेबाजों की बात करे तो श्रेयस अय्यर वनडे में सबसे तेज बल्लेबाज है. वनडे में सबसे तेज 1000 रन किसने बनाए?
दुनिया का सबसे तेज बल्लेबाज कौन है?
इसे भी पढ़े –
T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।