नमस्कार दोस्तों, क्रिकेट में हर बल्लेबाज की चाह होती है कि वह अधिक से अधिक रन बनाये इन्ही पहलू पर आज हम चर्चा करेंगे वनडे में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजो (odi me sabse tej 4000 run) के बारे में –
वनडे में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज (odi me sabse tej 4000 run)
बल्लेबाज | टीम | पारी |
हासिम अमला | दक्षिण अफ्रीका | 81 |
बाबर आजम | पाकिस्तान | 82 |
विव रिचर्ड्स | वेस्टइंडीज़ | 88 |
साईं होप | वेस्टइंडीज़ | 88 |
जो रूट | इंग्लैंड | 91 |
विराट कोहली | भारत | 93 |
डेविड वार्नर | आस्ट्रेलिया | 93 |
क्विंटन डिकोक | दक्षिण अफ्रीका | 94 |
शिखर धवन | भारत | 95 |
गार्डन ग्रीनिज | वेस्टइंडीज़ | 96 |
1. हासिम अमला –
वनडे में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हासिम अमला हैं, अमला ने 81 पारी में 4000 रन पूरे किये है.
- बल्लेबाज – हासिम अमला
- टीम – दक्षिण अफ्रीका
- पारी – 81
दक्षिण अफ्रीका के इस दाये हाथ के बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में 9 मार्च 2008 को डेब्यू किया करते हुए 84 मैच खेलकर मात्र 81 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 4000 रन बनांये है.
2. बाबर आजम –
वनडे में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दुसरे खिलाड़ी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं, बाबर ने वनडे क्रिकेट में 82 पारी खेलते हुए 4000 रन बनांये हैं.
- बल्लेबाज – बाबर आजम
- टीम – पाकिस्तान
- पारी – 82
पाकिस्तान के इस दाये हाथ के स्टायलिश बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में 31 मई 2015 को डेब्यू करते हुए 84 मैच के 82 पारियों में बल्लेबाजी कर 4000 रन बनाये हैं.
3. विव रिचर्ड्स –
अपने ज़माने के विस्फोटक बल्लेबाज वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी सर विव रिचर्ड्स ने वनडे में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे क्रम के खिलाड़ी हैं, रिचर्ड्स ने वनडे क्रिकेट में मात्र 88 पारियां खेलकर 4000 रन बनाये हैं.
- बल्लेबाज – विव रिचर्ड्स
- टीम – वेस्टइंडीज़
- पारी – 88
वेस्टइंडीज़ के महान बल्लेबाज सर विव रिचर्ड्स ने वनडे में 7 जून 1975 डेब्यू किया हैं और 14 अप्रैल 1985 तक 96 वनडे मैच खेलते हुए 88 पारियों में 4000 रन बनाये थे.
4. शाई होप –
वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज शाई होप ने वनडे में 88 पारियां खेलकर 4000 रन बनांये हैं, होप ने 8 जून 2022 को पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए वनडे में अपने 4000 रन पूरे किये हैं.
- बल्लेबाज – शाई होप
- टीम – वेस्टइंडीज़
- पारी – 88
वनडे क्रिकेट में 16 नवंबर 2016 को वेस्टइंडीज़ के लिए डेब्यू करने वाले इस बल्लेबाज ने 93 मैचो की 88 पारियों में बल्लेबाजी कर वनडे क्रिकेट इतिहास का चौथा सबसे तेज 4000 रन बनाये है.
5. जो रूट –
इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट वनडे में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पांचवे क्रम के खिलाड़ी हैं, जो रूट ने 91 पारी में 4000 रन बनाये हैं.
- बल्लेबाज – जो रूट
- टीम – इंग्लैंड
- पारी – 91
इंग्लैंड के इस क्लासिकल बल्लेबाज ने वनडे में 11 जनवरी 2013 को डेब्यू करते हुए 97 वनडे मैच खेलते हुए 91 पारियों में अपने वनडे कैरियर में 4000 रन पूरे किये थे.
जो रूट इंग्लैंड के लिए सबसे तेज 4000 वनडे रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं.
6. विराट कोहली –
भारत के स्टार बल्लेबाज और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली ने वनडे में मात्र 93 पारियां खेलकर वनडे में 4000 रन बनाये हैं.
- बल्लेबाज – विराट कोहली
- टीम – भारत
- पारी – 93
विराट ने भारत और इंग्लैंड के बीच 19 जनवरी 2013 को खेले गए वनडे मैच के दौरान अपने वनडे कैरियर की 96वा मैच खेलते हुए 4000 रन पूरे किये थे,
विराट ने वनडे में सबसे तेज 8000, 9000, 10000, 11000, और 12000 रन बनाये हैं.
7. डेविड वार्नर –
बल्लेबाजों के इस लिस्ट में सातवे नंबर के खिलाड़ी आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर हैं, वार्नर ने वनडे में 93 पारी खेलकर 4000 रन पूरे किये हैं.
- बल्लेबाज – डेविड वार्नर
- टीम – आस्ट्रेलिया
- पारी – 93
डेविड वार्नर ने आस्ट्रेलिया के लिए 18 जनवरी 2009 को वनडे डेब्यू करते हुए 95 मैच के 93 पारियों में बल्लेबाजी कर अपने वनडे कैरियर में 4000 रन बनाये हैं.
वार्नर आस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
8. क्विंटन डिकोक –
इस लिस्ट में आठवे खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डिकोक हैं, डिकोक ने वनडे में मात्र 94 पारियां खेलते हुए 4000 रन बनाए हैं.
- बल्लेबाज – क्विंटन डिकोक
- टीम – दक्षिण अफ्रीका
- पारी – 94
दक्षिण अफ्रीका के लिए 19 जनवरी 2013 को वनडे डेब्यू करने वाले इस बाये हाथ के बल्लेबाज ने 8 अगस्त 2018 को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे मैच के दौरान अपने वनडे कैरियर के 4000 रन पूरे किये थे.
डिकोक दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे तेज 4000 वनडे रन बनाने वाले दुसरे बल्लेबाज हैं.
9. शिखर धवन –
इस लिस्ट में नव्वे खिलाड़ी भारत के शिखर धवन हैं, धवन ने केवल 95 वनडे पारियां खेल अपने वनडे कैरियर में 4000 रन पूरे किये हैं.
- बल्लेबाज – शिखर धवन
- टीम – भारत
- पारी – 95
20 अक्टूबर 2010 को भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाले धवन ने 17 दिसम्बर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान वनडे में अपने 4000 रन बनाये थे.
शिखर धवन विराट के बाद सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले दुसरे भारतीय बल्लेबाज हैं.
10. गार्डन ग्रीनिज –
इस लिस्ट में दशवे और आखिरी खिलाड़ी वेस्टइंडीज़ के पूर्व बल्लेबाज गार्डन ग्रीनिज हैं, ग्रीनिज ने वनडे में केवल 96 पारियां खेल 4000 रन बनाये हैं.
- बल्लेबाज – गार्डन ग्रीनिज
- टीम – वेस्टइंडीज़
- पारी – 96
वेस्टइंडीज़ के इस पूर्व बल्लेबाज ने 21 मई 1988 को इंग्लैंड के खिलाफ अपने वनडे कैरियर का 97वा मैच खेलते हुए अपने 4000 रन पूरे किये थे.
सारांश – वनडे में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज (odi me sabse tej 4000 run)
- हासिम अमला – 81
- बाबर आजम – 82
- विव रिचर्ड्स – 88
- साईं होप – 88
- जो रूट – 91
- विराट कोहली – 93
- डेविड वार्नर – 93
- क्विंटन डिकोक- 94
- शिखर धवन – 95
- गार्डन ग्रीनिज – 96
सवाल-जवाब (FAQ) –
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हासिम अमला ने बनाये हैं, अमला ने वनडे में केवल 81 पारियां खेलते हुए 4000 रन बनाये हैं. वनडे में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हासिम अमला ही हैं, वही दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे तेज 1000 रन क्विंटन डीको ने बनाये है.
पाकिस्तान के कप्तान और बल्लेबाज बाबर आजम वनडे के एक क्लासिकल बल्लेबाज हैं, बाबर ने वनडे में अबतक 92 मैच खेले हैं, और 90 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 59.79 की शानदार औसत से 4664 रन बनाये हैं, बाबर ने वनडे में अबतक 17 शतक बनाये हैं. वनडे में सबसे तेज 4000 रन कौन है?
बाबर आजम के वनडे में कितने रन है?
इसे भी पढ़े –
T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।