वनडे में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज | fastest 50 in odi by Indian in hindi

नमस्कार दोस्तों, अभी के समय मे वनडे फार्मेट मे रन बनाने की गति पूरी तरह से बदल चुकी है, अब बल्लेबाज वनडे को भी T20 मैच की तरह खेलते है, तो चलिए बात करते है, वनडे मैचों में सबसे तेजी से अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों(fastest 50 in odi by Indian in hindi) के बारे मे – 

वनडे मैचों में सबसे तेजी से अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज | fastest 50 in odi by Indian in hindi

वनडे मैचों में सबसे तेजी से अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज | odi me sabse tej 50

1) अजीत आगरकर – 

पहले स्थान पर भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज अजित आगरकर है, आगरकर ने 14 दिसंबर 2000 के वनडे मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ राजकोट के मैदान में सिर्फ 21 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पुरे कर लिए थे.

  • गेंद – 21

अजीत आगरकर के इस रिकॉर्ड को आज तक कोई भारतीय बल्लेबाज़ नहीं तोड़ पाया है. इस मैच में अजीत आगरकर ने 4 छक्के और 7 चौके लगाकर 67 रन बनाये थे.

2) कपिल देव –

दूसरे स्थान पर कपिल देव है, कपिल देव भारत के महान बल्लेबाज़ और कप्तान थे. 

गेंद – 22

कपिल देव ने 29 मार्च 1983 को वेस्टइंडीज के खिलाफ बरबाईस अल्बीयान के मैदान में सिर्फ 22 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिये थे, इस मैच में कपिल देव ने 3 छक्के और 7 चौके लगाकर 72 रन बनाये थे.

3) वीरेन्द्र सहवाग –

तीसरे स्थान पर वीरेन्द्र सहवाग हैं, सहवाग भारत के महान बल्लेबाज़ थे, वीरेन्द्र सहवाग ने 24 अक्टूबर 2001 को केन्या के खिलाफ पार्ल, साउथ अफ्रीका के मैदान में सिर्फ 22 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिये थे.

  • गेंद – 22

इस मैच में वीरेन्द्र सहवाग ने 3 छक्के और 7 चौके लगाकर 55 रन बनाये थे. 

वनडे मैचों में सबसे तेजी से अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज | odi me sabse tej 50

4) राहुल द्रविड़ –

चौथे स्थान पर राहुल द्रविड़ हैं, राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज़ थे. 

  • गेंद – 22

राहुल द्रविड़ ने 15 नवंबर 2003 को न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद के मैदान में सिर्फ 22 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिये थे, इस मैच में राहुल द्रविड़ ने 3 छक्के और 5 चौके लगाकर 50 रन बनाये थे.

5) युवराज सिंह –

पांचवे स्थान पर युवराज सिंह हैं, युवराज सिंह भारतीय टीम के तूफानी बेहतरीन बल्लेबाज़ थे.

युवराज सिंह ने 27 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ ढाका के मैदान में सिर्फ 22 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिये थे, इस मैच में युवराज सिंह ने 3 छक्के और 8 चौके लगाकर 69 रन बनाये थे. 

  • गेंद – 22

दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।

इसे भी पढ़े –

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

T20 में सबसे तेजी से शतक लगाने वाले बल्लेबाज