नमस्कार दोस्तों, क्रिकेट एक ऐसा गेम हैं जहाँ सभी टीम कभी जीतती हैं तो कभी हारती हैं, इस हार और जीत के बीच कुछ ऐसे भी जीत होते है जो एक रिकार्ड बन जाता हैं, आज इस आर्टिकल में ऐसे ही एक जीत के बारे में चर्चा करेंगे और जानेंगे कि वनडे में सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली टॉप 10 टीम(ODI mein sabse badi jeet) कौन सी है –
वनडे में सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली टॉप 10 टीम (ODI mein sabse badi jeet)
टीम | जीत | विरुद्ध | साल |
भारत | 317 रन | श्रीलंका | 2023 |
न्यूजीलैंड | 290 रन | आयरलैंड | 2008 |
आस्ट्रेलिया | 275 रन | अफगानिस्तान | 2015 |
दक्षिण अफ्रीका | 272 रन | ज़िमबाब्वे | 2010 |
दक्षिण अफ्रीका | 258 रन | श्रीलंका | 2012 |
भारत | 257 रन | बरमुडा | 2007 |
दक्षिण अफ्रीका | 257 रन | वेस्टइंडीज़ | 2015 |
आस्ट्रेलिया | 256 रन | नामीबिया | 2003 |
भारत | 256 रन | होन्ग-कोंग | 2008 |
पाकिस्तान | 255 रन | आयरलैंड | 2016 |
1. भारत –
वनडे में सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली टीम भारत हैं, वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 317 रनों से की हैं.
- टीम – भारत
- जीत – 317 रन
15 जनवरी 2023 को केरल के तिरुवनंतपुरम क्रिकेट मैदान में भारत और श्रीलंका के बीच सीरिज के तीसरे और अंतिम मैच में भारत ने यह बड़ी जीत हासिल की हैं.
भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 110 गेंदों में नाबाद 166 रन और शुभमन गिल के 97 गेंदों में 110 रन की पारी की मदद से श्रीलंका के सामने बड़ा स्कोर बनाते हुए 5 विकेट खोकर 390 रन बनाये थे.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम मात्र 22 ओवर की बल्लेबाजी करके 73 रन ही बना सकी थी.
इस तरह से भारत ने यह मैच 317 रन के भारी अंतर से जीत अर्जित करते हुए वनडे क्रिकेट इतिहास की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत अर्जित की हैं.
2. न्यूजीलैंड –
वनडे में सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली दूसरी टीम न्यूजीलैंड हैं, न्यूजीलैंड ने वनडे क्रिकेट की दूसरी सबसे बड़ी जीत 290 रन से आयरलैंड के खिलाफ साल 2008 में अर्जित की थी.
- टीम – न्यूजीलैंड
- जीत – 290 रन
1 जुलाई 2008 को न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच खेले गए वनडे मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर बल्लेबाजो जेम्स मार्शल 161 रन और ब्रैंडन मैकुलम के 166 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने 402 रन का बड़ा स्कोर बनाया था.
आयरलैंड ने 403 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 28.4 ओवर की बल्लेबाजी कर केवल 112 रन बनाकर आलआउट हो गई थी.
इस तरह से न्यूजीलैंड ने आयरलैंड के खिलाफ 290 रन की बड़ी जीत हासिल की थी.
3. आस्ट्रेलिया –
वनडे क्रिकेट इतिहास की रनों के लिहाज़ से तीसरी सबसे बड़ी जीत आस्ट्रेलिया टीम ने की हैं, आस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के विरुद्ध साल 2015 में 275 रन की बड़ी जीत हासिल की थी.
- टीम – आस्ट्रेलिया
- जीत – 275 रन
पर्थ क्रिकेट मैदान में आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के मध्य 4 मार्च 2015 को खेले गए इस वनडे मुकाबले में आस्ट्रेलिया कि टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 417 रन बनाये थे.
आस्ट्रेलिया की इस पारी में डेविड वार्नर ने सबसे अधिक 133 गेंदों में 178 रन बनाये थे.
जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 37.3 ओवर बल्लेबाजी कर 142 रन ही बना सकी थी.
4. दक्षिण अफ्रीका –
वनडे क्रिकेट में चौथी सबसे बड़ी जीत दक्षिण अफ्रीका टीम की 272 रन से हैं जिसे उसने ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध साल 2010 में जीता था.
- टीम – दक्षिण अफ्रीका
- जीत – 272 रन
ज़िम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के मध्य 22 अक्टूबर 2010 को वनडे सीरिज के तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 399 रन बनाते हुए ज़िम्बाब्वे को 400 रन का लक्ष्य दिया था.
दक्षिण अफ्रीका की इस पारी में जे पी ड्यूमिनी ने 129 रन और डीलिवियर्स ने 109 रन की शतकीय पारी खेली थी.
जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 29 ओवरों में केवल 127 रन बनाकर आलआउट हो गई थी, इसतरह से दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच को 272 रन से जीत लिया था.
5. दक्षिण अफ्रीका –
वनडे क्रिकेट इतिहास की पांचवी सबसे बड़ी जीत दक्षिण अफ्रीका टीम की हैं, दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2012 में 258 रन की बड़ी जीत हासिल की हैं.
- टीम – दक्षिण अफ्रीका
- जीत – 258 रन
दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पर्ल क्रिकेट मैदान में 11 जनवरी 2012 को खेले गए इस वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हासिम अमला के 112 रन की शतकीय पारी की बदौलत 8 विकेट खोकर 301 रन बनाये थे.
302 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने जवाब में 20.1 ओवर में 43 रन बनाकर आलआउट हो गई थी, श्रीलंका के द्वारा बनाया गया यह 43 रन का स्कोर वनडे क्रिकेट इतिहास में अबतक का सबसे कम स्कोर साबित हुआ हैं .
6. भारत –
वनडे क्रिकेट की छठी सबसे बड़ी जीत अर्जित भारत ने की हैं, भारत ने बरमुडा के खिलाफ साल 2007 में 257 रन से जीत हासिल की थी.
- टीम – भारत
- जीत – 257 रन
वनडे वर्ल्डकप के दौरान 29 मार्च 2007 को पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने बरमुडा की टीम को 257 रन से हराते हुए वनडे क्रिकेट इतिहास की छठी सबसे बड़ी जीत अर्जित की हैं.
इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सहवाग के 87 गेंदों में 114 रन की तेज पारी की बदौलत 5 विकेट खोकर 413 रन बनाये थे.
414 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बरमुडा की टीम 43.1 ओवर में 156 रन बनाकर आलआउट हो गई थी.
7. दक्षिण अफ्रीका –
इस लिस्ट में सातवी टीम दक्षिण अफ्रीका हैं, दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ साल 2015 में 257 रन से जीत हासिल की थी.
- टीम – दक्षिण अफ्रीका
- जीत – 257 रन
आस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ के बीच 27 फ़रवरी 2015 खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डीलिवियर्स के 66 गेंदों में नाबाद 162 रन की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 408 रन बनाये थे.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम ने 33.1 ओवर में 151 रन बनाकर आलआउट हो गई थी, इस तरह से दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 257 रन की बड़ी जीत हासिल की थी.
8. आस्ट्रेलिया –
इस लिस्ट में वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली आठवी टीम आस्ट्रेलिया हैं, आस्ट्रेलिया की टीम ने साल 2003 में नामीबिया के खिलाफ 256 रन की बड़ी जीत हासिल की थी.
- टीम – आस्ट्रेलिया
- जीत – 256 रन
27 फ़रवरी 2003 में आस्ट्रेलिया और नामीबिया के बीच खेले गए इस मैच में आस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान में 301 रन बनाये थे, जिसके जवाब में नामीबिया की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 ओवरो में 45 रन बनाकर आलआउट हो गई थी.
इस तरह से आस्ट्रेलिया ने वनडे क्रिकेट में अपना रनों के लिहाज़ से सबसे बड़ी जीत हासिल करते हुए नामीबिया कि टीम को 256 रन के भारी अंतर से हराते हुए वनडे क्रिकेट इतिहास कि आठवी सबसे बड़ी जीत हासिल की थी.
9. भारत –
वनडे क्रिकेट की नव्वी सबसे बड़ी जीत 256 रन की हैं, जिसे भारतीय टीम ने होन्गकोंग के खिलाफ साल 2008 में हासिल किया था.
- टीम – भारत
- जीत – 256 रन
25 जून 2008 को एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के कराची शहर में भारत और होन्ग-कोंग के बीच खेले गए इस मैच में भारत ने होन्ग-कोंग की टीम को 256 रन से हराते हुए वनडे क्रिकेट इतिहास का नव्वा सबसे बड़ी जीत हासिल कि थी.
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए MS धोनी के 109 रन और सुरेश रैना के 101 रन की शतकीय पारी की बदौलत 4 विकेट खोकर 374 रन बनाये थे.
375 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी होन्ग-कोंग की पूरी टीम 36.5 ओवर में 118 रन बनाकर आलआउट हो गई थी.
10. पाकिस्तान –
वनडे क्रिकेट में दशवी सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली टीम पाकिस्तान हैं, पाकिस्तान ने साल 2016 में आयरलैंड के विरुद्ध 255 रनों से जीत हासिल कि थी.
- टीम – पाकिस्तान
- जीत – 255 रन
18 अगस्त 2016 को डबलिन क्रिकेट मैदान में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने आयरलैंड को 255 रन से हराते हुए वनडे क्रिकेट इतिहास का दशवी सबसे बड़ी जीत हासिल की थी.
इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शरजिल खान की 152 रन की शतकीय पारी के बदौलत 6 विकेट खोकर 337 रन बनाये थे, जिसके जवाब में आयरलैंड की पूरी टीम 23.4 ओवर में 82 रन बनाते हुए आलआउट हो गई थी.
सारांश – वनडे में सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली टॉप 10 टीम (ODI mein sabse badi jeet)
- भारत – 317 रन
- न्यूजीलैंड – 290 रन
- आस्ट्रेलिया – 275 रन
- दक्षिण अफ्रीका- 272 रन
- दक्षिण अफ्रीका- 258 रन
- भारत – 257 रन
- दक्षिण अफ्रीका- 257 रन
- आस्ट्रेलिया – 256 रन
- भारत – 256 रन
- पाकिस्तान – 255 रन
सवाल-जवाब (FAQ) –
वनडे क्रिकेट में भारत कि सबसे बड़ी जीत 317 रनों की हैं जिसे उसने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हासिल की हैं, 15 जनवरी 2023 को भारत और श्रीलंका के बीच केरल के तिरुवनंतपुरम क्रिकेट मैदान में खेले गए इस वनडे सीरिज के तीसरे मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोहली और गिल कि शतकीय पारी की बदौलत 390 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में श्रीलंका कि पूरी टीम 73 रन ही बना सकी और इसप्रकार भारत ने यह मैच 317 रन से जीता था.
वनडे क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी जीत न्यूजीलैंड टीम का हैं, न्यूजीलैंड ने साल 2008 में आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए 290 रन की बड़ी जीत हासिल की थी, इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 402 रन का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की पूरी टीम 112 रन ही बना सकी, इसतरह से न्यूजीलैंड ने इस मैच 290 रन की बड़ी जीत हासिल की थी. वनडे में भारत की सबसे बड़ी जीत कितने रन की हैं ?
वनडे क्रिकेट में दूसरी सबसे सबसे बड़ी जीत किस टीम का हैं ?
इसे भी पढ़े –
T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।