नमस्कार दोस्तों, अभी टोक्यों ओलंपिक चल रहा हैं, भारतीय टीम भी इस बार पूरी तैयारी के इस गेम में भाग लिया हैं, तो चलिए जानते हैं भारतीय टीम ने टोक्यों ओलंपिक में अभी तक कुल कितने पदक जीते हैं –
टोक्यो ओलंपिक में भारत ने कितने पदक जीते हैं | टोक्यो ओलंपिक में भारत ने कितने मेडल जीते हैं
भारतीय खिलाड़ियों ने टोक्यों ओलंपिक में अभी तक कुल 7 मेडल जीत लिए हैं, जिसमें 1 गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर मेडल और 4 कास्य पदक हैं.
- कुल मेडल – 7
गोल्ड मेडल –
- नीरज चोपड़ा
सिल्वर मेडल –
- मीराबाई चानू
- रवि दहिया
कास्य पदक –
- पीवी सिंधु
- लवलीना बोरगोहेन
- भारतीय पुरुष होकी टीम
- बजरंग पुनिया
1. नीरज चोपड़ा –
नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में भाला फेक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया हैं, नीरज चोपड़ा दुसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने एकल गोल्ड मेडल जीता हैं.
- खेल – भाला फेक
इससे पहले साल 2008 में बीजिंग ओलंपिक में अभिनव बिंद्रा ने शूटिंग में एकल गोल्ड मेडल जीता था.
2. मीराबाई चानू –
- खेल – वेट लिफ्टिंग (भारोत्तोलन)
- वर्ग – 49 किलोग्राम वर्ग
टोक्यो ओलंपिक में भारत की ओर से पहला पदक वेट लिफ्टर मीराबाई चानू ने जीता हैं, मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम वर्ग में वेट लिफ्टिंग (भारोत्तोलन) में सिल्वर पदक जीती हैं.
3. रवि दहिया –
- खेल – कुश्ती
कुश्ती में रवि दहिया ने सिल्वर मेडल जीता हैं, रवि दहिया ने 57 किलोग्राम वर्ग के मुकाबले में सिल्वर पदक अपने नाम किया हैं.
4. पीवी सिंधु –
- खेल – बैडमिन्टन
पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक 2021 में कास्य पदक जीतकर इतिहास रच दिता हैं, पीवी सिंधु ने लगातार 2 ओलंपिक में 2 मेडल जीत चुके हैं.
- बीजिंग ओलंपिक 2016 – सिल्वर
- टोक्यो ओलंपिक 2021 – कास्य
पीवी सिंधु ने साल 2016 में रियों ओलंपिक में भी बैडमिन्टन में सिल्वर मेडल जीती थी, इस तरह से पीवी सिंधु ने लगातार 2 ओलंपिक में 2 मेडल जीतकर इतिहास रच दिया हैं.
5. लवलीना बोरगोहेन
- खेल – बॉक्सिंग
भारत का तीसरा मेडल जितने वाली खिलाड़ी बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन हैं, लवलीना ने 69 किलोग्राम वर्ग के बॉक्सिंग खेल में कास्य पदक जीता हैं.
6. भारतीय पुरुष होकी टीम –
भारतीय पुरुष होकी टीम ने बहुत दशक बाद ओलंपिक में मेडल जीता हैं, भारतीय पुरुष होकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में कास्य पदक अपने नाम किया हैं.
7. बजरंग पुनिया
- खेल – कुश्ती
भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने कुश्ती में 65 किलोग्राम भारवर्ग में कास्य पदक अपने नाम किया हैं.
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और ऐसे ही खेल से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।
इसे भी पढ़े –
दुनिया के सबसे अमिर क्रिकेटर 2021