नमस्कार दोस्तों आजकल सभी टीमें तेज गति से रन बनाए की सोच रखती हैं, इसी कड़ी में हम आज इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम के बारे में –
वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम (one day me sabse jyada run banane wali team)
टीम | स्कोर | विरुद्ध | साल |
इंग्लैंड | 498 | नीदरलैंड | 2022 |
इंग्लैंड | 481 | आस्ट्रेलिया | 2018 |
इंग्लैंड | 444 | पाकिस्तान | 2016 |
श्रीलंका | 443 | नीदरलैंड | 2006 |
दक्षिण अफ्रीका | 439 | वेस्टइंडीज़ | 2015 |
दक्षिण अफ्रीका | 438 | आस्ट्रेलिया | 2006 |
दक्षिण अफ्रीका | 438 | भारत | 2015 |
आस्ट्रेलिया | 434 | दक्षिण अफ्रीका | 2006 |
दक्षिण अफ्रीका | 429 | श्रीलंका | 2023 |
दक्षिण अफ्रीका | 418 | जिम्बाब्वे | 2006 |
भारत | 418 | वेस्टइंडीज़ | 2011 |
1.इंग्लैंड –
इस लिस्ट में पहले स्थान पर इंग्लैंड की टीम आती हैं.
- रन – 498
- टीम – इंग्लैंड
- विरुद्ध – नीदरलैंड
इंग्लैंड ने 17 जून 2022 को नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में किसी पारी में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था.
इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 4 विकेट खोकर 498 रन का स्कोर खड़ा था.
यह स्कोर वनडे मैच में बनाया गया अबतक का सबसे बड़ा स्कोर हैं.
इस मैच में इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों ने शतक बनाया था, जिनमे से जोश बटलर ने विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 70 गेंदों पर 162 रन की नाबाद पारी खेली थी.
नीदरलैंड की टीम ने इंग्लैंड के 498 रनों के जवाब में 266 रनों पर आलआउट हो गई थी.
2. इंग्लैंड –
इस लिस्ट में दुसरे स्थान पर इंग्लैंड की ही टीम आती हैं.
- रन – 481
- टीम – इंग्लैंड
- विरुद्ध – आस्ट्रेलिया
इंग्लैंड की टीम ने 19 जून 2018 आस्ट्रेलिया के खिलाफ नाटिंघम के मैदान में खेले गए इस वनडे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 481 रन का स्कोर खड़ा किया था.
इस मैच में इंगलैंड के दो बल्लेबाजों ने शतक बनाया था, जिसमे से एक शतक एलेक्स हेल्स ने 92 गेंदों पर 147 रन, और जॉनी ब्रेयस्टो 92 गेंदों पर 139 रन की पारी खेली थी.
आस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड के द्वारा दिए गए टारगेट के जवाब में 239 रन बनाकर आलआउट हो गई थी.
3. इंग्लैंड –
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भी इंग्लैंड की ही टीम हैं.
- रन – 444
- टीम – इंग्लैंड
- विरुद्ध – पाकिस्तान
इंग्लैंड ने 30 अगस्त 2016 की तारीख को पाकिस्तान के खिलाफ नाटिंघम के मैदान में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 444 रन बनाये थे.
इस मैच में इंग्लैंड की ओर से एलेक्स हेल्स ने 122 गेंदों पर 171 रन की पारी खेली थी.
जवाब में पाकिस्तान की टीम 275 रनों पर आलआउट हो गई थी.
4. श्रीलंका –
इस लिस्ट में चौथे स्थान पर श्रीलंका की टीम हैं.
- रन – 443
- टीम – श्रीलंका
- विरुद्ध – नीदरलैंड
श्रीलंका की टीम ने 4 जुलाई 2006 को नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 443 रन बनाये थे.
इस मैच में श्रीलंका की ओर से सनत जयसूर्या ने 104 गेंदों पर 157 रन और तिलकरत्ने दिलशान ने 78 गेंदों पर 117 रन बनाये थे.
जवाब में नीदरलैंड की टीम 248 रन बनाकर आलआउट हो गई थी.
5. दक्षिण अफ्रीका –
इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम हैं.
- रन – 439
- टीम – दक्षिण अफ्रीका
- विरुद्ध – वेस्टइंडीज़
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेलते हुए वनडे क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए 18 जनवरी 2015 को खेले गए इस मुकाबले में 2 विकेट खोकर 439 रन बनाये थे.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से इस मैच में तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाये थे.
हासिम अमला ने 142 गेंदों पर 153 रन, रैली रूसों 115 गेंदों पर 128 रन और AB दिलिवियर्स 44 गेंदों पर 149 रन की विस्फोटक पारी खेली थी.
जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम ने 291 रन ही बना पाई थी.
6.दक्षिण अफ्रीका –
इस लिस्ट में 6वे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम हैं.
- रन – 438
- टीम – दक्षिण अफ्रीका
- विरुद्ध – आस्ट्रेलिया
आस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 मार्च 2006 को खेले गए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 438 रन बनाये थे.
आस्ट्रेलिया के जोहान्सबर्ग मैदान में खेले गए इस मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 434 रन बनाये थे, जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट खोकर 438 रन बनाते हुए मैच जीता था.
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की ओर से हर्शल गिब्स ने 111 गेंदों पर 175 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी.
7. दक्षिण अफ्रीका –
- रन – 438
- टीम – दक्षिण अफ्रीका
- विरुद्ध – भारत
दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 25 अक्टूबर 2015 को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 438 रन बनाये थे.
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की ओर से तीन बल्लेबाजों ने शतक बनाया था, जिनमे से सबसे अधिक रन फाफ डू फ्लेसिस ने 115 गेंदों पे 135 रन बनाये थे.
जवाब में भारतीय टीम 224 रन बनाकर आलआउट हो गई थी.
8. आस्ट्रेलिया –
- रन – 434
- टीम – आस्ट्रेलिया
- विरुद्ध – दक्षिण अफ्रीका
आस्ट्रेलिया की टीम ने 12 मार्च 2006 को दक्षिण अफीका टीम के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले म पहले बल्लेबाजी करते हुए 434 रन बनाये थे.
आस्ट्रेलिया की ओर से रिकी पोंटिंग ने शानदार अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए 105 गेंदों पर 164 रन की पारी खेली थी, हालाँकि की आस्ट्रेलिया की टीम यह मैच हार गई थी क्योकि दक्षिण अफ्रीका की टीम ने यह लक्ष्य हासिल कर ली थी.
9. दक्षिण अफ्रीका –
इस सूची में नौवें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम हैं.
- रन – 428
- टीम – दक्षिण अफ्रीका
- विरुद्ध – श्रीलंका
- साल – 2023
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 7 अक्टूबर 2023 को खेले गए इस मैच में 428 रन बनाये थे.
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्क्रम ने 54 गेंदों पर 106 रनों शानदार पारी खेली थी.
10. दक्षिण अफ्रीका –
इस लिस्ट में 10वे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम हैं.
- रन – 418
- टीम – दक्षिण अफ्रीका
- विरुद्ध – जिम्बाब्वे
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 20 सितम्बर 2006 को खेले गए इस मुकाबले में 418 रन बनाये थे.
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर ने 68 गेंदों पर 147 रन की नाबाद पारी खेली थी.
जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 4 विकेट खोकर 247 रन ही बना सकी थी.
10. भारत –
इस लिस्ट में ग्यारहवें स्थान पर भारतीय टीम आती हैं.
- रन – 418
- टीम – भारत
- विरुद्ध – वेस्टइंडीज़
भारत ने वनडे फार्मेट में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए 8 दिसम्बर 2011 को इंदौर के मैदान में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 418 रन बनाये थे.
इस मैच में भारत की तरफ से वीरेन्द्र सहवाग ने दोहरा शतक लगते हुए 149 गेंदों पर 219 रनों की पारी खेली थी.
जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम ने 265 रन बना कर आलआउट हो गई थी.
सारांश – वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम | one day me sabse jyada run banane wali team
- इंग्लैंड – 498
- इंग्लैंड – 481
- इंग्लैंड – 444
- श्रीलंका – 443
- दक्षिण अफ्रीका – 439
- दक्षिण अफ्रीका – 438
- दक्षिण अफ्रीका – 438
- आस्ट्रेलिया – 434
- दक्षिण अफ्रीका – 428
- दक्षिण अफ्रीका – 418
- भारत – 418
सवाल-जवाब –
वनडे में भारत का सबसे बड़ा स्कोर 418 रन हैं जो उसने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 5 विकेट खोकर बनाया था, 8 दिसम्बर 2011 को इंदौर के मैदान में खेला गया यह मैच में भारत ने वीरेन्द्र सहवाग की 219 रनों की मदद से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 418 रन बनाये था, जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम 265 रन बना कर आलआउट हो गई थी, भारतीय टीम ने यह मैच 143 रन से जीता था.
वनडे में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम इंग्लैंड हैं. इंग्लैंड की टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ 17 जून 2022 को खेले गए इस मुकाबले में 4 विकेट के नुकसान पर 498 रन का स्कोर बनाया था, जवाब में नीदरलैंड की टीम 266 रन बनाकर आलआउट हो गई थी. इंग्लैंड ने यह मैच 232 रन से जीता था. वनडे में भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर कितना हैं?
वनडे में हाईएस्ट स्कोर किस टीम का हैं?
इसे भी पढ़े –
वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
तो दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर हमें सब्सक्राइब जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।