नमस्कार दोस्तों, वनडे में दोहरा शतक लगाने का सपना हर किसी बल्लेबाज का होता हैं, वहीँ अगर वो दोहरा शतक तेजी से बनाया जाए तो और बहुत बड़ी बात होती हैं, तो चलिए जानते हैं कि वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक किसका है –
वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक किसका है –
बल्लेबाज | टीम | गेंद | साल |
ईशान किशन | भारत | 126 | 2022 |
क्रिस गेल | वेस्टइंडीज | 138 | 2015 |
विरेंद्र सहवाग | भारत | 140 | 2011 |
शुभमन गिल | भारत | 145 | 2023 |
सचिन तेंदुलकर | भारत | 147 | 2010 |
फखर जमान | पाकिस्तान | 148 | 2018 |
रोहित शर्मा | भारत | 151 | 2014 |
रोहित शर्मा | भारत | 151 | 2017 |
मार्टिन गुप्टिल | न्यूजीलैंड | 153 | 2015 |
रोहित शर्मा | भारत | 156 | 2013 |
1. ईशान किशन –
- गेंद – 126
- विरोधी – बांग्लादेश
- साल – 2022
वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक भारत के तूफानी बल्लेबाज ईशान किशन ने लगाया हैं.
ईशान किशन ने साल 2022 में बांग्लादेश टीम के खिलाफ सिर्फ 126 गेंदों में ही दोहरा शतक लगा दिया था.
यह मैच 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश में जहूर अहमद स्टेडियम, चटग्राम में हुवा था.
इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी किया, जिसमें ईशान किशन ओपनिंग की और शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 126 गेंदों में दोहरा शतक जड़ दिया था.
इस मैच में ईशान किशन ने सिर्फ 131 गेंदों में 24 चौके और 10 छक्के लगाकर 210 रन बना दिए थे, इस मैच में भारतीय टीम ने 8 विकेट पर 409 रन बना दिए थे.
2. क्रिस गेल –
- गेंद – 138
- विरोधी – जिम्बाब्वे
- साल – 2015
दुसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के सबसे घातक बल्लेबाज क्रिस गेल हैं, क्रिस गेल ने साल 2015 में सिर्फ 138 गेंदों में ही अपना दोहरा शतक पूरा किया था.
यह मैच वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे टीम के बीच 24 फरवरी 2015 में कैनबरा में हुवा था, जिसमें वेस्टइंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी की.
इस मैच क्रिस गेल ने ओपनिंग करते हुए सिर्फ 138 गेंदों में ही दोहरा शतक लगा दिया, इस मैच में गेल ने 147 गेंदों में 10 चौके और 16 छक्के लगाकर 215 रन बना दिए थे.
3. विरेंद्र सहवाग –
- गेंद – 140
- विरोधी – वेस्टइंडीज
- साल – 2011
तीसरे स्थान पर मुल्तान के सुल्तान कहें जाने वाले तूफानी भारतीय बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग हैं.
विरेंद्र सहवाग ने साल 2011 में वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ सिर्फ 140 गेंदों में ही अपना दोहरा शतक पूरा किया था.
यह मैच 8 दिसंबर 2011 को भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुवा था, जिसमें भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और सहवाग ने ओपनिंग की.
सहवाग ने ओपनिंग करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की और सिर्फ 140 गेंदों में दोहरा शतक लगाया सहवाग ने इस मैच में 149 गेंदों में 25 चौके और 7 छक्के लगाकर 219 रन बनाए थे.
इस मैच में भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 418 रन बनाए थे, जों वनडे में भारतीय टीम का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर हैं.
4. शुभमन गिल –
- गेंद – 145
- विरोधी – न्यूजीलैंड
- साल – 2023
चौथे स्थान पर बेहतरीन भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल हैं.
शुभमन गिल ने साल 2023 में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ सिर्फ 145 गेंदों में ही अपना दोहरा शतक पूरा किया था.
यह वनडे मैच 18 जनवरी 2023 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुवा था, जिसमें भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और शुभमन ने ओपनिंग की.
शुभमन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और सिर्फ 145 गेंदों में दोहरा शतक लगाया, शुभमन ने इस मैच में 149 गेंदों में 19 चौके और 9 छक्के लगाकर 208 रन बनाए थे.
इस मैच में भारतीय टीम ने 8 विकेट पर 349 रनों का विशाल स्कोर बनाया था.
5. सचिन तेंदुलकर –
- गेंद – 147
- विरोधी – साउथ अफ्रीका
- साल – 2010
5वे स्थान पर विश्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, सचिन तेंदुलकर ने साल 2010 में साउथ अफ़्रीकी टीम के खिलाफ सिर्फ 147 गेंदों में दोहरा शतक लगा दिया था.
यह मैच 24 फरवरी 2010 को भारत और साउथ अफ्रीका टीम के बीच खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी.
सचिन तेंदुलकर ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर आए और शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 147 गेंदों में ही 25 चौके और 3 छक्के लगाकर 200 रन बना दिए थे.
इस मैच में भारतीय टीम ने सचिन के दोहरे शतक की बदौलत 3 विकेट पर 401 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
6. फखर जमान –
- गेंद – 148
- विरोधी – जिम्बाब्वे
- साल – 2018
इस सूची में छठवें स्थान पर पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमान हैं, फखर जमान ने साल 2018 में जिम्बाब्वे टीम के खिलाफ सिर्फ 148 गेंदों में ही दोहरा शतक पूरा किया था.
यह मैच 20 जुलाई 2018 को बुलावायो जिम्बाब्वे में खेला गया, जिसमें पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी की और फखर जमान ने ओपनिंग बल्लेबाज का तौर पर 148 गेंद में दोहरा शतक पूरा किया.
इस मैच में फखर जमान ने 156 गेंदों में 24 चौके और 5 छक्के लगाकर 210 रन बना दिए थे.
7. रोहित शर्मा –
- गेंद – 151
- विरोधी – श्रीलंका
- साल – 2014
सातवें पायदान पर बेहतरीन भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं, शर्मा जी ने साल 2014 में श्रीलंकन टीम के खिलाफ सिर्फ 151 गेंदों में ही अपना दोहरा शतक लगाया था.
यह मैच भारत और श्रीलंका टीम के बीच 13 नवंबर 2014 को ईडन गार्डन, कलकत्ता में खेला गया था.
इस मैच में रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 151 गेंदों में दोहरा शतक लगा दिया था.
इस मैच में रोहित शर्मा ने 173 गेंदो में ही 33 चौके और 9 छक्के लगाकर 264 रन बना दिए थे और यह स्कोर वनडे इतिहास में एक पारी में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर हैं.
8. रोहित शर्मा –
- गेंद – 151
- विरोधी – श्रीलंका
- साल – 2017
आठवें स्थान पर एक बार फिर से तूफानी बेहतरीन बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं, शर्मा जी ने साल 2017 में श्रींलंका टीम के ही खिलाफ सिर्फ 151 गेंदों में ही अपना दोहरा शतक पूरा किया था.
यह मैच भारत और श्रीलंका टीम के बीच 13 दिसंबर 2017 को मोहाली में खेला गया था.
इस मैच में रोहित शर्मा ने ओपनिंग करते हुए सिर्फ 151 गेंदों में दोहरा शतक जड़ दिया था.
इस मैच में रोहित शर्मा ने 153 गेंदो में ही 13 चौके और 12 छक्के लगाकर 208 रन बना दिए थे.
9. मार्टिन गुप्टिल –
- गेंद – 153
- विरोधी – वेस्टइंडीज
- साल – 2015
नौवें स्थान पर न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल हैं, गुप्टिल ने साल 2015 में वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ सिर्फ 153 गेंदों में ही अपना दोहरा शतक जड़ दिया था.
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच यह वनडे मैच 21 मार्च 2015 को वेलिंगटन में हुवा था.
इस मैच में मार्टिन गुप्टिल ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 153 गेंदो में ही अपना दोहरा शतक पूरा किया था.
इस मैच में गुप्टिल ने सिर्फ 163 गेंदों में 24 चौके और 11 छक्के लगाकर 237 रन बना दिए थे.
10. रोहित शर्मा –
- गेंद – 156
- विरोधी – ऑस्ट्रेलिया
- साल – 2013
दसवें स्थान पर एक बार फिर से धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं, रोहित ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ सिर्फ 156 गेंदों दोहरा शतक लगाया था.
यह मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच 2 नवंबर 2013 को बैंगलोर में हुवा था.
जिसमें रोहित शर्मा ने ओपनिंग करते हुए महज 156 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था.
इस मैच में रोहित शर्मा ने 158 गेंदो में ही 12 चौके और 16 छक्के लगाकर 210 रन बना दिए थे.
सवाल-जवाब FAQ –
वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन का हैं, ईशान किशन ने साल 2022 में बांग्लादेश टीम के खिलाफ हुए वनडे मैच में सिर्फ 126 गेंदों में अपना दोहरा शतक लगाया था, वहीँ क्रिस गेल ने साल 2015 में जिम्बाब्वे टीम ने खिलाफ सिर्फ 138 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था.
वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन, विरेंद्र सहवाग, शुभमन गिल, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा हैं, ईशान ने 126 गेंदों में, सहवाग ने 140 गेंदों में, शुभमन गिल ने 145 गेंदों में, सचिन ने 147 गेंदों में और रोहित ने 151 गेंदों में दोहरा शतक लगाया हैं. वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक किस बल्लेबाज का हैं?
वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज कौन-कौन हैं?
तो दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।
इसे भी पढ़े –
वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
टॉप 10 दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर