वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक किसका है | one day me sabse tej dohra satak

नमस्कार दोस्तों, वनडे में दोहरा शतक लगाने का सपना हर किसी बल्लेबाज का होता हैं, वहीँ अगर वो दोहरा शतक तेजी से बनाया जाए तो और बहुत बड़ी बात होती हैं, तो चलिए जानते हैं कि वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक किसका है – 

वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक किसका है – 

बल्लेबाज टीम गेंद साल
ईशान किशन  भारत 126 2022
ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 128 2023
पथुम निसांका श्रीलंका 136 2024
क्रिस गेल  वेस्टइंडीज  138 2015
विरेंद्र सहवाग  भारत 140 2011
शुभमन गिल भारत 145 2023
सचिन तेंदुलकर  भारत 147 2010
फखर जमान  पाकिस्तान 148 2018
रोहित शर्मा  भारत 151 2014
रोहित शर्मा  भारत 151 2017
मार्टिन गुप्टिल  न्यूजीलैंड 153 2015
रोहित शर्मा भारत 156 2013

1. ईशान किशन – 

वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक किसका है

  • गेंद      – 126
  • विरोधी – बांग्लादेश
  • साल    – 2022 

वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक भारत के तूफानी बल्लेबाज ईशान किशन ने लगाया हैं.

ईशान किशन ने साल 2022 में बांग्लादेश टीम के खिलाफ सिर्फ 126 गेंदों में ही दोहरा शतक लगा दिया था.

यह मैच 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश में जहूर अहमद स्टेडियम, चटग्राम में हुवा था.

इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी किया, जिसमें ईशान किशन ओपनिंग की और शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 126 गेंदों में दोहरा शतक जड़ दिया था.

इस मैच में ईशान किशन ने सिर्फ 131 गेंदों में 24 चौके और 10 छक्के लगाकर 210 रन बना दिए थे, इस मैच में भारतीय टीम ने 8 विकेट पर 409 रन बना दिए थे.

2. ग्लेन मैक्सवेल – 

Glenn Maxwell fastest 200 in ODI

  • गेंद      – 128
  • विरोधी – अफगानिस्तान
  • साल    – 2023

वनडे में दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने लगाया हैं.

ग्लेन मैक्सवेल ने साल 2023 में अफगानिस्तान टीम के खिलाफ सिर्फ 128 गेंदों में ही दोहरा शतक लगा दिया था, जिसमें मैक्सवेल ने 21 चौके और 10 छक्के लगाये थे.

यह मैच 7 नवंबर 2023 को भारत में वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में हुवा था.

इस मैच में अफगानिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी किया, और 5 विकेट पर 291 का बेहतरीन स्कोर खड़ा किया.

जवाब में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने 201 रन बना दिए और ऑस्ट्रेलिया ने 46.5 ओवर में 7 विकेट पर 293 रन बना दिए और मैच को 3 विकेट से जीत लिया.

3. पथुम निसांका – 

Pathum Nissanka double century in ODI

  • गेंद      – 136
  • टीम     – श्रीलंका
  • विरोधी – अफगानिस्तान
  • साल    – 2024

तीसरे स्थान पर श्रीलंका के सबसे तेजतर्रार बल्लेबाज पथुम निसांका हैं, पथुम निसांका ने साल 2024 में सिर्फ 136 गेंदों में ही अपना दोहरा शतक पूरा करके श्रीलंका के लिए पहला दोहरा शतक लगाया था.

यह मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान टीम के बीच 9 फरवरी 2024 में हुवा था, जिसमें श्रीलंका टीम ने पहले बल्लेबाजी की और निसांका के बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत 381 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

जवाब में अफगानिस्तान की टीम 6 विकेट पर 339 रन ही बना पाई और इस मैच कोई श्रीलंका ने 42 रनों से जीत लिया.

इस मैच में पथुम निसांका ने 139 गेंदों में 20 चौके और 8 छक्के लगाकर 210 रनों की शानदार पारी खेली.

4. क्रिस गेल – 

वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक किसका है

  • गेंद      – 138
  • विरोधी – जिम्बाब्वे
  • साल    – 2015

चौथे स्थान पर वेस्टइंडीज के सबसे घातक बल्लेबाज क्रिस गेल हैं, क्रिस गेल ने साल 2015 में सिर्फ 138 गेंदों में ही अपना दोहरा शतक पूरा किया था.

यह मैच वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे टीम के बीच 24 फरवरी 2015 में कैनबरा में हुवा था, जिसमें वेस्टइंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी की.

इस मैच क्रिस गेल ने ओपनिंग करते हुए सिर्फ 138 गेंदों में ही दोहरा शतक लगा दिया, इस मैच में गेल ने 147 गेंदों में 10 चौके और 16 छक्के लगाकर 215 रन बना दिए थे.

5. विरेंद्र सहवाग – 

Virendra Sehwag ODI fasest double century

  • गेंद      – 140
  • विरोधी – वेस्टइंडीज
  • साल    – 2011

5वे स्थान पर मुल्तान के सुल्तान कहें जाने वाले तूफानी भारतीय बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग हैं.

विरेंद्र सहवाग ने साल 2011 में वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ सिर्फ 140 गेंदों में ही अपना दोहरा शतक पूरा किया था.

यह मैच 8 दिसंबर 2011 को भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुवा था, जिसमें भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और सहवाग ने ओपनिंग की.

सहवाग ने ओपनिंग करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की और सिर्फ 140 गेंदों में दोहरा शतक लगाया सहवाग ने इस मैच में 149 गेंदों में 25 चौके और 7 छक्के लगाकर 219 रन बनाए थे.

इस मैच में भारतीय टीम ने 5 विकेट पर  418 रन बनाए थे, जों वनडे में भारतीय टीम का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर हैं.

6. शुभमन गिल – 

Shubhman Gill ka sabse tej 200 run ODI

  • गेंद      – 145
  • विरोधी – न्यूजीलैंड
  • साल    – 2023

छठवें स्थान पर बेहतरीन भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल हैं.

शुभमन गिल ने साल 2023 में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ सिर्फ 145 गेंदों में ही अपना दोहरा शतक पूरा किया था.

यह वनडे मैच 18 जनवरी 2023 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुवा था, जिसमें भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और शुभमन ने ओपनिंग की.

शुभमन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और सिर्फ 145 गेंदों में दोहरा शतक लगाया, शुभमन ने इस मैच में 149 गेंदों में 19 चौके और 9 छक्के लगाकर 208 रन बनाए थे.

इस मैच में भारतीय टीम ने 8 विकेट पर 349 रनों का विशाल स्कोर बनाया था.

7. सचिन तेंदुलकर – 

Sachin Tendulkar ODI fasest double century

  • गेंद      – 147
  • विरोधी – साउथ अफ्रीका
  • साल    – 2010

सातवें स्थान पर विश्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, सचिन तेंदुलकर ने साल 2010 में साउथ अफ़्रीकी टीम के खिलाफ सिर्फ 147 गेंदों में दोहरा शतक लगा दिया था.

यह मैच 24 फरवरी 2010 को भारत और साउथ अफ्रीका टीम के बीच खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी.

सचिन तेंदुलकर ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर आए और शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 147 गेंदों में ही 25 चौके और 3 छक्के लगाकर 200 रन बना दिए थे.

इस मैच में भारतीय टीम ने सचिन के दोहरे शतक की बदौलत 3 विकेट पर 401 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

8. फखर जमान – 

Fakhar Jaman ODI fasest double century

  • गेंद      – 148
  • विरोधी – जिम्बाब्वे
  • साल    – 2018

इस सूची में आठवें स्थान पर पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमान हैं, फखर जमान ने साल 2018 में जिम्बाब्वे टीम के खिलाफ सिर्फ 148 गेंदों में ही दोहरा शतक पूरा किया था.

यह मैच 20 जुलाई 2018 को बुलावायो जिम्बाब्वे में खेला गया, जिसमें पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी की और फखर जमान ने ओपनिंग बल्लेबाज का तौर पर 148 गेंद में दोहरा शतक पूरा किया.

इस मैच में फखर जमान ने 156 गेंदों में 24 चौके और 5 छक्के लगाकर 210 रन बना दिए थे.

9. रोहित शर्मा – 

Rohit Sharma ODI fasest double century

  • गेंद      – 151
  • विरोधी – श्रीलंका
  • साल    – 2014

नौवें पायदान पर बेहतरीन भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं, शर्मा जी ने साल 2014 में श्रीलंकन टीम के खिलाफ सिर्फ 151 गेंदों में ही अपना दोहरा शतक लगाया था.

यह मैच भारत और श्रीलंका टीम के बीच 13 नवंबर 2014 को ईडन गार्डन, कलकत्ता में खेला गया था.

इस मैच में रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 151 गेंदों में दोहरा शतक लगा दिया था.

इस मैच में रोहित शर्मा ने 173 गेंदो में ही 33 चौके और 9 छक्के लगाकर 264 रन बना दिए थे और यह स्कोर वनडे इतिहास में एक पारी में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर हैं.

10. रोहित शर्मा – 

Rohit Sharma ODI fasest double century

  • गेंद      – 151
  • विरोधी – श्रीलंका
  • साल    – 2017

दसवें स्थान पर एक बार फिर से तूफानी बेहतरीन बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं, शर्मा जी ने साल 2017 में श्रींलंका टीम के ही खिलाफ सिर्फ 151 गेंदों में ही अपना दोहरा शतक पूरा किया था.

यह मैच भारत और श्रीलंका टीम के बीच 13 दिसंबर 2017 को मोहाली में खेला गया था.

इस मैच में रोहित शर्मा ने ओपनिंग करते हुए सिर्फ 151 गेंदों में दोहरा शतक जड़ दिया था.

इस मैच में रोहित शर्मा ने 153 गेंदो में ही 13 चौके और 12 छक्के लगाकर 208 रन बना दिए थे.

11. मार्टिन गुप्टिल – 

Martin Guptil ODI fasest double century

  • गेंद      – 153
  • विरोधी – वेस्टइंडीज
  • साल    – 2015

ग्यारहवें स्थान पर न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल हैं, गुप्टिल ने साल 2015 में वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ सिर्फ 153 गेंदों में ही अपना दोहरा शतक जड़ दिया था.

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच यह वनडे मैच 21 मार्च 2015 को वेलिंगटन में हुवा था.

इस मैच में मार्टिन गुप्टिल ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 153 गेंदो में ही अपना दोहरा शतक पूरा किया था.

इस मैच में गुप्टिल ने सिर्फ 163 गेंदों में 24 चौके और 11 छक्के लगाकर 237 रन बना दिए थे. 

12. रोहित शर्मा – 

Rohit Sharma ODI fasest double century 2013

  • गेंद      – 156
  • विरोधी – ऑस्ट्रेलिया
  • साल    – 2013

बाहरवें स्थान पर एक बार फिर से धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं, रोहित ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ सिर्फ 156 गेंदों दोहरा शतक लगाया था.

यह मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच 2 नवंबर 2013 को बैंगलोर में हुवा था.

जिसमें रोहित शर्मा ने ओपनिंग करते हुए महज 156 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था.

इस मैच में रोहित शर्मा ने 158 गेंदो में ही 12 चौके और 16 छक्के लगाकर 210 रन बना दिए थे.

सवाल-जवाब FAQ – 

वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक किस बल्लेबाज का हैं?

वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन का हैं, ईशान किशन ने साल 2022 में बांग्लादेश टीम के खिलाफ हुए वनडे मैच में सिर्फ 126 गेंदों में अपना दोहरा शतक लगाया था, वहीँ ग्लेन मैक्सवेल ने साल 2023 में अफगानिस्तान टीम ने खिलाफ सिर्फ 128 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था.

वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज कौन-कौन हैं?

वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन, विरेंद्र सहवाग, शुभमन गिल, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा हैं, ईशान ने 126 गेंदों में, सहवाग ने 140 गेंदों में, शुभमन गिल ने 145 गेंदों में, सचिन ने 147 गेंदों में और रोहित ने 151 गेंदों में दोहरा शतक लगाया हैं.

इसे भी पढ़े – 

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IPL टीम के मालिकों की सूची

टॉप 10 दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर

तो दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।