वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज | oneday cricket me sabse jyada fifty

नमस्कार दोस्तों, क्रिकेट में बल्लेबाज रन बनाते-बनाते वे कई रिकार्ड बना जाते हैं, आज इस आर्टिकल में हम उस रिकार्ड के बारे में जानेंगे कि वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक (oneday cricket me sabse jyada fifty) किन बल्लेबाजो ने बनाया हैं –

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक (oneday cricket me sabse jyada fifty)

बल्लेबाज टीम पारी अर्धशतक
सचिन तेंदुलकर भारत 452 96
कुमार संगाकारा श्रीलंका 380 93
जैक कैलिस दक्षिण अफ्रीका 314 86
राहुल द्रविड़ भारत 318 83
इंजमाम उल हक पाकिस्तान 350 83
रिकी पोंटिंग आस्ट्रेलिया 365 82
महेला जयवर्धने श्रीलंका 418 77
MS धोनी भारत 297 73
सौरव गांगुली भारत 300 72
सनत जयसूर्या श्रीलंका 433 68

1. सचिन तेंदुलकर –

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक

क्रिकेट में किसी रिकार्ड कि बात हो तो उसमे सचिन तेंदुलकर का नाम आ ही जाता हैं, वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले खिलाडी महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, सचिन ने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक 96 अर्धशतक बनाये हैं.

  • बल्लेबाज – सचिन तेंदुलकर
  • टीम          – भारत
  • अर्धशतक – 96

क्रिकेट के शुरुवात करने से लेकर अबतक हमेशा सबसे बेस्ट खिलाडी रहे सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में 463 मैचो कि 452 पारियां खेलते हुए सबसे अधिक 96 अर्धशतक बनाने में सफल रहे हैं.

सचिन वनडे में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने के साथ-साथ सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं, सचिन के वनडे क्रिकेट में 49 शतक दर्ज हैं.

सचिन ने वनडे क्रिकेट में 44.83 की औसत से बल्हुलेबाजी करते हुए कुल 18426 रन बनाये हैं.

2. कुमार संगाकारा –

सचिन

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले दुसरे नंबर के खिलाडी पूर्व श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा हैं, संगाकारा ने वनडे क्रिकेट में 93 अर्धशतक बनाये हैं.

  • बल्लेबाज – कुमार संगाकारा
  • टीम          – श्रीलंका
  • अर्धशतक – 93

वनडे क्रिकेट में सबसे बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाजो में शामिल संगाकारा ने वनडे क्रिकेट में 404 मैचो की 380 पारियां खेलते हुए 93 अर्धशतक बनाये हैं, इसके साथ-साथ संगाकारा ने वनडे में 25 शतक भी बनाये हैं.

वनडे में 41.98 का औसत रखने वाले इस श्रीलंकाई बल्लेबाज ने वनडे में कुल 14234 रन बनाये हैं, संगाकारा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन के बाद दुसरे नंबर के खिलाडी हैं.

3. जैक कैलिस –

oneday me jack kailois ke 86 fifty hai

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के पूर्व आलराउंडर जैक कैलिस हैं, कैलिस ने वनडे में कुल 86 अर्धशतक बनाये हैं.

  • बल्लेबाज – जैक कैलिस
  • टीम          – दक्षिण अफ्रीका
  • अर्धशतक – 86

वनडे क्रिकेट के सबसे बेहतरीन आलराउंडर रहे कैलिस ने वनडे में 328 मैचो की 314 पारियां खेलते हुए कुल 86 अर्धशतक बनाये हैं, साथ ही कैलिस ने वनडे में 17 शतक भी बनाये हैं.

कैलिस ने वनडे में 44.36 कि औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 11579 रन बनाये हैं.

4. राहुल द्रविड़ –

rahul dravid ne oneday 83 ardhashatak banaye hai

इस लिस्ट के चौथे खिलाडी द वाल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ हैं, द्रविड़ ने वनडे क्रिकेट में कुल 83 अर्धशतक बनाये हैं.

  • बल्लेबाज – राहुल द्रविड़
  • टीम          – भारत
  • अर्धशतक – 83

1996 में अपने वनडे कैरियर कि शुरुवात करने वाले राहुल द्रविड़ वनडे में 344 मैचो के 318 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 83 अर्धशतक बनाये हैं, वनडे में द्रविड़ के 12 शतक भी दर्ज हैं.

द्रविड़ ने वनडे में 39.16 कि औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 10889 रन बनाये हैं.

5. इंजमाम उल हक

inzmam ul haq ne oneday me 83 ardhshatak banaye hain

इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर खिलाडी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक आते हैं, इंजमाम ने अपने वनडे कैरियर में कुल 83 अर्धशतक बनाये हैं.

  • बल्लेबाज – इंजमाम उल हक
  • टीम          – पाकिस्तान
  • अर्धशतक – 83

पाकिस्तान के इस पूर्व बेहतरीन खिलाडी ने अपने वनडे कैरियर में कुल 378 मैच खेले हैं, जिनमे से 350 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 83 अर्धशतक और 10 शतक जड़ते हुए 39.52 कि औसत से रन बनाये हैं, इंजमाम के वनडे में कुल 11739 रन दर्ज हैं.

इंजमाम पाकिस्तान कि टीम से वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

6. रिकी पोंटिंग –

ricki ponting ne oneday me kul 82 ardhshatak banaye hain

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग बल्लेबाजो के इस लिस्ट में छठे नंबर के खिलाडी हैं, पोंटिंग ने वनडे क्रिकेट में कुल 82 अर्धशतक बनाये हैं.

  • बल्लेबाज – रिकी पोंटिंग
  • टीम          – आस्ट्रेलिया
  • अर्धशतक – 82

आस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में दो-दो वनडे ट्रॉफी जीताने वाले इस बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में 375 मैच खेले हैं और इस दौरान 365 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 82 अर्धशतक जड़े हैं, इसके साथ ही पोंटिंग ने वनडे में 30 शतक भी बनाये हैं.

पोंटिंग ने वनडे में 42.03 कि औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 13704 रन बनाये हैं, पोंटिंग वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे नंबर के खिलाडी हैं.

7. महेला जयवर्धने –

mahela jaywardhane ke oneday me 77 ardhshatak darz hain

इस लिस्ट में सातवे नंबर के खिलाडी श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने हैं, जयवर्धने ने वनडे क्रिकेट में कुल 77 अर्धशतक बनाये हैं.

  • बल्लेबाज – महेला जयवर्धने
  • टीम          – श्रीलंका
  • अर्धशतक – 77

श्रीलंका के इस पूर्व बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में 1998 में डेब्यू करते हुए कुल 448 मैच खेले हैं और 418 पारियों में बल्लेबाजी कर 77 अर्धशतक बनाये हैं, जयवर्धने के नाम वनडे में 19 शतक भी दर्ज हैं.

वनडे में 32.36 कि औसत रखने वाले जयवर्धने ने वनडे क्रिकेट में कुल 12650 रन बनाये हैं, जयवर्धने श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले तीसरे नंबर के बल्लेबाज हैं.

8. MS धोनी –

dhoni ne oneday me 73 ardhshatak banaye hain

इस लिस्ट में आठवे नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज MS धोनी आते हैं, धोनी के वनडे क्रिकेट में 73 अर्धशतक दर्ज हैं.

  • बल्लेबाज – MS धोनी
  • टीम          – भारत
  • अर्धशतक – 73

 भारत के सीमित ओवरों में सबसे बेहतरीन कप्तान रहे धोनी ने वनडे क्रिकेट में 350 मैचो की 297 पारियां खेलकर कुल 73 अर्धशतक बनाये हैं, इसके अलावा धोनी ने वनडे में 10 शतक भी बनाये हैं. 

वनडे क्रिकेट में MS धोनी ने 50.57 की औसत से कुल 10773 रन बनाये हैं, धोनी भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.

9. सौरव गांगुली –

saurav ganguli ke oneday cricket me 72 ardhshatak darz hain

इस लिस्ट में नव्वे नंबर के खिलाडी भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं, गांगुली ने वनडे क्रिकेट में कुल 72 अर्धशतक बनाये हैं.

  • बल्लेबाज – सौरव गांगुली
  • टीम          – भारत
  • अर्धशतक – 72

गांगुली ने वनडे क्रिकेट में कुल 311 मैच खेले हैं और 300 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 72 अर्धशतक जड़े हैं, साथ ही गांगुली ने वनडे में 22 शतक भी बनाये हैं.

वनडे में गांगुली का बल्लेबाजी औसत 41.02 का रहा हैं, और इस औसत से गांगुली ने कुल 11363 रन बनाये हैं.

10. सनत जयसूर्या –

sanat jaysurya ne oneday me 68 fifty banaye hain

इस लिस्ट में दशवे स्थान पर श्रीलंका के पूर्व आलराउंडर खिलाडी और विस्फोटक बल्लेबाज सनत जयसूर्या हैं, जयसूर्या ने वनडे में कुल 68 अर्धशतक बनाये हैं.

  • बल्लेबाज – सनत जयसूर्या
  • टीम          – श्रीलंका
  • अर्धशतक – 68

अपने बेहतरीन आलराउंड स्किल के लिए पहचाने जाने वाले श्रीलंका के इस खिलाडी ने वनडे क्रिकेट में 445 मैच खेले है और 433 पारियों में बल्लेबाजी कर कुल 68 अर्धशतक बनाये है, साथ ही जयसूर्या ने इस दौरान 28 शतक भी बनाये हैं.

वनडे में जयसूर्या का बल्लेबाजी औसत 32.36 का रहा हैं और इस औसत से  जयसूर्या ने वनडे में कुल 13430 रन बनाये हैं.

जयसूर्या, श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले दुसरे नंबर के बल्लेबाज हैं.

सारांश – वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक (oneday cricket me sabse jyada fifty)

  • सचिन तेंदुलकर   – 96
  • संगाकारा           – 93
  • जैक कैलिस        – 86
  • राहुल द्रविड़       – 83
  • इंजमाम उल हक – 83
  • रिकी पोंटिंग      – 82
  • महेला जयवर्धने – 77
  • MS धोनी          – 73
  • सौरव गांगुली    – 72
  • सनत जयसूर्या   – 68

सवाल-जवाब (FAQ) –

सबसे ज्यादा अर्धशतक किसका है?

वनडे में सबसे ज्यादा अर्धशतक सचिन तेंदुलकर के नाम हैं, भारत के इस पूर्व बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में कुल 96 अर्धशतक बनाये हैं, इस दौरान सचिन ने 463 मैचो की 452 पारियों में बल्लेबाजी की हैं. सचिन वनडे में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने के अलावा सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले भी बल्लेबाज हैं.

वनडे में सबसे तेज फिफ्टी किसकी है?

वनडे में सबसे तेज फिफ्टी दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज AB डीलिवियर्स का हैं, डीलिवियर्स ने वनडे में साल 2015 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 16 गेंदों में फिफ्टी बना दिया था, इस मैच में डीलिवियर्स ने कुल 149 रन बनाने हुए 9 चौके और 16 छक्के मारे थे.

इसे भी पढ़े – 

T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।