वनडे मैचों में एक इनिंग में सबसे ज्यादा चौकें लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

नमस्कार दोस्तों, वनडे मैचों एक इनिंग मे ज्यादा से ज्यादा चौकें लगते है, लेकिन कई बार बहुत से बल्लेबाज लंबी पारी के दौरान बहुत ज्यादा चौके लगा देते है, तो चलिए जानते है, वनडे मैचों में एक इनिंग में सबसे ज्यादा चौकें लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे मेँ – 

वनडे मैचों में एक इनिंग में सबसे ज्यादा चौकें लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

वनडे मैचों में एक इनिंग में सबसे ज्यादा चौकें लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

1) रोहित शर्मा – 

पहले स्थान पर रोहित शर्मा हैं, रोहित शर्मा विश्व के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है.

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 13 नवंबर 2014 को कोलकाता के मैदान में एक ही पारी में 33 चौके लगाये थे और इस तरह से रोहित शर्मा विश्व के और भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज़ है.

  • एक पारी में चौके – 33

जिन्होंने वनडे मैचो में एक ही पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाये है, इस मैच में रोहित शर्मा ने 264 रन बनाकर वनडे मैचो में एक ही पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया था.

2) सचिन तेंदुलकर –

दूसरे स्थान पर सचिन तेंदुलकर है, सचिन तेंदुलकर विश्व के महान बल्लेबाज़ है.

सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर के मैदान में एक ही पारी में 25 चौके लगाये थे. 

  • एक पारी में चौके – 25

इस तरह से सचिन तेंदुलकर विश्व के और भारत के दुसरे ऐसे बल्लेबाज़ है जिन्होंने वनडे मैचो में एक ही पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाये है, इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 200 रन की शानदार पारी खेली थी.

3) वीरेंद्र सहवाग –

तीसरे स्थान पर वीरेन्द्र सहवाग हैं, सहवाग भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज़ और ओपनर थे.

वीरेन्द्र सहवाग ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 दिसंबर 2011 को इंदौर के मैदान में एक ही पारी में 25 चौके लगाये थे और इस मैच में वीरेन्द्र सहवाग ने 219 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. 

  • एक पारी में चौके – 25

वनडे मैचों में एक इनिंग में सबसे ज्यादा चौकें लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

4) विराट कोहली –

चौथे स्थान पर भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज़ और कप्तान विराट कोहली है.

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 18 मार्च 2012 को ढाका के मैदान में एक ही पारी में 22 चौके लगाये थे.

  • एक पारी में चौके – 22

इस तरह से वे वनडे मैचो में एक ही पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले इंडिया के चौथे बल्लेबाज़ है.

5) वीरेन्द्र सहवाग –

पांचवे स्थान पर फिर से वीरेंद्र सहवाग है, सहवाग ने इंग्लैंड के खिलाफ 22 सितम्बर 2002 को कोलम्बो के मैदान में एक ही पारी में 21 चौके लगाये थे इस मैच में वीरेंद्र सहवाग ने शानदार 126 रन बनाये थे.

  • एक पारी में चौके – 21

6) युवराज सिंह –

छठवे स्थान पर विस्फोटक बल्लेबाज़ युवराज सिंह है, युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 जनवरी 2017 को कटक के मैदान में 21 चौके लगाये थे, इस मैच में युवराज सिंह ने 150 रनों की शानदार पारी खेली थी. 

  • एक पारी में चौके – 21

अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

T20 में सबसे तेजी से शतक लगाने वाले बल्लेबाज