वनडे मैचों में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले बल्लेबाज | fastest 13000 run in odi in hindi

नमस्कार दोस्तों, वनडे मैचों मे 13000 रन बना पाना बहुत ही मुश्किल होता है, लेकिन कुछ बल्लेबाज ऐसे हैं, जिन्होने वनडे मैचों में तेजी से 13000 रन बना दिए है, तो चलिए जानते हैं, वनडे मैचों में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में – 

वनडे मैचों में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले बल्लेबाज | fastest 13000 runs in odi in hindi

वनडे मैचों में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाज टीम पारी साल
विराट कोहली भारत 267 2023
सचिन तेंदुलकर भारत 321 2004
रिकी पोंटिंग आस्ट्रेलिया 341 2010
कुमार संगाकारा श्रीलंका 363 2014
सनत जयसूर्या श्रीलंका 416 2009

1) विराट कोहली – 

 विश्व के सबसे दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने वनडे में सबसे तेज 13000 रन बनाये हैं. 

  • मैच  – 278
  • पारी – 267

विराट कोहली ने सिर्फ 278 मैचो में 267 पारिया खेलकर वनडे मैचो में 13000 रन पुरे किये हैं.

इस रिकॉर्ड को पुरे करने में कोहली को 15 साल और 24 दिन का समय लगा था. 

वहीँ विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विश्व के दुसरे बल्लेबाज हैं, कोहली ने वनडे में कुल 47 शतक लगाये हैं.

2) सचिन तेंदुलकर – 

क्रिकेट के भगवान और विश्व के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने बहुत ही कम उम्र मे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की शुरुवात कर दी थी. 

  • मैच  – 330
  • पारी – 321

सचिन ने सिर्फ 330 मैचो में 321 पारिया खेलकर वनडे मैचो में 13000 रन पुरे किये थे, और इस रिकॉर्ड को पुरे करने में सचिन तेंदुलकर को 14 साल और 89 दिन का समय लगा था. 

इस तरह से सचिन तेंदुलकर वनडे मैचो में सबसे तेजी से 13000 रन बनाने वाले विश्व के दुसरे बल्लेबाज़ है.

3) रिकी पोंटिंग – 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग ने 350 मैचो में 341 पारिया खेलकर वनडे मैचो में 13000 रन पुरे किये थे. 

  • मैच   – 350
  • पारी – 341

इस रिकॉर्ड को पुरे करने में रिकी पोंटिंग को 15 साल और 135 दिन का समय लगा था और इस तरह से रिकी पोंटिंग वनडे मैचो में सबसे तेजी से 13000 रन बनाने वाले विश्व के तीसरे बल्लेबाज़ है.

4) कुमार संगकारा – 

श्रीलंका के पूर्व बेहतरीन बल्लेबाज़ कुमार संगकारा ने 386 मैचो में 363 पारिया खेलकर वनडे मैचो में 13000 रन पुरे किये थे. 

  • मैच   – 386
  • पारी – 363

इस रिकॉर्ड को पुरे करने में कुमार संगकारा को वनडे मे 13000 रन पूरे करने मे 14 साल और 151 दिन का समय लगा था और इस तरह से कुमार संगकारा वनडे मैचो में सबसे तेजी से 13000 रन बनाने वाले विश्व के चौथे बल्लेबाज़ है.

5) सनथ जयसूर्या – 

श्रीलंका के पूर्व तूफानी बल्लेबाज़ सनथ जयसूर्या ने 428 मैचो में 416 पारिया खेलकर वनडे मैचो में 13000 रन पुरे किये थे. 

  • मैच   – 428
  • पारी – 416

इस रिकॉर्ड को पुरे करने में सनथ जयसूर्या को 19 साल और 33 दिन का समय लगा था और इस तरह से सनथ जयसूर्या वनडे मैचो में सबसे तेजी से 13000 रन बनाने वाले विश्व के 5वें बल्लेबाज़ है.

सारांश – वनडे मैचों में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले बल्लेबाज | fastest 13000 run in odi in hindi

1. विराट कोहली – 267 पारी 

2. सचिन तेंदुलकर – 321 पारी 

3. रिकी पोंटिंग      – 341 पारी 

4. कुमार संगकारा – 363 पारी 

5. सनथ जयसूर्या   – 416 पारी

वनडे मैचों मे अभी तक सिर्फ 5 बल्लेबाज ही 13000 पूरे कर पाए है, अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

T20 में सबसे तेजी से शतक लगाने वाले बल्लेबाज