वनडे में एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

नमस्कार दोस्तों, वनडे क्रिकेट मे बड़े स्कोर बनाने के दौरान ज्यादातर बल्लेबाज, चौके ज्यादा लगाते हैं, तो चलिए जानते है, वनडे में एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों के बारे मे – 

वनडे में एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

बल्लेबाज टीम चौके  तारीख 
रोहित शर्मा भारत 33 13 नवंबर 2014
सचिन तेंदुलकर भारत 25 24 फरवरी 2010
वीरेंद्र सहवाग भारत 25 8 दिसंबर 2011
सनथ जयसूर्या श्रीलंका 24 4 जुलाई 2006
मार्टिन गुप्टिल न्यूजीलैंड 24 21 मार्च 2015
डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया 24 12 अक्टूबर 2016
फखर जमान पाकिस्तान 24 20 जुलाई 2018
ईशान किशन भारत 24 10 दिसंबर 2022
सईद अनवर पाकिस्तान 22 21 मई 1997
विराट कोहली भारत 22 18 मार्च 2012
तिलकरत्ने दिलशान श्रीलंका 22 26 फरवरी 2015

1) रोहित शर्मा – 

वनडे में एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

पहले स्थान पर भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज़ रोहित शर्मा हैं, रोहित शर्मा ने 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाये थे, जिसमे रोहित शर्मा ने एक पारी में 33 चौके लगाये थे.

  • चौके – 33

इस मैच मे शर्मा ने सिर्फ 173 गेंदों में 33 चौके और 9 छक्के लगाकर 264 रन बना दिए थे, जों अभी तक का वनडे क्रिकेट में एक पारी में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर हैं. 

2) सचिन तेंदुलकर –

विश्व के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर दूसरे स्थान पर है, सचिन ने 24 फरवरी 2010 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 25 चौके लगाये थे.

  • चौके – 25

इस मैच मे सचिन ने सिर्फ 147 गेंदों में 25 चौके और 3 छक्कों की मदद से 200 रन बना दिए थे, सचिन वनडे क्रिकेट का सबसे पहला दोहरा शतक लगाया था.

3) वीरेन्द्र सहवाग – 

तीसरे स्थान पर वीरेंद्र सहवाग हैं, सहवाग ने 8 दिसंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ एक ही इनिंग में 25 चौके लगाये थे. 

  • चौके – 25

इस मैच मे वीरू भाई ने 149 गेंदों में 25 चौके और 6 छक्कों की मदद से 219 रन बना दिए थे।

4) सनथ जयसूर्या –

चौथे स्थान पर श्रीलंकन बल्लेबाज सनथ जयसूर्या हैं, सनथ जयसूर्या ने 4 जुलाई 2006 मे एक ही इनिंग में 24 चौके लगाये थे.

  • चौके – 24

इस मैच मे जयसूर्या ने 24 चौके और 1 छक्का लगाकर 157 रन बनाए थे।

 

वनडे मैचों में एक ही इनिंग में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज | odi most fourth in single inning

5) मार्टिन गुप्टिल –

पांचवे स्थान पर मार्टिन गुप्टिल हैं, गुप्टिल ने 21 मार्च 2015 को वेस्टइंडीज ने खिलाफ एक ही इनिंग में 24 चौके लगाये थे.

  • चौके – 24

इस मैच मे मार्टिन गुप्टिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 163 गेंदों में 24 चौके और 11 छक्के लगाकर 237 रन बनाए थे।

6) डेविड वार्नर –

छठवे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर हैं, वार्नर ने 12 अक्टूबर 2016 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक इनिंग मे 24 चौके लगाये थे.

  • चौके – 24

इस मैच मे वार्नर ने 173 गेंदों में बल्लेबाजी करके 24 चौके लगाए और 173 रन बना दिए.

वनडे मैचों में एक ही इनिंग में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज | odi most fourth in single inning

7) फखर जमान –

सातवे स्थान पर फखर जमान है, फखर जमान ने 20 जुलाई 2018 को ज़िम्बाबवे के खिलाफ एक इनिंग मे 24 चौके लगाए थे.

  • चौके – 24

इस मैच मे फखर जमान ने 156 गेंदों में 24 चौके और 5 छक्के लगाकर 210 रन बना दिए थे।

8) ईशान किशन – 

आठवे स्थान पर भारतीय युवा बल्लेबाज ईशान किशन है, ईशान किशन ने 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ एक पारी मे 24 चौके लगाए थे.

  • चौके – 24

इस मैच मे ईशान किशन ने सिर्फ 131 गेंदों में 24 चौके और 10 छक्के लगाकर 210 रन बना दिए थे।

9) सईद अनवर –

नौवें स्थान पर पाकिस्तान के बल्लेबाज सईद अनवर है, अनवर ने 21 मई 1997 को भारतीय टीम के खिलाफ एक इनिंग मे 22 चौके लगाए थे.

  • चौके – 24

इस मैच मे अनवर ने 146 गेंदों में 22 चौके और 5 छक्के लगाकर 194 रन बनाए थे।

10) विराट कोहली –

भारतीय टीम के कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली  स्थान पर है, कोहली ने 18 मार्च 2012 को पाकिस्तानी टीम के खिलाफ एक इनिंग मे 22 चौके लगाए थे.

  • चौके – 22 

इस मैच मे कोहली ने 148 गेंदों में 22 चौकों और 1 छक्का की मदद से 183 रन बनाए थे।

11) तिलकरत्ने दिलशान –

श्रीलंका के बेहतरीन बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने 26 फरवरी 2015 को बांग्लादेश के खिलाफ एक इनिंग मे 22 चौके लगाए थे.

  • चौके – 22 

इस मैच मे दिलशान ने 146 गेंदों में 22 चौकों की मदद से 161 रन बनाए थे।

सवाल-जवाब FAQ – 

वनडे में रोहित शर्मा ने एक पारी में अधिकतम कितने चौके लगाए हैं?

वनडे में रोहित शर्मा ने एक पारी में अधिकतम 33 चौके लगाए हैं, यह वनडे का एक रिकॉर्ड हैं, जिसे आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया हैं, इस मैच में शर्मा ने साल 2014 में श्रीलंका टीम के खिलाफ सिर्फ 173 गेंदों में ही 33 चौके और 9 छक्के लगाकर 264 रन बनाए थे.

वनडे में विराट कोहली ने एक पारी में अधिकतम कितने चौके लगाए हैं?

वनडे में विराट कोहली ने एक पारी में अधिकतम 22 चौके लगाए हैं, विराट कोहली ने साल 2012 में पाकिस्तान टीम के खिलाफ 148 गेंदों में 22 चौके और 1 छक्के लगाकर 183 रन बनाए थे.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

T20 में सबसे तेजी से शतक लगाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।