नमस्कार दोस्तों, क्रिकेट में अपनी टीम की कप्तानी करने की चाह हर किसी खिलाड़ी का होता हैं, क्रिकेट में कुछ ऐसे कप्तान हुए है जिन्होंने अपनी कप्तानी से वर्ल्ड क्रिकेट में अपने टीम को खूब मैच जिताये है, आज इस आर्टिकल में जानेंगे वनडे में दुनिया का सबसे सफल कप्तान कौन है(oneday me duniya ka sabse safal captain) के बारे में –
वनडे में दुनिया का सबसे सफल कप्तान कौन है(oneday me duniya ka sabse safal captain)
कप्तान | टीम | मैच | जीत |
रिकी पोंटिंग | आस्ट्रेलिया | 230 | 165 |
MS धोनी | भारत | 200 | 110 |
एलन बार्डर | आस्ट्रेलिया | 178 | 107 |
हैन्सी क्रोनिये | दक्षिण अफ्रीका | 138 | 99 |
स्टीफन फ्लेमिंग | न्यूजीलैंड | 218 | 98 |
ग्रीम स्मिथ | दक्षिण अफ्रीका | 150 | 92 |
मोहम्मद अजहरुद्दीन | भारत | 174 | 90 |
अर्जुन रणतुंगा | श्रीलंका | 193 | 89 |
इयोन मॉर्गन | इंग्लैंड | 126 | 76 |
सौरव गांगुली | भारत | 147 | 76 |
1. रिकी पोंटिंग –
अपनी कप्तानी में आस्ट्रेलिया को दो वनडे वर्ल्डकप जिताने वाले रिकी पोंटिंग को वनडे क्रिकेट में दुनिया का सबसे सफल कप्तान माना जाता हैं.
- कप्तान – रिकी पोंटिंग
- टीम – आस्ट्रेलिया
साल 2002 में अपनी टीम आस्ट्रेलिया की वनडे कप्तानी सँभालने वाले पोंटिंग की कप्तानी में आस्ट्रेलिया ने 230 वनडे मैच खेले हैं और इनमे से 165 मैच आस्ट्रेलिया जीते हैं व 51 मैच हारे हैं, वही 2 मैच टाई व 12 मैच बेनतीजा रहा हैं.
पोंटिंग की कप्तानी में आस्ट्रेलिया ने 2003 और 2007 वनडे वर्ल्डकप जीते हैं.
2. MS धोनी –
छोटे फार्मेट में भारत के लिए सबसे सफल कप्तान रहे MS धोनी को वनडे में दुनिया का सबसे सफल कप्तानों में गिना जाता हैं.
- कप्तान – MS धोनी
- टीम – भारत
अपनी कप्तानी में भारत को वनडे क्रिकेट में साल 2011 में विश्व चैम्पियन बनाने वाले MS धोनी की कप्तानी में भारत ने 200 वनडे मैच खेले, जिनमे से 110 मुकाबले भारत ने जीते हैं वही 74 मैच हारे हैं, 5 मैच टाई रहा और 11 मैच बेनतीजा रहा हैं.
3. एलन बार्डर –
वनडे क्रिकेट में दुनिया के तीसरे सबसे सफल कप्तान आस्ट्रेलिया के एलन बार्डर हैं, एलन बार्डर साल 1985 से 1994 तक वनडे में आस्ट्रेलिया के कप्तान रहे हैं.
- कप्तान – एलन बार्डर
- टीम – आस्ट्रेलिया
एलन बार्डर की कप्तानी में आस्ट्रेलिया टीम ने 178 वनडे मुकाबले खेले हैं जिनमे से 107 मुकाबलों में आस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की हैं वही 67 मैच आस्ट्रेलिया ने जीते हैं, 1 मैच टाई रहा हैं, व मैच बेनतीजा रहा हैं.
एलन बार्डर की कप्तानी में आस्ट्रेलिया साल 1987 में पहली बार वनडे वर्ल्डकप जीतने वाली टीम बनी थी.
4. हैन्सी क्रोनिये –
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैन्सी क्रोनिये वनडे में सबसे सफल कप्तानो की लिस्ट में चौथे नंबर के कप्तान हैं.
- कप्तान – हैन्सी क्रोनिये
- टीम – दक्षिण अफ्रीका
साल 1994 में अपनी टीम की वनडे कप्तानी सँभालने वाले हैन्सी क्रोनिये की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने 138 मुकाबले खेले हैं और 99 मैच जीते हैं, वही 35 मैच हारे हैं, 1 मुकाबला टाई रहा हैं और 3 मैच बेनतीजा रहा हैं.
हैन्सी की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका का वनडे में जीत का प्रतिशत 73.70 % रहा हैं.
5. स्टीफन फ्लेमिंग –
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और बाये हाथ के बल्लेबाज स्टीफन फ्लेमिंग वनडे में सबसे सफल कप्तानो की इस लिस्ट में पांचवे नंबर के कप्तान हैं.
- कप्तान – स्टीफन फ्लेमिंग
- टीम – न्यूजीलैंड
स्टीफन फ्लेमिंग ने वनडे में न्यूजीलैंड की कप्तानी 1997 से 2007 के बीच की हैं इस दौरान न्यूजीलैंड ने 218 वनडे मैच खेले हैं, जिनमे न्यूजीलैंड ने 98 मैच जीते हैं और 106 मैच हारे हैं, वही 1 मैच टाई रहा व 13 मैच बेनातिजे रहे.
6. ग्रीम स्मिथ –
इस लिस्ट में छठे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ आते हैं, बाये हाथ के इस बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका टीम की 150 मैचो में कप्तानी की हैं.
- कप्तान – ग्रीम स्मिथ
- टीम – दक्षिण अफ्रीका
अपने समय के शानदार बल्लेबाज रहे दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने 2003 से 2011 के बीच वनडे में 150 मैचो में कप्तानी की हैं और इस दौरान दक्षिण अफ्रीका ने 92 मैचो में जीत हासिल की हैं और 51 मैचो में टीम को हार का सामना करना पड़ा हैं, वही 1 मैच टाई रहे हैं और 6 मैच बेनतीजा रहा हैं.
7. मोहम्मद अजहरुद्दीन –
पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन कप्तानी की इस लिस्ट में सातवे स्थान पर आते हैं, अजहरुद्दीन ने भारतीय टीम की वनडे की कप्तानी साल 1990 से 1999 के बीच 174 मैचो में की हैं.
- कप्तान – मोहम्मद अजहरुद्दीन
- टीम – भारत
भारतीय टीम का 3 वनडे वर्ल्डकप में कप्तानी करने वाले अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारत ने 174 मैच खेले हैं और इस दौरान भारत ने 90 मैचो में जीत हासिल की हैं, वही 76 मैचो में हार मिली हैं, 2 मैच टाई रहे और 6 मैच बेनतीजा रहे हैं.
8. अर्जुन रणतुंगा –
सफल कप्तानो की इस लिस्ट में आठवे नंबर श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर अर्जुन रणतुंगा आते हैं, अर्जुन रणतुंगा की ही कप्तानी में श्रीलंका ने अपना एकमात्र वनडे वर्ल्डकप जीता हैं.
- कप्तान – अर्जुन रणतुंगा
- टीम – श्रीलंका
श्रीलंका के महान क्रिकेटरों में से एक रहे अर्जुन रणतुंगा ने श्रीलंका की 193 वनडे मैचो म कप्तानी की हैं, जिनमे से श्रीलंका ने 89 मैच जीते हैं और 95 मैच हारे हैं, इस दौरान 1 मैच टाई रहा और 8 मैच बेनातिजे रहे हैं.
अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी में साल 1996 में हुए वनडे वर्ल्डकप में श्रीलंका ने पहली बार वनडे वर्ल्डकप जीता हैं.
9. इयोन मॉर्गन –
वनडे में सफल कप्तानो के इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी इयोन मॉर्गन नव्वे स्थान पर आते हैं, मॉर्गन ने इंग्लैंड की वनडे में कप्तानी साल 2011 से 2022 तक की हैं.
- कप्तान – इयोन मॉर्गन
- टीम – इंग्लैंड
क्रिकेट के दोनों छोटे फार्मेट में इंग्लैंड के लिए सबसे सफल कप्तान रहे इयोन मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने 126 मैच खेले हैं और 76 मैच जीते हैं व 40 मैच हारे हैं, 2 मैच टाई रहे और 8 मैच बेनतीजा रहा हैं.
मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने 2019 में पहली बार वनडे ट्रॉफी जीती थी.
10. सौरव गांगुली –
सौरव गांगुली भारतीय टीम के सफल कप्तानो में से एक रहे हैं, अपनी कप्तानी में भारत को 2003 के वनडे वर्ल्डकप के फ़ाइनल तक पहुचाने वाले गांगुली की कप्तानी में भारत ने 147 वनडे मुकाबले खेले हैं.
- कप्तान – सौरव गांगुली
- टीम – भारत
गांगुली की कप्तानी में भारत ने 1999 से 2005 तक कुल 147 वनडे मैच खेले हैं, जिनमे से भारत ने 76 मैच जीते हैं, वही 66 मैच हारे हैं, 5 मैच बेनतीजा रहा हैं.
गांगुली वनडे में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैचो में कप्तानी करने वाले तीसरे भारतीय हैं.
सारांश – वनडे में दुनिया का सबसे सफल कप्तान कौन है(oneday me duniya ka sabse safal captain)
- रिकी पोंटिंग – 165
- MS धोनी – 110
- एलन बोर्डर – 107
- हैन्सी क्रोनिये – 99
- फ्लेमिंग – 98
- ग्रीम स्मिथ – 92
- अजहरुद्दीन – 90
- अर्जुन रणतुंगा – 89
- इयोन मॉर्गन – 76
- सौरव गांगुली – 76
सवाल-जवाब (FAQ) –
क्रिकेट का सबसे बेस्ट कप्तान वो होता है जो अपने टीम को अधिक से अधिक मैच जिताये, और मैच के दौरान कठिन समय में अपने टीम के खिलाडियों को प्रोत्साहित करते रहे. एक अच्छा कप्तान वो होगा जो अपने खिलाडियों से उनका बेस्ट प्रदर्शन करवाए, कप्तान का प्रदर्शन ऐसा होना चाहिए जिसे देखकर अन्य खिलाड़ी प्रेणना ले सके
दुनिया का सबसे महान कप्तानों में पहला नाम आस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी रिकी पोंटिंग हैं, पोंटिंग ने अपने कप्तानी में आस्ट्रेलिया को दो बार वनडे क्रिकेट में वर्ल्ड चैम्पियन बनाया हैं, साल 2003 और 2007 में पोंटिंग की कप्तानी में ही आस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्डकप जीता हैं. क्रिकेट का बेस्ट कप्तान कौन है?
दुनिया का सबसे महान कप्तान कौन है?
इसे भी पढ़े –
T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।