नमस्कार दोस्तों, क्रिकेट में बल्लेबाजो द्वारा कई साझेदारियां रची गई हैं, लेकिन आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे कि वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी (oneday me sabse badi sajhedari) किन-किन बल्लेबाजो के बीच और कितनी हुई है –
वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी (oneday me sabse badi sajhedari)
साझेदारी | जोड़ी | टीम |
372 रन | गेल और सैमुअल्स | वेस्टइंडीज़ |
365 रन | कैम्पबेल और साईं होप | वेस्टइंडीज़ |
331 रन | सचिन और द्रविड़ | भारत |
318 रन | गांगुली और द्रविड़ | भारत |
304 रन | इमाम और फखर | पाकिस्तान |
292 रन | तमीम और लिट्टन | बांग्लादेश |
290 रन | ईशान और विराट | भारत |
286 रन | थरंगा और जयसूर्या | श्रीलंका |
284 रन | वार्नर और हेड | आस्ट्रेलिया |
282 रन | डिकोक और अमला | दक्षिण अफ्रीका |
1. क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स –
वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाजो क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स की जोड़ी हैं, क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स ने वनडे क्रिकेट में 372 रनों कि साझेदारी की हैं.
- साझेदारी – 372 रन
- जोड़ी – गेल और सैमुअल्स
- टीम – वेस्टइंडीज़
24 फ़रवरी 2015 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज़ ने पहले बल्लेबाजी की थी, इस मैच में क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स कि जोड़ी ने दुसरे विकेट के लिए 372 रनों कि साझेदारी करते हुए वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारी निभाई थी.
इस साझेदारी में क्रिस गेल ने दोहरा शतक जड़ते हुए 215 रन और मार्लोन सैमुअल्स ने नाबाद 133 रन बनाये थे.
गेल ने अपनी 215 रन कि पारी के दौरान 10 चौके और 16 छक्के मारे थे, वही मार्लोन सैमुअल्स ने अपनी 133 रन कि पारी के दौरान 11 चौके और 3 छक्के लगाये थे.
2. जॉन कैम्पबेल और साईं होप –
वनडे में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी निभाने वाली दूसरी जोड़ी वेस्टइंडीज़ के ही बल्लेबाजो जॉन कैम्पबेल और साईं होप हैं, जॉन कैम्पबेल और साईं होप ने वनडे क्रिकेट की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी 365 रनों की हुई हैं.
- साझेदारी – 365 रन
- जोड़ी – कैम्पबेल और साईं होप
- टीम – वेस्टइंडीज़
आयरलैंड के खिलाफ 5 मई 2019 को खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज़ ने पहले बल्लेबाजी की थी, इस मैच में वेस्टइंडीज़ के ओपनिंग बल्लेबाजो जॉन कैम्पबेल और साईं होप ने 365 रनों की साझेदारी की थी.
इस साझेदारी में जॉन कैम्पबेल ने 137 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और 6 छक्को की मदद से 179 रन और साईं होप ने 152 गेंदों में 22 चौको और 2 छक्को की मदद से 170 रन बनाये थे.
3. सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ –
वनडे में तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी भारत के सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ कि जोड़ी हैं, सचिन और द्रविड़ ने वनडे क्रिकेट की तीसरी बड़ी साझेदारी 331 रनों की निभाई हैं.
- साझेदारी – 331रन
- जोड़ी – सचिन और द्रविड़
- टीम – भारत
वनडे क्रिकेट के इन दोनों शीर्ष बल्लेबाजो ने 8 नवम्बर 1999 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए दुसरे विकेट के लिए 331 रनों कि साझेदारी की थी.
सचिन और द्रविड़ के बीच हुई इस साझेदारी में सचिन ने 150 गेंदों में 20 चौके और 3 छक्को कि मदद से नाबाद 186 रन और द्रविड़ ने 153 गेंदों में 15 चौको और 2 छक्को कि मदद से 153 रन कि पारी खेली थी.
4. सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ –
वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी निभाने वाली चौथी जोड़ी भारत की सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ हैं, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ दोनों के बीच साल 1999 में 318 रनों कि साझेदारी हुई थी.
- साझेदारी – 318 रन
- जोड़ी – गांगुली और द्रविड़
- टीम – भारत
गांगुली और द्रविड़ के बीच की यह साझेदारी श्रीलंका के खिलाफ 26 मई 1999 को खेले गए मैच के दौरान बनी थी.
गांगुली और द्रविड़ के बीच की इस दुसरे विकेटकी साझेदारी में गांगुली ने 158 गेंदों में 17 चौके और 7 छक्के कि मदद से 183 रन और द्रविड़ ने 129 गेंदों में 17 चौके और 1 छक्के की मदद से 145 रन बनाये थे.
5. इमाम उल हक और फखर जमान –
इस लिस्ट कि पांचवी सबसे बड़ी साझेदारी पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाजो इमाम उल हक और फखर जमान के बीच 304 रनों की हैं.
- साझेदारी – 304 रन
- जोड़ी – इमाम और फखर
- टीम – पाकिस्तान
इमाम उल हक और फखर जमान पाकिस्तान के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए 20 जुलाई 2018 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए इस मैच में 304 रन कि साझेदारी निभाई थी.
इस मैच में इमाम उल हक ने 122 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौको के मदद से 113 रन और फखर जमान ने 156 गेंदों में 24 चौके और 5 छक्को कि मदद से दोहरा शतक जड़ते हुए नाबाद 210 बनाये थे.
6. तमीम इकबाल और लिट्टन दास –
इस लिस्ट कि छठी बड़ी साझेदारी बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाजो तमीम इकबाल और लिट्टन दास के बीच 292 रन कि साझेदारी हैं.
- साझेदारी – 292 रन
- जोड़ी – तमीम और लिट्टन
- टीम – बांग्लादेश
बांग्लादेश के इन ओपनर बल्लेबाजो तमीम इकबाल और लिट्टन दास ने 6 मार्च 2020 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए इस मैच में 245 गेंदों में 292 रनों कि साझेदारी निभाई थी.
इस मैच में तमीम इकबाल ने 109 गेंदों में 7 चौको और 6 छक्को कि मदद से नाबाद 128 रन और लिट्टन दास ने 143 गेंदों में 16 चौको और 8 छक्को की मदद से 176 रन कि पारी खेली थी.
7. ईशान किशन और विराट कोहली –
इस लिस्ट की सातवी बड़ी साझेदारी भारत के बल्लेबाजो ईशान किशन और विराट कोहली के बीच की 290 रनों की साझेदारी हैं.
- साझेदारी – 290 रन
- जोड़ी – ईशान किशन और विराट
- टीम – भारत
भारत के इन दोनों बल्लेबाजो ईशान किशन और विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 10 दिसम्बर 2022 को खेले गए मैच में दुसरे विकेट के लिए 190 गेंदों में 290 रनों की साझेदारी निभाई थी.
इस मैच में विराट कोहली ने 91 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्के कि मदद से 113 रन और ईशान किशन ने वनडे क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक जड़ते हुए 131 गेंदों में 24 चौके और 10 छक्को कि मदद से 210 रन बनाये थे.
8. उपुल थरंगा और सनत जयसूर्या –
इस लिस्ट की आठवी बड़ी साझेदारी श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाजो उपुल थरंगा और सनत जयसूर्या के बीच 286 रनों की हैं.
- साझेदारी – 286 रन
- जोड़ी – उपुल थरंगा और जयसूर्या
- टीम – श्रीलंका
उपुल थरंगा और सनत जयसूर्या की जोड़ी ने 1 जुलाई 2006 को इंग्लैण्ड के खिलाफ लीड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मैच में में ओपनिंग करते हुए 191 गेंदों में 286 रनों कि साझेदारी निभाई थी.
इस मैच में उपुल थरंगा ने 102 गेंदों में 14 चौको और 1 छक्के की मदद से 109 रन और सनत जयसूर्या ने 99 गेंदों का सामना करते हुए 20 चौके और 4 छक्को कि मदद से 152 रन की पारी खेली थी.
9. डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड –
इस लिस्ट कि नव्वी बड़ी साझेदारी आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजो डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड के बीच 284 रनों कि साझेदारी हैं.
- साझेदारी – 284 रन
- जोड़ी – वार्नर और ट्रेविस हेड
- टीम – आस्ट्रेलिया
26 जनवरी 2017 को पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मैच में आस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाजो डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड के बीच 249 गेंदों में 284 रनों कि साझेदारी हुई थी.
इस मैच में डेविड वार्नर ने 128 गेंदों में 19 चौके और 5 छक्को की से 179 रन और ट्रेविस हेड ने 137 गेंदों में 9 चौको और 3 छक्को कि मदद से 128 रन बनाये थे.
10. क्विंटन डिकोक और हासिम अमला –
इस लिस्ट कि दशवी बड़ी साझेदारी दक्षिण अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाजो क्विंटन डिकोक और हासिम अमला के बीच 282 रनों की साझेदारी हैं.
- साझेदारी – 282* रन
- जोड़ी – डिकोक और अमला
- टीम – दक्षिण अफ्रीका
क्विंटन डिकोक और हासिम अमला ने 15 अक्टूबर 2017 को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इस मैच में बांग्लादेश के द्वारा दिए गए 279 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के इस दोनों बल्लेबाजो ने पहले विकेट के लिए 257 गेंदों में 282 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई थी.
इस मैच में क्विंटन डिकोक ने 145 गेंदों का सामना करते हुए 21 चौको और 2 छक्को की मदद से नाबाद 168 रन और हासिम अमला ने 112 गेंदों में 8 चौको की मदद से नाबाद 110 रन बनाये थे.
सारांश – वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी (oneday me sabse badi sajhedari)
- गेल और सैमुअल्स – 372 रन
- कैम्पबेल और होप – 365 रन
- सचिन और द्रविड़ – 331 रन
- गांगुली और द्रविड़- 318 रन
- इमाम और फखर – 304 रन
- तमीम और लिट्टन – 292 रन
- ईशान और विराट- 290 रन
- थरंगा जयसूर्या – 286 रन
- वार्नर और हेड – 284 रन
- डिकोक और अमला – 282 रन
सवाल-जवाब (FAQ) –
वनडे क्रिकेट में सबसे लंबी साझेदारी वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाजो क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स के बीच कि 372 रन कि साझेदारी हैं, गेल और सैमुअल्स ने यह साझेदारी ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 24 फ़रवरी 2015 को खेले गए मुकाबले में बनाई थी, इस मैच में गेल ने दोहरा शतक लगाते हुए 215 रन और सैमुअल्स ने नाबाद 115 रन बनाये थे.
वनडे में सबसे ज्यादा ओपनिंग पार्टनरशिप 365 रनों का हैं, 365 रनों का यह साझेदारी को वेस्टइंडीज़ के सलामी बल्लेबाजो जॉन कैम्पबेल और और साईं होप के बीच रची गई थी, 5 मई 2019 को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज़ के इन दोनों बल्लेबाजो ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 365 रन कि साझेदारी निभाई थी, इस साझेदारी में कैम्पबेल ने 179 रन और साईं होप ने 170 रन बनाये थे. वनडे में सबसे लंबी साझेदारी कौन सी है?
वनडे में सबसे सबसे ज्यादा ओपनिंग पार्टनरशिप क्या है?
इसे भी पढ़े –
T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।