नमस्कार दोस्तों, वनडे क्रिकेट में ऐसे बहुत से बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने खूब रन बनाये हैं, आज इस आर्टिकल में बात करेंगे कि वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत किसका है (oneday cricket me sabse jyada ballebaji ausat kiska hai) –
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत किसका है (oneday cricket me sabse jyada ballebaji ausat kiska hai) –
खिलाड़ी | टीम | मैच | औसत |
रैसी वंडर दुसेन | दक्षिण अफ्रीका | 32 | 69.31 |
बाबर आजम | पाकिस्तान | 90 | 59.79 |
विराट कोहली | भारत | 256 | 57.47 |
माइकल बेवन | आस्ट्रेलिया | 196 | 53.58 |
AB डीलिवियर्स | दक्षिण अफ्रीका | 218 | 53.50 |
इमाम उल हक | पाकिस्तान | 54 | 52.66 |
जोनाथन ट्रोट | इंग्लैंड | 65 | 51.25 |
MS धोनी | भारत | 297 | 50.57 |
जो रूट | इंग्लैंड | 147 | 50.05 |
हासिम अमला | दक्षिण अफ्रीका | 178 | 49.46 |
1. रैसी वंडर दुसेन –
इस लिस्ट में पहला खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रैसी वंडर दुसेन हैं, वनडे में रैसी का बल्लेबाजी औसत 69.31 का हैं.
- बल्लेबाज – रैसी वंडर दुसेन
- औसत – 69.31
रैसी ने अबतक अपने वनडे डेब्यू 2019 से 2023 तक कुल 38 वनडे मैच खेले हैं, और 32 पारियों में 69.31 की शानदार बल्लेबाजी औसत से 1525 रन बनाये हैं.
रैसी ने वनडे में 3 शतक और 11 अर्धशतक बनाये हैं.
2. बाबर आजम –
इस लिस्ट में दूसरा खिलाड़ी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं, बाबर का वनडे में बल्लेबाजी औसत 59.79 का हैं.
- बल्लेबाज – बाबर आजम
- औसत – 59.79
पाकिस्तान के इस शानदार खिलाड़ी ने अपने वनडे डेब्यू 2015 से लेकर अबतक कुल 92 वनडे मैच खेले हैं और 90 पारियों में 59.79 की औसत से 4664 रन बनाये हैं.
बाबर के वनडे में 17 शतक और 22 अर्धशतक हैं.
3. विराट कोहली –
इस लिस्ट में तीसरे खिलाड़ी भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं, विराट के वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत 57.47 हैं.
- बल्लेबाज – विराट कोहली
- औसत – 57.47
रन मशीन के नाम से विख्यात विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए साल 2008 में डेब्यू करते हुए अबतक कुल 265 वनडे मैच खेले हैं और 256 पारियों में 57.47 की शानदार औसत से 12471 रन बनाये हैं.
विराट ने वनडे में कुल 44 शतक और 64 अर्धशतक बनाये हैं.
4. माइकल बेवन –
इस लिस्ट में चौथा खिलाड़ी आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल बेवन हैं, माइकल बेवन का वनडे में बल्लेबाजी औसत 53.58 का रहा हैं.
- बल्लेबाज – माइकल बेवन
- औसत – 53.58
आस्ट्रेलिया के लिए साल 1994 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने 2004 तक अपनी टीम के लिए 232 मैच खेले हैं और 196 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 53.58 की औसत से 6912 रन बनाये हैं.
वनडे में माइकल बेवन ने 6 शतक और 46 अर्धशतक बनाये हैं.
5. AB डीलिवियर्स –
इस लिस्ट में पांचवा खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के पूरब धाकड़ बल्लेबाज AB डीलिवियर्स हैं, डीलिवियर्स का वनडे में बल्लेबाजी औसत 53.50 का रहा हैं.
- बल्लेबाज – AB डीलिवियर्स
- औसत – 53.50
360 डिग्री के नाम से मशहूर इस दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में 2005 से 2018 के बीच कुल 228 वनडे मैच खेलते हुए 218 पारियों में 53.50 की औसत से 9577 रन बनाये हैं.
वनडे में डीलिवियर्स ने 25 शतक और 53 अर्धशतक बनाये हैं.
6. इमाम उल हक –
पाकिस्तान के खिलाड़ी इमाम उल हक इस लिस्ट में छठे नंबर के बल्लेबाज हैं, इमाम का वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत 52.66 का हैं.
- बल्लेबाज – इमाम उल हक
- औसत – 52.66
इमाम ने पाकिस्तान के लिए साल 2017 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू के बाद अबतक 54 मैच खेले हैं और 52.66 की औसत से 2528 रन बनाये हैं, इमाम ने इस दौरान 9 शतक और 14 अर्धशतक बनाये हैं.
7. जोनाथन ट्रोट –
वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के इस पूर्व खिलाड़ी का बल्लेबाजी औसत 51.25 का रहा हैं, और वे इस लिस्ट में सातवे नंबर के बल्लेबाज हैं.
- बल्लेबाज – जोनाथन ट्रोट
- औसत – 51.25
इंग्लैंड के इस पूर्व दाये हाथ के बल्लेबाज ने साल 2009 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर 2013 तक के अपने 4 साल के वनडे कैरियर में 68 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान 51.25 की औसत से 4 शतक और 22 अर्धशतक की मदद से कुल 2819 रन बनाये हैं.
8. MS धोनी –
इस लिस्ट में आठवा नाम भारत के पूर्व कप्तान MS धोनी का हैं, धोनी का वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत 50.57 का रहा हैं.
- बल्लेबाज – MS धोनी
- औसत – 50.57
भारत के इस पूर्व कप्तान ने भारत के लिए साल 2004 में वनडे में डेब्यू करते हुए 2019 तक अपने 15 साल के कैरियर में कुल 350 मैच खेले हैं और इस दौरान 50.57 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 10 शतक और 73 अर्धशतक की मदद से 10773 रन बनाये हैं.
9. जो रूट –
इस लिस्ट में नव्वा नाम इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट का हैं, जो रूट का वनडे में बल्लेबाजी औसत 50.05 हैं.
- बल्लेबाज – जो रूट
- औसत – 50.05
साल 2013 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इस दाये हाथ के बल्लेबाज ने अबतक 158 मैच खेले हैं और इस दौरान 147 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 16 शतक और 36 अर्धशतक की मदद से 50.05 की औसत से कुल 6207 रन बनांये हैं.
10. हासिम अमला –
इस लिस्ट में दशवा खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हासिम अमला हैं, अमला का वनडे में बल्लेबाजी औसत 49.46 का रहा हैं.
- बल्लेबाज – हासिम अमला
- औसत – 49.46
दक्षिण अफ्रीका के इस शानदार खिलाड़ी ने अपने टीम के लिए 2008 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू करते हुए 2019 तक 11 साल के अपने कैरियर में 181 वनडे मैच खेलते हुए 178 पारियों में 49.46 की औसत से 8113 रन बनाये हैं, इस दौरान अमला ने 27 शतक और 39 अर्धशतक बनाये हैं.
सारांश – वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत किसका है (oneday cricket me sabse jyada ballebaji ausat kiska hai)
- रैसी वंडर रैसी – 69.31
- बाबर आजम – 59.79
- विराट कोहली – 57.47
- माइकल बेवन – 53.58
- AB डीलिवियर्स – 53.50
- इमाम उल हक – 52.66
- जोनाथन ट्रोट – 51.25
- MS धोनी – 50.57
- जो रूट – 50.05
- हासिम अमला – 49.46
सवाल-जवाब (FAQ) –
वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का बल्लेबाजी औसत 57.47 का हैं, विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए 265 मैच खेलते हुए 57.47 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 12471 रन बनाये हैं, विराट ने इस दौरान 44 शतक और 64 अर्धशतक बनाये हैं. विराट ने वनडे में भारत के लिए साल 2008 में डेब्यू किया हैं.
पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम का वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत शानदार रहा है, बाबर ने वनडे 59.79 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 92 मैचो की 90 पारियों में 17 शतक और 22 अर्धशतक की मदद से 4664 रन बनाये है. वनडे में विराट का बल्लेबाजी औसत कितना है?
वनडे में बाबर का औसत कितना है?
इसे भी पढ़े –
T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।