वनडे में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज | oneday me sabse jyada man of the series

नमस्कार दोस्तों, क्रिकेट में जो खिलाड़ी किसी सीरिज के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करता है उस खिलाड़ी को उस सीरिज के लिए मैंन ऑफ़ द सीरिज अवार्ड दिया जाता हैं, आज इस आर्टिकल में जानेंगे वनडे में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज(oneday me sabse jyada man of the series) पाने वाले खिलाड़ी के बारे में –

वनडे में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज(oneday me sabse jyada man of the series)

खिलाड़ी टीम सीरिज मैंन ऑफ़ द सीरिज
सचिन तेंदुलकर भारत 108 15
सनत जयसूर्या श्रीलंका 111 11
शॉन पोलक दक्षिण अफ्रीका 60 9
विराट कोहली भारत 64 9
क्रिस गेल वेस्टइंडीज़ 71 8
विव रिचर्ड्स वेस्टइंडीज़ 40 7
हासिम अमला दक्षिण अफ्रीका 49 7
शाकिब अल हसन बांग्लादेश 67 7
युवराज सिंह भारत 71 7
सौरव गांगुली भारत 75 7

1. सचिन तेंदुलकर –

वनडे में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैंन ऑफ़ द सीरिज पाने खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं, सचिन तेंदुलकर को 15 मैंन ऑफ़ सीरिज़ अवार्ड मिले हैं.

  • बल्लेबाज  – सचिन तेंदुलकर
  • मैंन ऑफ़ द सीरिज़ – 15 बार 

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का वनडे क्रिकेट में(1989-2012) 23 साल का कैरियर रहा हैं.

साल 1989 में अपने वनडे कैरियर की शुरुवात करते वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने 23 साल के लंबे वनडे कैरियर में कुल 463 मैच खेले हैं इस दौरान सचिन 108 वनडे सीरिज़ का हिस्सा रहे हैं जिनमे सचिन को कुल 15 बार मैंन ऑफ़ द सीरिज़ अवार्ड से नवाजा जा चूका हैं.

2. सनत जयसूर्या –

 सनत जयसूर्या को वनडे में कुल 11 मैंन ऑफ़ द सीरिज मिले है.

इस लिस्ट में दूसरा नाम श्रीलंका के महान बल्लेबाज सनत जयसूर्या का हैं, जयसूर्या को वनडे क्रिकेट में कुल 11 मैंन ऑफ़ द सीरिज़ अवार्ड मिले हैं.

  • बल्लेबाज  – सनत जयसूर्या
  • मैंन ऑफ़ द सीरिज़ – 11 बार 

सनत जयसूर्या अपने दौर के एक महान खिलाड़ी रहे हैं, बाये हाथ के इस बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में अपने (1989-2011) 22 साल के कैरियर में कुल 445 वनडे मैच खेले हैं, जयसूर्या इस दौरान 111 वनडे सीरिज़ का हिस्सा रहे हैं जिनमे सनत जयसूर्या को 11 बार मैंन ऑफ़ द सीरिज़ से नवाजा गया हैं.

3. शॉन पोलक –

शॉन पोलक को वनडे में 9 मैंन ऑफ़ द सीरिज मिले हैं

इस लिस्ट में तीसरे खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के पूर्व आलराउंडर शॉन पोलक हैं, अपने दौर के इस बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी को वनडे क्रिकेट में कुल 9 मैंन ऑफ़ द सीरिज अवार्ड मिले हैं.

  • बल्लेबाज  – शॉन पोलक
  • मैंन ऑफ़ द सीरिज़ – 9 बार 

दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में अपने 12 साल (1996-2008) के कैरियर में कुल 60 वनडे सीरिज़ का हिस्सा रहे हैं, जिनमे शॉन पोलक को 9 बार मैंन ऑफ़ द सीरिज़ अवार्ड से नवाजा गया हैं.

4. विराट कोहली –

विराट कोहली को वनडे में 9 बार मैन ऑफ़ द सीरिज मिला है.

इस लिस्ट में चौथा खिलाड़ी भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं, विराट कोहली को वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 9 बार मैंन ऑफ़ द सीरिज़ मिले हैं.

  • बल्लेबाज  – विराट कोहली
  • मैंन ऑफ़ द सीरिज़ – 9 बार

रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली ने अपने वनडे क्रिकेट में अबतक के 14 साल के कैरियर में कुल 64 वनडे सीरिज़ का हिस्सा रहे हैं जिनमे विराट कोहली को 9 बार मैंन ऑफ़ द सीरिज़ अवार्ड से नवाजा गया हैं.

5. क्रिस गेल –

क्रिस गेल ने वनडे में 8 बार मैंन ऑफ़ द सीरिज जीते हैं.

इस लिस्ट में पांचवा खिलाड़ी वेस्टइंडीज़ के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल हैं, क्रिस गेल को उनके वनडे कैरियर में कुल 8 बार मैंन ऑफ़ द सीरिज मिले हैं.

  • बल्लेबाज – क्रिस गेल
  • मैंन ऑफ़ द सीरिज़ – 8 बार

साल 1999 में अपने वनडे कैरियर की शुरुवात करने वाले इस धाकड़ बल्लेबाज ने (1999-2019) के बीच अपने 20 साल के वनडे कैरियर में कुल 301 मैच खेले है और इस दौरान गेल 71 वनडे सीरिज का हिस्सा रहे हैं जिनमे से गेल को कुल 8 सीरिज में मैंन ऑफ़ द सीरिज अवार्ड से नवाजा गया हैं.

6. विव रिचर्ड्स –

विव रिचर्ड्स को वनडे में कुल 7 बार मैंन ऑफ़ द सीरिज मिला है.

इस लिस्ट में छठा खिलाड़ी वेस्टइंडीज़ के पूर्व बल्लेबाज सर विव रिचर्ड्स हैं, सर विव रिचर्ड्स को उनके 16 साल के वनडे कैरियर में कुल 7 बार मैंन ऑफ़ द सीरिज मिला हैं.

  • बल्लेबाज – विव रिचर्ड्स
  • मैंन ऑफ़ द सीरिज़ – 7 बार

वेस्टइंडीज़ के इस पूर्व महान बल्लेबाज ने अपने वनडे कैरियर की शुरुवात साल 1975 में करते हुए 16 साल के अपने वनडे कैरियर में कुल 40 वनडे सीरिज का हिस्सा रहे हैं जिनमे सर विव रिचर्ड्स को 7 बार मैंन ऑफ़ द सीरिज अवार्ड मिले हैं.

7. हासिम अमला –

वनडे में हासिम अमला को 7 बार मैं ऑफ़ द सीरिज अवार्ड से नवाजा गया है.

इस लिस्ट में अगला नाम दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हासिम अमला का हैं, हासिम अमला को वनडे क्रिकेट में कुल 7 बार मैंन ऑफ़ द सीरिज अवार्ड मिले हैं.

  • बल्लेबाज – हासिम अमला
  • मैंन ऑफ़ द सीरिज़ – 7 बार

दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व बल्लेबाज ने अपने वनडे क्रिकेट की शुरुवात साल 2008 में करते हुए 11 साल के अपने वनडे कैरियर में कुल 49 वनडे सीरिज़ का हिस्सा रहे हैं जिनमे से 7 सीरिज़ में हासिम अमला को मैंन ऑफ़ द सीरिज़ अवार्ड से नवाजा गया हैं.

हासिम अमला ने वनडे में कुल 181 मैच खेले हैं.

8. शाकिब अल हसन –

बांग्लादेश टीम से सबसे ज्यादा मैंन ऑफ़ द सीरिज पाने वाले खिलाड़ी

बांग्लादेश के इस आलराउंडर खिलाड़ी ने अपने बेहतरीन आलराउंड प्रदर्शन से वनडे क्रिकेट में कुल 7 बार मैंन ऑफ़ द सीरिज अवार्ड जीते हैं.

  • बल्लेबाज – शाकिब अल हसन
  • मैंन ऑफ़ द सीरिज़ – 7 बार

बाये हाथ के इस बैटिंग आलराउंडर खिलाड़ी ने साल 2006 में अपने वनडे कैरियर की शुरुवात करते हुए अब तक कुल 224 वनडे मैच खेले हैं.

शाकिब ने अब तक के अपने वनडे कैरियर में बांग्लादेश टीम से कुल 67 वनडे सीरिज का हिस्सा रहे हैं जिनमे से 7 सीरिज में शाकिब को मैंन ऑफ़ द सीरिज अवार्ड से नवाजा गया हैं.

9. युवराज सिंह 

वनडे में युवराज सिंह को 7 बार मैंन ऑफ़ द सीरिज मिला है.

भारत के इस पूर्व बाये हाथ के बल्लेबाज को वनडे क्रिकेट में कुल 7 मैंन ऑफ़ द सीरिज मिले हैं.

  • बल्लेबाज – युवराज सिंह
  • मैंन ऑफ़ द सीरिज़ – 7 बार

सिक्सर किंग के नाम से मशहूर भारत के इस पूर्व बल्लेबाज ने अपने 17 साल के वनडे कैरियर में भारतीय टीम में कुल 71 वनडे सीरिज का हिस्सा रहे हैं जिनमे से 7 सीरिज में युवराज सिंह को मैंन ऑफ़ द सीरिज़ अवार्ड दिया गया है.

10. सौरव गांगुली –

सौरव गांगुली को वनडे में 7 बार मैंन ऑफ़ द सीरिज मिला है.

भारत के इस पूर्व बल्लेबाज और कप्तान सौरव गांगुली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैंन ऑफ़ द सीरिज पाने वाले दुनिया के दशवे खिलाड़ी हैं, गांगुली को वनडे में कुल 7 बार  मैंन ऑफ़ द सीरिज अवार्ड दिया गया हैं.

  • बल्लेबाज  – सौरव गांगुली
  • मैंन ऑफ़ द सीरिज़ – 7 बार

भारत के इस पूर्व कप्तान ने भारतीय टीम में अपने वनडे डेब्यू साल 1992 में करते हुए भारत के लिए अपने 15 साल के वनडे कैरियर में कुल 311 वनडे मैच खेले हैं, इस दौरान सौरव 75 वनडे सीरिज का हिस्सा रहे हैं जिनमे से 7 सीरिज में सौरव गांगुली को मैंन ऑफ़ द सीरिज अवार्ड से नवाजा गया हैं.

सारांश – वनडे में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज(oneday me sabse jyada man of the series)

  • सचिन तेंदुलकर – 15 बार
  • सनत जयसूर्या   – 11 बार
  • शॉन पोलक      – 9 बार
  • विराट कोहली  – 9 बार
  • क्रिस गेल         – 8 बार
  • विव रिचर्ड्स    – 7 बार
  • हासिम अमला – 7 बार
  • शाकिब अल हसन – 7 बार
  • युवराज सिंह   – 7 बार
  • सौरव गांगुली – 7 बार

सवाल-जवाब(FAQ) –

वनडे में सचिन तेंदुलकर को कितने मैंन ऑफ़ द सीरिज मिले है?

वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर को कुल 15 मैंन ऑफ़ द सीरिज मिले हैं. सचिन ने अपने 23 साल के वनडे कैरियर में कुल 108 वनडे सीरिज खेले हैं जिनमे से 15 बार सचिन को मैंन ऑफ़ द सीरिज अवार्ड से नवाजा गया हैं. सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैंन ऑफ़ द सीरिज पाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं.

वनडे में विराट कोहली को कितने बार मैंन ऑफ़ द सीरिज अवार्ड मिला है?

विराट कोहली को वनडे क्रिकेट में 9 मैंन ऑफ़ द सीरिज अवार्ड मिले हैं, कोहली अपने वनडे कैरियर में भारतीय टीम के लिए अबतक 64 वनडे सीरिज का हिस्सा रहे हैं जिनमे कोहली को 9 बार मैंन ऑफ़ द सीरिज अवार्ड दिया गया हैं. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैंन ऑफ़ द सीरिज पाने वाले खिलाडियों की सूची में विराट कोहली फ़िलहाल चौथे स्थान पर हैं.

इसे भी पढ़े – 

T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।