वनडे में सबसे ज्यादा ओपनिंग साझेदारी करने वाले बल्लेबाज

नमस्कार दोस्तों, वनडे क्रिकेट में बहुत-सी बड़ी- बड़ी साझेदारी आप सबने ने देखी होगी, लेकिन आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं वनडे में सबसे ज्यादा ओपनिंग साझेदारी करने वाले बल्लेबाज के बारे में –

वनडे में सबसे ज्यादा ओपनिंग साझेदारी 

ओपनिंग साझेदार साझेदारी टीम
जॉन कैम्पबेल और साईं हॉप 365 रन वेस्टइंडीज़
इमाम उल हक और फखर जमान 304 रन पाकिस्तान
तमीम इक़बाल और लिट्टन दास 292 रन बांग्लादेश
उपुल थरंगा और सनत जयसूर्या 286 रन श्रीलंका
डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड 284 रन आस्ट्रेलिया
क्विंटन डिकोक और हासिम अमला 282* रन दक्षिण अफ्रीका
उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान 282 रन श्रीलंका
जेम्स मार्शल और ब्रैंडन मैकुलम 274 रन न्यूजीलैंड
ट्रेविस हेड और डेविड वार्नर  269 रन आस्ट्रेलिया
सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर 258 रन भारत

1.जॉन कैम्पबेल और साईं होप – 365 रन

वनडे में सबसे ज्यादा ओपनिंग साझेदारी

वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी वेस्टइंडीज़ के सलामी बल्लेबाजों जॉन कैम्पबेल और साईं होप द्वारा बनाई गई हैं.

  • ओपनिंग साझेदारी – 365 रन
  • साझेदार जोड़ी      – जॉन कैम्पबेल और साईं होप
  • टीम                     – वेस्टइंडीज़
  • विरुद्ध                  – आयरलैंड
  • तारीख                 – 5 मई 2019

जॉन कैम्पबेल और साईं होप ने आयरलैंड के खिलाफ 5 मई 2019 को खेले गए मुकाबले में ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए 365 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी.

इस मैच में इन दोनों ही बल्लेबाजों ने शतक लगाया था, जॉन कैम्पबेल ने 137 गेंदों पर 15 चौके और 6 छक्को की मदद से 179 रन और साईं हॉप ने 152 गेंदों पर 22 चौके और 2 छक्को की मदद से 170 रन बनाये थे.

इन दोनों ही बल्लेबाजों की साझेदारी की मदद से वेस्टइंडीज़ ने इस मैच में 3 विकेट के नुकसान पर 381 रन बनाते हुए आयरलैंड को 382 रन का टार्गेट दिया, जवाब में आयरलैंड की पूरी टीम 185 रन बनाकर आलआउट हो गई थी, इस तरह वेस्टइंडीज़ ने यह मैच 196 रनों की भारी अंतर से जीता था.

2. इमाम उल हक और फखर जमान – 304 रन

वनडे में सबसे ज्यादा ओपनिंग साझेदारी

वनडे क्रिकेट की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाजों द्वारा रची गई हैं.

  • ओपनिंग साझेदारी – 304 रन
  • साझेदार जोड़ी      – इमाम उल हक और फखर जमान
  • टीम                     – पाकिस्तान
  • विरुद्ध                 – जिम्बाब्वे
  • तारीख                 – 20 जुलाई 2018

पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच 20 जुलाई 2018 को खेले गए वनडे मुकाबले में पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाजों इमाम उल हक और फखर जमान ने 304 रन की साझेदारी की थी.

इस मैच में इमाम उल हक और फखर जमान दोनों ही बल्लेबाजों ने शतक बनाया था, फखर जमान ने इस मैच में दोहरा शतक लगाते हुए 156 गेंदों पर 24 चौके और 5 छक्को की मदद से नाबाद 210 रन और इमाम ने इस मैच 122 गेंदों पर 8 चौके की मदद से 113 रन बनाये थे.

पाकिस्तान ने इस मैच में 1 विकेट खोकर 399 रन का स्कोर खड़ा करते हुए जिम्बाब्वे को 400 रन का लक्ष्य दिया था, जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 155 रन पर आलआउट हो गई थी और पाकिस्तान ने यह मैच 244 रन से जीत लिया था.

3. तमीम इक़बाल और लिट्टन दास – 292 रन

वनडे में सबसे ज्यादा ओपनिंग साझेदारी

वनडे क्रिकेट की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज तमीम इक़बाल और लिट्टन दास के बीच हुई हैं.

  • ओपनिंग साझेदारी – 292 रन
  • साझेदार जोड़ी      – तमीम इक़बाल और लिट्टन दास
  • टीम                     – बांग्लादेश
  • विरुद्ध                 – जिम्बाब्वे
  • तारीख                 – 6 मार्च 2020

तमीम इक़बाल और लिट्टन दास की इस ओपनिंग जोड़ी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गये इस मुकाबले में  292 रन की साझेदारी की थी.

इस मैच में 143 गेंदों पर 16 चौके और 8 छक्को की मदद से 176 रन और तमीम इक़बाल ने 109 गेंदों पर 7 चौके और 6 छक्को की मदद से 128 रन की नाबाद पारी खेली थी.

इन दोनों ही बल्लेबाजों की साझेदारी की बदौलत बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 322 रन बनाकर जिम्बाब्वे के सामने 323 रन का लक्ष्य रखा था जवाब में जिम्बाब्वे 218 रन बनाकर आलआउट हो गई थी इस तरह बांग्लादेश ने यह मैच डकवर्थ लुईस पद्धति से 123 रन से यह मैच जीत लिया था.

4. उपुल थरंगा और सनत जयसूर्या – 286 रन

वनडे में सबसे ज्यादा ओपनिंग साझेदारी

वनडे क्रिकेट की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाजों उपुल थरंगा और सनत जयसूर्या के बीच 286 रन की हैं.

  • ओपनिंग साझेदारी – 286 रन
  • साझेदार जोड़ी      – उपुल थरंगा और सनत जयसूर्या
  • टीम                     – श्रीलंका
  • विरुद्ध                 – इंग्लैंड
  • तारीख                – 1 जुलाई 2006

श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई 2006 को खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड के द्वारा दिए गए लक्ष्य 322 रनों लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाजों उपुल थरंगा और सनत जयसूर्या की जोड़ी ने 286 रन की साझेदारी करते हुए अपने टीम को मैच जीता दिया था.

इस मैच में सनत जयसूर्या ने 99 गेंदों पर 20 चौके और 4 छक्को की मदद से 152 रन और उपुल थरंगा ने 102 गेंदों पर 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 109 रन बनाये थे.

5. डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड – 284 रन

आस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

वनडे क्रिकेट की पांचवी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी आस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाजों डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड के बीच 284 रन की हैं.

  • ओपनिंग साझेदारी – 284 रन
  • साझेदार जोड़ी      – डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड
  • टीम                     – आस्ट्रेलिया
  • विरुद्ध                 – पाकिस्तान
  • तारीख                – 26 जनवरी 2017

डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गये इस मैच में ओपनिंग करते हुये 284 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी, यह साझेदारी आस्ट्रेलियन टीम की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी हैं.

इस मैच में डेविड वार्नर 128 गेंदों पर 19 चौके और 5 छक्के की मदद से 179 रन और ट्रेविस हेड ने 137 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 128 रन की पारी खेली थी.

6. क्विंटन डिकोक और हासिम अमला – 282*

वनडे में दक्षिण अफ़्रीकी टीम का सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

वनडे क्रिकेट की छठी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी दक्षिण अफ्रीकी टीम के ओपनर बल्लेबाजों क्विंटन डिकोक और हासिम अमला के बीच 282 रन की नाबाद साझेदारी हैं.

  • ओपनिंग साझेदारी – 282* रन
  • साझेदार जोड़ी      – क्विंटन डिकोक और हासिम अमला
  • टीम                     – दक्षिण अफ्रीका
  • विरुद्ध                 – बांग्लादेश
  • तारीख                – 15 अक्टूबर 2017

दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच 15 अक्टूबर 2017 को खेले गये इस मुकाबले में बांग्लादेश के द्वारा डी गई 279 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम के ओपनर बल्लेबाजों क्विंटन डिकोक और हासिम अमला ने 282 रन की नाबाद साझेदारी करते हुए अपनी टीम को 10 विकेट से मैच जिताया था.

इस मैच में क्विंटन डिकोक ने 145 गेंदों पर 21 चौके और 2 छक्को की मदद से नाबाद 168 रन और हासिम अमला ने 112 गेंदों पर 8 चौके की मदद से नाबाद 108 रन की पारी खेली थी.

7. उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान – 282

वनडे में सबसे ज्यादा ओपनिंग साझेदारी

वनडे क्रिकेट की सातवी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी श्रीलंकन ओपनर बल्लेबाजों के द्वारा रची गई हैं.

  • ओपनिंग साझेदारी – 282 रन
  • साझेदार जोड़ी      – उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान
  • टीम                     – श्रीलंका
  • विरुद्ध                 – जिम्बाब्वे
  • तारीख                – 10 मार्च 2011

श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच खेले गये इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उसके ओपनर बल्लेबाज उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 282 रन की साझेदारी की थी.

इस मैच में तिलकरत्ने दिलशान ने 131 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और 1 छक्के की मदद से 144 रन और उपुल थरंगा ने 141 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौके की मदद से 133 रन की पारी खेली थी.

इस मैच को श्रीलंका की टीम ने जिम्बाब्वे की टीम को 139 रन से हराया था.

8. जेम्स मार्शल और ब्रैंडन मैकुलम – 274 रन

वनडे में न्यूजीलैंड टीम की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

वनडे क्रिकेट की आठवी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी न्यूजीलैंड टीम के ओपनर बल्लेबाजों जेम्स मार्शल और ब्रैंडन मैकुलम के बीच रची गई 274 रन की साझेदारी हैं.

  • ओपनिंग साझेदारी – 274 रन
  • साझेदार जोड़ी      – जेम्स मार्शल और ब्रैंडन मैकुलम
  • टीम                     – न्यूजीलैंड
  • विरुद्ध                 – आयरलैंड
  • तारीख                – 1 जुलाई 2008

1 जुलाई 2008 को न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच खेले गये इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने ओपनर बल्लेबाजों

जेम्स मार्शल और ब्रैंडन मैकुलम की 274 रन की साझेदारी की मदद से आयरलैंड को 403 रन का लक्ष्य दिया था.

इस मैच में ब्रैंडन मैकुलम ने 135 गेंदों पर 12 चौके और 10 छक्के लगाते हुए 166 रन और जेम्स मार्शल ने 141 गेंदों पर 11 चौके और 4 छक्के की मदद से 161 रन बनाये थे.

जवाब में आयरलैंड की टीम 112 रन बनाकर आलआउट हो गई थी और न्यूजीलैंड ने यह मैच 290 रनों से जीत लिया था.

9. ट्रेविस हेड और डेविड वार्नर – 269 रन

आस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम की वनडे में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

वनडे क्रिकेट की नवी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी आस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड और डेविड वार्नर के बीच 269 रन की साझेदारी हैं.

  • ओपनिंग साझेदारी – 269 रन
  • साझेदार जोड़ी      – ट्रेविस हेड और डेविड वार्नर
  • टीम                     – आस्ट्रेलिया
  • विरुद्ध                 – इंग्लैंड
  • तारीख                – 22 नवंबर 2022

इंग्लैंड के खिलाफ़ खेले गये इस वनडे मुकाबले में आस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी.

ट्रेविस हेड और डेविड वार्नर ने आस्ट्रेलिया टीम की ओर से ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए 269 रन की साझेदारी की थी.

इस मैच में ट्रेविस हेड ने 130 गेंदों का सामने करते हुए 16 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 152 रन और डेविड वार्नर ने 102 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्को की मदद से 106 रन बनाये थे.

आस्ट्रेलिया ने इस मैच में इंग्लैंड की टीम को डकवर्थ लुईस पद्धति से 221 रन से हराया था.

10. सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर – 258 रन

वनडे क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा बनाई गई सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

वनडे क्रिकेट की दशवी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाजों सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के बीच 258 रन की साझेदारी हैं.

  • ओपनिंग साझेदारी – 258 रन
  • साझेदार जोड़ी      – सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर
  • टीम                     – भारत
  • विरुद्ध                 – केन्या
  • तारीख                – 24 अक्टूबर 2001

सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की ओपनिंग जोड़ी ने 24 अक्टूबर 2001 को केन्या के खिलाफ ओपनिंग करते हुए 258 रन की साझेदारी की थी.

सौरव और सचिन के बीच की यह 258 रन की यह साझेदारी भारतीय टीम की अबतक की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी हैं.

इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 132 गेंदों पर 17 चौके की मदद से 146 रन और सौरव गांगुली ने 124 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्को की मदद से 111 रन बनाये थे.

इस मैच में भारतीय टीम ने सौरव और सचिन के 258 रन की साझेदारी की बदौलत 3 विकेट खोकर 351 रन बनाते हुए केन्या की टीम को 352 रन का लक्ष्य दिया था, जवाब में केन्या की टीम ने 5 विकेट खोकर 165 रन ही बनाये इस तरह से भारत ने यह मैच 186 रन से जीत लिया था.

सारांश – वनडे में सबसे ज्यादा ओपनिंग साझेदारी करने वाले बल्लेबाज –

  • जॉन कैम्पबेल और साईं होप              – 365 रन
  • इमाम उल हक और फखर जमान      – 304 रन
  • तमीम इक़बाल और लिट्टन दास         – 292 रन
  • उपुल थरंगा और सनत जयसूर्या         – 286 रन
  • डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड              – 284 रन
  • क्विंटन डिकोक और हासिम अमला   – 282* रन
  • उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान – 282 रन
  • जेम्स मार्शल और ब्रैंडन मैकुलम       – 274 रन
  • ट्रेविस हेड और डेविड वार्नर            – 269 रन
  • सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर   – 258 रन

सवाल-जवाब (FAQ) –

वनडे में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी किनके-किनके बीच हुई हैं?

वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी वेस्टइंडीज़ के ओपनर बल्लेबाजों जॉन कैम्पबेल और साईं हॉप के बीच 365 रन की साझेदारी हुई हैं. इस मैच में दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार शतक लगाया था. कैम्पबेल ने इस मैच में 137 गेंदों में 179 रन और साईं हॉप ने 152 गेंदों में 170 रन बनाये थे.

वनडे में भारतीय टीम की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी किनकेकिनके बीच हुई हैं?

भारतीय क्रिकेट इतिहास में वनडे क्रिकेट में अबतक की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के बीच की हैं. सौरव और सचिन ने केन्या के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 258 रन की साझेदारी की थी. इस मैच में इन दोनों ही बल्लेबाजों ने शतक लगाया था. सचिन ने इस मैच में 132 गेंदों पर 146 रन और सौरव ने 124 गेंदों पर 111 रन बनाये थे.

तो दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।

इसे भी पढ़े – 

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IPL टीम के मालिकों की सूची

टॉप 10 दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर