नमस्कार दोस्तों, वनडे क्रिकेट अपने बदलाव के दौर से गुजर रहा है, T20 क्रिकेट के आने से वनडे क्रिकेट में भी तेजी देखने को मिल रही है बल्लेबाज T20 की तरह वनडे में भी तेजी से रन बनाने लगे है, इस आर्टिकल में आज चर्चा करेंगे कि वनडे में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज(oneday me sabse tej fifty) कौन है –
वनडे में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज(oneday me sabse tej fifty)
बल्लेबाज | टीम | विरुद्ध | तेज अर्धशतक |
ए बी डीलिवियर्स | दक्षिण अफ्रीका | वेस्टइंडीज़ | 16 गेंद |
सनत जयसूर्या | श्रीलंका | पाकिस्तान | 17 |
कुशल परेरा | श्रीलंका | पाकिस्तान | 17 |
मार्टिन गुप्टिल | न्यूजीलैंड | श्रीलंका | 17 |
लियम लिविंगस्टन | इंग्लैंड | नीदरलैंड | 17 |
साइमन ओडोनेल | आस्ट्रेलिया | श्रीलंका | 18 |
शाहिद आफरीदी | पाकिस्तान | श्रीलंका | 18 |
ग्लेन मैक्सवेल | आस्ट्रेलिया | भारत | 18 |
ब्रैंडन मैकुलम | न्यूजीलैंड | इंग्लैंड | 18 |
आरोन फिंच | आस्ट्रेलिया | श्रीलंका | 18 |
1. ए बी डीलिवियर्स –
वनडे में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी ए बी डीलिवियर्स हैं, डीलिवियर्स ने मात्र 16 गेंदों में वनडे का सबसे तेज अर्धशतक बनाया हैं.
- बल्लेबाज – ए बी डीलिवियर्स
- टीम – दक्षिण अफ्रीका
- अर्धशतक – 16 गेंद
360 डिग्री खिलाड़ी के नाम से मशहूर ए बी डीलिवियर्स ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 18 जनवरी 2015 को खेले गए मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में अर्धशतक बनाये थे.
इस मैच में डीलिवियर्स ने वेस्टइंडीज़ के गेंदबाजो की खूब धुनाई करते हुए 44 गेंदों मर 149 रन की पारी खेली थी, डीलिवियर्स ने इस तेज तर्रार पारी के दौरान 9 चौके और 16 छक्के लगाये थे.
2. सनत जयसूर्या –
वनडे में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाजो में दुसरे स्थान पर श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी सनत जयसूर्या हैं, जयसूर्या ने वनडे में अपना सबसे तेज अर्धशतक 17 गेंदों में बनाया हैं.
- बल्लेबाज – सनत जयसूर्या
- टीम – श्रीलंका
- अर्धशतक – 17 गेंद
श्रीलंका के इस महान खिलाड़ी ने 7 अप्रैल 1996 को पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिए थे, इस मैच में जयसूर्या ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन बनाये थे, अपनी इस पारी में जयसूर्या ने 8 चौके और 5 छक्के मारे थे.
3. कुशल परेरा –
वनडे में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज श्रीलंका के ही कुशल मेंडिस हैं, मेंडिस ने मात्र 17 गेंदों में वनडे क्रिकेट का तीसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाया हैं.
- बल्लेबाज – कुशल परेरा
- टीम – श्रीलंका
- अर्धशतक – 17 गेंद
श्रीलंका के इस बाये हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ने 15 जुलाई 2015 को पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 17 गेंदों में ही अर्धशतक बना लिया था, इस मैच में कुशल परेरा ने 272 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 13 चौको और 2 छक्को की मदद से 68 रन बनाये थे.
परेरा की इस तेज पारी की मदद से श्रीलंका ने इस मैच को 2 विकेट से जीत लिया था.
4. मार्टिन गुप्टिल –
न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने मात्र 17 गेंदों का सामना करते हुए वनडे क्रिकेट का चौथा सबसे तेज अर्धशतक बनाया हैं.
- बल्लेबाज – मार्टिन गुप्टिल
- टीम – न्यूजीलैंड
- अर्धशतक – 17 गेंद
श्रीलंका के खिलाफ 28 दिसम्बर 2015 को खेले गए वनडे मुकाबले के दौरान मार्टिन गुप्टिल ने 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था.
श्रीलंका टीम द्वारा 118 रन का दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने गुप्टिल की इस तेज पारी के बदौलत यह मैच 10 विकेट से जीत लिया था, इस मैच में गुप्टिल ने कुल 30 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 93 रन बनाये थे, गुप्टिल ने अपने इस पारी में 9 चौके और 8 छक्के लगाये थे.
5. लियम लिविंगस्टन –
इंग्लैंड के बल्लेबाज लियम लिविंगस्टन ने वनडे का पांचवा सबसे तेज अर्धशतक मात्र 17 गेंदों में बनाया हैं, लिविंगस्टन ने यह तेज अर्धशतक नीदरलैंड के खिलाफ बनाया हैं.
- बल्लेबाज – लियम लिविंगस्टन
- टीम – इंग्लैंड
- अर्धशतक – 17 गेंद
17 जून 2022 को नीदरलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेलते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज लिविंगस्टन ने 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए वनडे का सबसे तेज पांचवा अर्धशतक बनाया था.
इस मैच में लिविंगस्टन ने 22 गेंदों में 300 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 66 रन की पारी खेली थी, इसी मैच में इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 498 रन बनाया था.
6. साइमन ओडोनेल –
आस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी साइमन ओडोनेल ने श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी कर 17 गेंदों का सामना करते हुए वनडे क्रिकेट का छठा सबसे तेज अर्धशतक बनाया था.
- बल्लेबाज – साइमन ओडोनेल
- टीम – आस्ट्रेलिया
- अर्धशतक – 17 गेंद
श्रीलंका के खिलाफ 2 मई 1990 को खेले गए इस वनडे मुकाबले में साइमन ओडोनेल 17 गेंदों में अर्धशतक ठोकते हुए 29 गेंदों पर कुल 74 रन बनाये थे, ओदोनेल ने अपनी इस पारी के दौरान 4 चौके और 6 छक्के लागए थे.
7. शाहिद आफरीदी –
इस लिस्ट में सातवे बल्लेबाज पाकिस्तान टीम के पूर्व आलराउंडर शाहिद आफरीदी हैं, आफरीदी वनडे क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के सातवे बल्लेबाज हैं.
- बल्लेबाज – शाहिद आफरीदी
- टीम – पाकिस्तान
- अर्धशतक – 18 गेंद
आफरीदी ने वनडे क्रिकेट में 18 गेंदों में अर्धशतक बनाने का कारनामा 3 बार किया हैं, जिनमे से पहला अर्धशतक पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 4 अक्टूबर 1996 को नैरोबी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए वनडे मुकाबले में शाहिद आफरीदी ने 18 गेंदों अर्धशतक बनाया था.
इस मैच में आफरीदी ने अपने वनडे कैरियर का सबसे तेज अर्धशतक लगाते हुए 40 गेंदों पर 102 रन बनाये थे.
पहला अर्धशतक | 18 गेंद | 4 अक्टूबर 1996 |
दूसरा अर्धशतक | 18 गेंद | 21 सितम्बर 2002 |
तीसरा अर्धशतक | 18 गेंद | 4 मार्च 2014 |
आफरीदी ने दूसरी बार 18 गेंदों पर अर्धशतक 21 सितम्बर 2002 को नीदरलैंड के खिलाफ बनाया हैं, इस मैच में आफरीदी ने कुल 18 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाये थे.
आफरीदी ने तीसरी बार 18 गेंदों में अर्धशतक 4 मार्च 2014 को बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए बनाया हैं, इस मैच में आफरीदी ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 59 रन की पारी खेली थी.
8. ग्लेन मैक्सवेल –
इस लिस्ट में आठवे बल्लेबाज आस्ट्रेलिया टीम के विस्फोटक खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल हैं, मैक्सवेल ने वनडे का आठवा सबसे तेज अर्धशतक 18 गेंदों में बनाये हैं.
- बल्लेबाज – ग्लेन मैक्सवेल
- टीम – आस्ट्रेलिया
- अर्धशतक – 18 गेंद
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 2 नवंबर 2013 को खेले गए वनडे मुकाबले में मैक्सवेल ने तेज अर्धशतक बनाते हुए 22 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 7 छक्के की मदद से 60 रन की पारी खेली थी, मैच के दौरान मैक्सवेल का स्ट्राइक रेट 272.72 का था.
9. ब्रैंडन मैकुलम –
वनडे क्रिकेट का नव्वा सबसे तेज अर्धशतक न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज ब्रैडन मैकुलम ने बनाया हैं, मैकुलम ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में 18 गेंदों पर अर्धशतक बनाया था.
- बल्लेबाज – ब्रैंडन मैकुलम
- टीम – न्यूजीलैंड
- अर्धशतक – 18 गेंद
मैकुलम ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 20 फ़रवरी 2015 को न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन मैदान में खेले गए मुकाबले में बल्लेबाज करते हुए वनडे में अपना सबसे तेज अर्धशतक लगाते हुए मैच में कुल 25 गेंदों का सामना कर 7 चौके और 7 छक्के लगाते हुए 308 की स्ट्राइक रेट से 77 रन बनाये थे.
10. आरोन फिंच –
आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आरोन फिंच इस लिस्ट में दशवे नंबर के खिलाड़ी हैं, फिंच ने वनडे क्रिकेट में अपना सबसे तेज अर्धशतक लगाते हुए मात्र 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था.
- बल्लेबाज – आरोन फिंच
- टीम – आस्ट्रेलिया
- अर्धशतक – 18 गेंद
फिंच ने आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 31 अगस्त 2016 को दाम्बुला क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए वनडे मुकाबले में 18 गेंदों में वनडे क्रिकेट का दशवा सबसे तेज अर्धशतक बनाया था.
इस मैच ने फिंच ने कुल 19 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्को की मदद से 289.47 की स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाये थे.
सारांश –
- ए बी डीलिवियर्स – 16 गेंद
- सनत जयसूर्या – 17 गेंद
- कुशल परेरा – 17 गेंद
- मार्टिन गुप्टिल – 17 गेंद
- लियम लिविंगस्टन – 17 गेंद
- साइमन ओडोनेल – 18 गेंद
- शाहिद आफरीदी – 18 गेंद
- ग्लेन मैक्सवेल – 18 गेंद
- ब्रैडन मैकुलम – 18 गेंद
- आरोन फिंच – 18 गेंद
सवाल-जवाब (FAQ) –
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h4″ question-0=”वनडे में सबसे तेज अर्धशतक किसका है?” answer-0=”वनडे क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज ए बी डीलिवियर्स, दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व बल्लेबाज ने वनडे में मात्र 16 गेंदों में अर्धशतक बनाया हैं, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बल्लेबाजी करते उतरे डीलिवियर्स ने इस मैच में कुल 44 गेंदों का सामना करते हुए 149 रन बनाये थे, डीलिवियर्स ने अपनी इस पारी में 9 चौके और 16 छक्के मारे थे.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय महिला खिलाड़ी कौन है?” answer-1=”वनडे क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली पहली महिला बल्लेबाज ऋचा घोष हैं, ऋचा घोष ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 26 गेंदों का सामना करते हुए वनडे क्रिकेट इतिहास में भारतीय महिला खिलाडियों का सबसे तेज अर्धशतक बनाया है, ऋचा ने इस मैच में कुल 29 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन की पारी खेली थी ” image-1=”” count=”2″ html=”true” css_class=””]इसे भी पढ़े –
T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।