वनडे मे सबसे तेजी से 10000 रन बनाने वाले बल्लेबाज | odi me sabse tej 10000 run

दोस्तों वनडे फार्मेट मे 50 ओवर होने के कारण इसमे बल्लेबाजों को काफी धैर्य के साथ खेलना पड़ता है और जो खिलाड़ी धैर्य के साथ खेलता है, वहीं वनडे मे बड़े-बड़े रिकॉर्ड बना पाता है.

वनडे मे 10000 रन बना पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत ही बड़ी बात होती है, तो चलिए जानते है, वनडे मे सबसे तेजी से 10000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में – 

वनडे मे सबसे तेजी से 10000 रन बनाने वाले बल्लेबाज | odi me sabse tej 10000 run 

1) विराट कोहली – 

वनडे मे सबसे तेजी से 10000 रन बनाने वाले बल्लेबाज | odi me sabse tej 10000 run 

वनडे मैचों मे विश्व के नंबर एक बल्लेबाज और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने वनडे मैचों मे तेजी से रन बनाए है. 

  • पारी – 205

कोहली ने 213 वनडे मैचों मे 205 पारी खेलकर ही वनडे मे 10000 रन बना लिए थे, कोहली ने 24 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापट्टनम के मैदान मे 10000 रन पूरे किए थे। 

2) सचिन तेंदुलकर – 

वनडे मे सबसे तेजी से 10000 रन बनाने वाले बल्लेबाज | odi me sabse tej 10000 run 

विश्व के सबसे महान खिलाडी और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को वनडे मैचों का बादशाह कहाँ जाता है. 

  • पारी – 259

तेंदुलकर ने सिर्फ 266 मैचों में 259 पारी खेलकर 10000 रन पुरे कर लिए थे, सचिन ने ये 10 हजार रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुवे इंदौर के मैदान में 31 मार्च 2001 को पूरे किये थे.

3) सौरव गांगुली – 

वनडे मे सबसे तेजी से 10000 रन बनाने वाले बल्लेबाज | odi me sabse tej 10000 run 

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विश्व के बेहतरीन बल्लेबाजों मे से एक सौरव गांगुली जिसे हम दादा भी कहते है, तीसरे स्थान पर है.

  • पारी – 263

गांगुली ने 272 मैचों में 263 पारी खेलकर 10 हजार रन पुरे कर लिए थे, सौरव गांगुली ने ये 10 हजार रन श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुवे दाम्बुला के मैदान में 3 अगस्त 2005 को पूरा किये थे.

4) रिकी पोंटिंग –

Ricky Ponting fastest 10000 runs in odi

ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्डकप दिलाने वाले पूर्व बेहतरीन कप्तान रह चुके और बेहतरीन बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग ने 272 मैचो में 266 पारी खेलकर 10 हजार रन पुरे किये थे.

  • पारी – 266

रिकी पोंटिंग ने ये 10 हजार रन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुवे के 24 मार्च 2007 को पूरे किये थे.

5) जैक्स कैलिस – 

Jaques kallis fastest 10000 runs in odi

साउथ अफ्रीका के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक्स कैलिस ने 286 मैचों में 272 पारी खेलकर अपने 10 हजार रन पुरे किये थे. 

  • पारी – 272

जैक्स कैलिस ने ये 10 हजार रन ऑस्ट्रेलिया खिलाफ खेलते हुवे सिडनी के मैदान में 23 जनवरी 2009 को पूरे किये थे.

6) MS धोनी –

इस लिस्ट में छठे बल्लेबाज पूर्व भारतीय कप्तान MS धोनी आते हैं, धोनी ने अपने वनडे कैरियर में 273 पारियां खेलते हुए 10000 रन पूरे किये थे.

पारी – 273

धोनी ने 14 जुलाई 2018 को इंग्लैण्ड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे कैरियर की 273वी पारी में 10000 रन पूरे किये थे.

7) ब्रायन लारा –

Brain Lara fastest 10000 runs in odi

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और विश्व के बेहतरीन बल्लेबाजों मे से एक ब्रायन लारा ने 287 मैचो में 278 पारी खेलकर 10 हजार पुरे किये थे. 

  • पारी – 278

ब्रायन लारा ने ये 10 हजार रन पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुवे कराची के मैदान में 16 दिसंबर 2006 को पूरे किये थे.

8) क्रिस गेल –

आठवे स्थान पर वेस्टइंडीज के बेहतरीन बल्लेबाज क्रिस गेल हैं, क्रिस गेल क्रिकेट जगत में सिक्सर किंग के नाम से जाने जाते हैं. 

  • पारी – 282

क्रिस गेल ने वनडे में 282 पारियों में बल्लेबाजी करके अपने 10 हजार रन पुरे कर लिए थे, क्रिस गेल ने ये 10 हजार रन इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुवे सेंट जॉर्ज के मैदान में 27 फरवरी 2019 को पूरे किये थे.

9) राहुल द्रविड़ – 

Rahul Dravid fastest 10000 runs in odi

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विश्व के बेहतरीन बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ ने 309 मैचो में 287 पारी खेलकर 10 हजार पुरे किये थे.

  • पारी – 287

राहुल द्रविड़ ने ये 10 हजार रन श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुवे मारगाओ के मैदान में 14 फरवरी 2007 को पूरे किये थे.

सारांश – वनडे मे सबसे तेजी से 10000 रन बनाने वाले बल्लेबाज 

  • 1) विराट कोहली   – 205
  • 2) सचिन तेंदुलकर – 259
  • 3) सौरव गांगुली    – 263
  • 4) रिकी पोंटिंग     – 266
  • 5) जैक्स कैलिस    – 272
  • 6) MS धोनी         – 273
  • 7) ब्रायन लारा      – 278
  • 8) क्रिस गेल        – 282
  • 9) राहुल द्रविड़    – 287

दोस्तों ये थे वनडे मे सबसे तेजी से 10000 रन बनाने वाले बल्लेबाज, दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।
इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा 

T20 में सबसे तेजी से शतक लगाने वाले बल्लेबाज