नमस्कार दोस्तों, वनडे जैसे फार्मेट में तेजी से 6000 रन बना पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत बड़ी बात होती हैं, तो चलिए जानते हैं, वनडे में सबसे तेजी से 6000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारें में –
वनडे में सबसे तेजी से 6000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
खिलाड़ी | पारी |
विराट कोहली | 136 |
शिखर धवन | 140 |
सौरव गांगुली | 147 |
रोहित शर्मा | 162 |
MS धोनी | 166 |
सचिन तेंदुलकर | 170 |
1) विराट कोहली –
वनडे में सबसे तेजी से 6000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज कप्तान विराट कोहली हैं, कोहली ने वनडे मैचों मे सिर्फ 144 मैचों में 136 इनिंग खेलकर 6000 रन बना लिए थे.
- पारी – 136
कोहली ने 9 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद के मैदान मे अपने 6000 रन पूरे किए थे।
2) शिखर धवन –
दुसरे स्थान पर भारतीय टीम के बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन हैं, धवन ने वनडे में सिर्फ 143 मैचों में 140 इनिंग में बल्लेबाजी करके 6000 रन पुरे लिए थे.
- पारी – 140
शिखर धवन ने इस रिकॉर्ड को 18 जुलाई 2021 को श्रीलंका के साथ हुए वनडे मैच में पूरा किया था.
3) सौरव गांगुली
तीसरे स्थान पर भारतीय टीम पूर्व बेहतरीन कप्तान और तूफानी बल्लेबाज सौरव गांगुली हैं, गांगुली ने सर्फ 152 वनडे मैचों मे 147 इनिंग खेलकर 6000 रन पूरे कर लिए थे.
- पारी – 147
गांगुली ने 26 अक्टूबर 2000 को जिम्बाब्वे के खिलाफ शरजाह के मैदान मे 6000 रन पूरे किए थे।
4) रोहित शर्मा
चौथे स्थान पर वनडे मैचों के बादशाह और विश्व के बेहतरीन बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं, शर्मा जी ने 168 वनडे मैचों मे 162 इनिंग खेलकर 6000 रन बना लिए थे.
- पारी – 162
शर्मा ने 1 अक्टूबर 2017 को नागपुर के मैदान मे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 6000 रन पूरे किए थे।
5) MS धोनी
पांचवे स्थान पर भारतीय टीम के पूर्व बेहतरीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं, धोनी ने 186 वनडे मैचों मे 166 इनिंग खेलकर वनडे मे 6000 रन बना लिए थे.
- पारी – 166
माही ने 2 अप्रैल 2011 को मुंबई के मैदान मे श्रीलंका के खिलाफ अपने 6000 रन पूरे किए थे।
6) सचिन तेंदुलकर
छठवें स्थान पर विश्व के नंबर वन बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं, तेंदुलकर ने 176 वनडे मैचों में 170 इनिंग खेलकर वनडे मे 6000 रन पूरे लिए थे.
- पारी – 170
तेंदुलकर ने 14 जनवरी 1998 को ढाका के मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ अपने 6000 रन पूरे कर लिए थे।
दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।
इसे भी पढ़े –
T20 में सबसे तेजी से शतक लगाने वाले बल्लेबाज