वनडे मैचों में सबसे ज्यादा बार नर्वस 90 के शिकार होने वाले टाप 10 बल्लेबाज

नमस्कार दोस्तों, वनडे मैचों मे 90 से ऊपर के स्कोर पर पहुँच कर हर बल्लेबाज चाहता है कि वो शतक पूरा कर ले, लेकिन कुछ बल्लेबाज बहुत ही दुर्भाग्यशाली होते है और नर्वस 90 के शिकार हो जाते है.

तो चलिए जानते है, वनडे मैचों में सबसे ज्यादा बार नर्वस 90 के शिकार होने वाले टाप 10 बल्लेबाजों के बारे मे – 

वनडे मैचों में सबसे ज्यादा बार नर्वस 90 के शिकार होने वाले टाप 10 बल्लेबाज – 

वनडे मैचों में सबसे ज्यादा बार नर्वस 90 के शिकार होने वाले टाप 10 बल्लेबाज - 
वनडे मैचों में सबसे ज्यादा बार नर्वस 90 के शिकार होने वाले टाप 10 बल्लेबाज –
खिलाडी टीम नर्वस 90
सचिन तेंदुलकर भारत 18
ग्रेंट फ्लावर ज़िम्बाब्वे 9
नाथन एस्ले न्यूजीलैंड 9
अरविंद डी सिल्वा श्रीलंका 9
केन विलियमसन न्यूजीलैंड 8
जैक्स कैलिस दक्षिण अफ्रीका 8
शिखर धवन भारत 7
मोहम्मद अजहरुद्दीन भारत 7
मार्टिन क्रोव न्यूजीलैंड 6
डीन जोंस आस्ट्रेलिया 6

1) सचिन तेंदुलकर – 18 

दोस्तों सचिन तेंदुलकर जो विश्व के सबसे महान खिलाडी है और जिसे क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है. 

सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे कैरियर में कुल 463 मैचों मे से 452 इनिंग खेले है, जिसमे सचिन 18 बार नर्वस 90 के शिकार हुवे है. 

मतलब 18 बार अपने शतक के करीब पहुचकर शतक बनाने से चुक गये, सचिन के वनडे मे कुल 49 शतक है, मतलब अगर सचिन 18 बार नर्वस 90 के शिकार न होते तो उसके वनडे मे ज्यादा शतक रहते।

2) ग्रेंट फ्लावर – 9 

ग्रेंट फ्लावर साल 1992 से साल 2010 तक जिम्बाब्वे के बहुत ही अच्छे बल्लेबाज़ रहे है.

ग्रेंट फ्लावर ने अपने वनडे कैरियर में कुल 221 मैचों मे 214 इनिंग खेले है, जिसमे ग्रेंट फ्लावर 9 बार नर्वस 90 के शिकार हुये है।

3) नाथन एस्ले – 9 

नाथन एस्ले 1995 से 2007 तक न्यूजीलैंड के बहुत ही अच्छे बल्लेबाज़ रहे है.

नाथन एस्ले ने अपने वनडे कैरियर में कुल 223 मैचों मे 217 इनिंग खेले है, जिसमे नाथन एस्ले 9 बार नर्वस 90 के शिकार हुवे है.

4) अरविंद डी सिल्वा – 9 

अरविंद डी सिल्वा 1984 से 2003 तक श्रीलंकन टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की है. 

अरविंद डी सिल्वा ने अपने वनडे कैरियर में कुल 308 मैचों मे 296 इनिंग खेले है, जिसमे अरविंद डी सिल्वा 9 बार नर्वस 90 के शिकार हुवे है.

5) केन विलियमसन – 8

पांचवे स्थान पर न्यूजीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाज और कप्तान केन विलियमसन हैं। 

विलियमसन ने अपने वनडे कैरियर में कुल 161 मैचों में 153 इनिंग में बल्लेबाजी की हैं, जिसमें विलियमसन 8 बार नर्वस 90 के शिकार हुवे है.

6) जैक्स कैलिस8 

साउथ अफ्रीका के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक्स कैलिस ने साल 1996 से साल 2014 तक अपने टीम के लिए बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया हैं.

जैक्स कैलिस ने अपने वनडे कैरियर में कुल 328 मैचों मे 314 इनिंग खेले है, जिसमे कैलिस 8 बार नर्वस 90 के शिकार हुवे है.

7) शिखर धवन – 7

इस लिस्ट में सातवे खिलाडी भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन हैं, शिखर धवन अबतक के अपने वनडे कैरियर में कुल 7 बार नर्वस 90 का शिकार हो चूके हैं.

धवन ने अबतक के अपने वनडे कैरियर में कुल 167 मैच खेले हैं जिसमे से 164 पारियों में बल्लेबाजी की हैं जिसमे से 7 बार 90 के स्कोर पर आउट हुए हैं.

8. मोहम्मद अजहरुद्दीन – 7 

आठवे स्थान पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं। 

अजहरुद्दीन ने वनडे मैचों में 334 मैचों में 308 मैचों में बल्लेबाजी की हैं, जिसमें अजहरुद्दीन 7 बार नर्वस 90 के शिकार हुवे है. 

9. मार्टिन क्रोव – 6 

नव्वे स्थान पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन क्रोव हैं। 

मार्टिन ने वनडे में 143 मैचों में 140 इनिंग में बल्लेबाजी की हैं, इस दौरान मार्टिन 6 बार नर्वस 90 के शिकार हुवे है.

10. डीन जोंस – 6 

दशवे स्थान पर बल्लेबाज डीन जोंस हैं, जोंस 1984 से 1994 तक ऑस्ट्रेलियन टीम के बल्लेबाज रहें हैं। 

जोंस ने वनडे में 164 मैचों में से 161 इनिंग में बल्लेबाजी की हैं, जिसमें जोंस 6 बार नर्वस 90 के शिकार हुवे है. 

11. सर रिची रिचर्डसन – 6 

ग्यारहवे स्थान पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज सर रिची रिचर्डसन हैं, रिचर्डसन 1983 से 1996 तक वेस्टइंडीज के लिए खेले हैं। 

सर रिची रिचर्डसन ने वनडे में 224 मैचों में से 217 इनिंग में बल्लेबाजी की हैं, जिसमें रिचर्डसन 6 बार नर्वस 90 के शिकार हुए हैं।

दोस्तों ये थे, वनडे मैचों मे सबसे ज्यादा बार नर्वस 90 के शिकार होने वाले टाप 5 बल्लेबाज, अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।

इसे भी पढ़े –

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

T20 में सबसे तेजी से शतक लगाने वाले बल्लेबाज