नमस्कार दोस्तों, क्रिकेट मे जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है, उनकी तैयारी बचपन से ही चालू हो जाती है, वही वे बहुत ही कम उम्र मे ही टीम मे शामिल होकर अंतराष्ट्रीय मैच खेलना शुरू कर देते है, तो दोस्तों जानते है, वनडे में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज़ कौन-कौन हैं –
वनडे में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज़ –
1) विनोद काम्बली –
दोस्तों विनोद काम्बली इंडिया के काफी अच्छे बल्लेबाज़ थे, विनोद काम्बली का जन्म 18 जनवरी 1972 को हुवा था.
कांबली ने मात्र 21 साल की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ जयपुर के मैदान में 18 जनवरी 1993 को 100 रन बनाकर, सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले टॉप 1 भारतीय बल्लेबाज़ में अपना नाम दर्ज करवाया था.
2) विराट कोहली –
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली विश्व के बेहतरीन खिलाड़ियों मे से एक है, कोहली का का जन्म 5 नवंबर 1988 को हुवा था.
विराट कोहली ने सिर्फ 21 साल 49 दिन की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के मैदान में 24 दिसंबर 2009 को 107 रनों की पारी खेली थी.
3) युवराज सिंह –
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह अपने तूफानी बल्लेबाजी के लिए पूरे विश्व मे जाने जाते थे, युवराज बहुत ही कम उम्र मे भारतीय टीम मे शामिल हो गए थे.
युवराज सिंह ने सिर्फ 21 साल और 120 दिन की उम्र में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका के मैदान में 11 अप्रैल 2003 को 102 रनों की पारी खेली थी और इस तरह से युवराज वनडे मैचों मे शतक लगाने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज है।
4) सचिन तेंदुलकर –
दुनिया के महान बल्लेबाज़ और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को महज 16 साल की उम्र की भारतीय टीम मे शामिल कर लिया गया था और सचिन टीम मे आते ही बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाना शुरू चुके थे.
तेंदुलकर ने केवल 21 साल और 138 दिन के उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलम्बो के मैदान में 9 सितम्बर 1994 को 110 रनों की शानदार पारी खेली थी और इस तरह से तेंदुलकर वनडे मैचों मे शतक लगाने वाले चौथे सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज है।
5) सुरेश रैना –
भारतीय टीम के एक और बेहतरीन बल्लेबाज सुरेश रैना को भी कम उम्र मे भारतीय टीम मे जगह मिल गई थी, रैना वनडे और टी-20 फार्मेट के बेहतरीन बल्लेबाज है और इसे उन्होने साबित भी किया है.
रैना ने केवल 21 साल और 211 दिन की उम्र में हांग कांग के खिलाफ कराची के मैदान में 25 जून 2008 को 101 रन की पारी खेली थी, इस तरह से सुरेश रैना पांचवे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए, जिन्होने बहुत कम उम्र मे वनडे मे शतक लगाया है।
दोस्तों ये थी वनडे मे सबसे कम उम्र मे शतक लगाने वाले टॉप 5 भारतीय खिलाड़ी, अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।
इसे भी पढ़े –
T20 में सबसे तेजी से शतक लगाने वाले बल्लेबाज