नमस्कार दोस्तों, वनडे वर्ल्डकप में आठवां मैच 10 अक्टूबर मंगलवार के दिन पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका के बीच खेला जायेगा चलिए जानते हैं पाकिस्तान श्रीलंका का मैच किस चैनल पर आएगा वर्ल्ड कप 2023 (Pakistan Sri Lanka ka match kis channel per aaega) –
पाकिस्तान श्रीलंका का मैच किस चैनल पर आएगा (Pakistan Sri Lanka ka match kis channel per aaega) –
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर आएगा.
टीवी चैनल | स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
ऑनलाइन ऐप | हॉटस्टार |
वहीँ इस मैच ऑनलाइन मोबाइल में हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं.
इस बार हॉटस्टार एप फ्री रहेगा, मतलब इस बार आपकों हॉटस्टार एप के लिए कोई प्लान नहीं लेना पड़ेगा.
स्टार स्पोर्ट्स ने इस बार अपने सभी दर्शकों को फ्री में वर्ल्ड कप दिखाने का फैसला लिया हैं.
वहीँ वर्ल्ड कप 2023 कई अलग-अलग भाषाओँ में प्रसारित होगा.
वहीँ अगर जिस दिन 2 मैच है तब स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के दो अलग-अलग चैनलों में मैच का प्रसारण किया जाएगा.
हिंदी भाषी लोगों को स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर मैच को दिखाया जाएगा, जिसके चैनल नंबर नीचे कुछ इस प्रकार से हैं.
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल नंबर –
सेवा प्रदाता | चैनल न. |
टाटा स्काई | 460 |
एयरटेल | 281 |
डिस टीवी | 606 |
विडियोकॉन D2H | 407 |
सन डायरेक्ट | 500 |
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 407 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.
इसके साथ ही आप केबल में भी स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल को देखा पाएंगे, वहीँ अगर आपके केबल में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल नहीं आ रहा हैं, तब आप अपने केबल आपरेटर को कह कर इस चैनल को देख पाएंगे.
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी HD चैनल नंबर –
सेवा प्रदाता | चैनल न. |
टाटा स्काई | 459 |
एयरटेल | 282 |
डिस टीवी | 643 |
विडियोकॉन D2H | 925 |
सन डायरेक्ट | 984 |
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी HD चैनल टाटा स्काई में 459 नंबर पर, एयरटेल में 282 नंबर पर, डिस टीवी में 643 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 925 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 984 नंबर पर आएगा.
HD चैनल को देखने के लिए आपकों थोड़े ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे, लेकिन आपकों बहुत ही अच्छी क्वालिटी में मैच देखने को मिलेगा.
सवाल-जवाब (FAQ) –
वनडे वर्ल्डकप 2023 में पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका मैच ऑनलाइन मोबाइल में फ्री हॉटस्टार ऐप में देखे जा सकते हैं, इसके लिए आपकों किसी भी तरह का कोई शुल्क देना नहीं पड़ेगा, स्टार स्पोर्ट्स ने इस बार वर्ल्ड कप 2023 को फ्री में दिखने का निर्णय लिया हैं, इससे बहुत सारे दर्शक इस बार वर्ल्डकप 2023 का मजा ले सकते हैं, बस आपके पास अच्छे स्पीड का इंटरनेट होना चाहिए.
वर्ल्डकप 2023 में इंडिया वर्सेस आस्ट्रेलिया के बीच 8 अक्टूबर को खेले गए मैच में इंडियन टीम ने आस्ट्रेलिया को बड़ी जीत हासिल करते हुए 5 विकेट से हराया था इस तरह से इंडियन टीम ने वर्ल्डकप में अपना आगाज जीत के साथ किया हैं. वनडे वर्ल्डकप 2023 में पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका मैच ऑनलाइन फ्री में किस ऐप में देखे जा सकते हैं?
वर्ल्डकप 2023 के अपने पहले मैच में इंडिया ने आस्ट्रेलिया को कितने विकेट से हराया था?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों भविष्य में भारतीय टीम के क्रिकेट मैच कौन से चैनल पर आएगा जानने के लिए नोटिफिकेशन बटन को दबाकर हमें subscribe जरुर करें और जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे, धन्यवाद दोस्तों.