T20 वर्ल्डकप 2022 : पाकिस्तान इंग्लैंड का मैच कब है | Pakistan England ka match kab hai

नमस्कार दोस्तों, आज T20 वर्ल्डकप 2022 में फाइनल मैच हैं, तो चलिए जानते हैं पाकिस्तान इंग्लैंड का मैच कब है (Pakistan England ka match kab hai) – 

पाकिस्तान इंग्लैंड का मैच कब है (Pakistan England ka match kab hai)

Pakistan England ka match kab hai

पाकिस्तान और इंग्लैंड का मैच 13 नवंबर रविवार के दिन हैं, T20 वर्ल्ड कप 2022 में यह फाइनल मैच हैं. 

तारीख  13 नवंबर, रविवार
समय  दोपहर 1:30 बजे 
मैदान  मेलबर्न 

पाकिस्तान और इंग्लैंड का मैच दोपहर 1:30 बजे होगा.

यह मैच मेलबर्न क्रिकेट मैदान में होगा.

इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और मोबाइल में हॉटस्टार एप्प पर देख सकते हैं.

दोनों टीम मजबूत टीम हैं, ऐसे में मैच का रोमांच और बढ़ जाएगा.

पाकिस्तान vs इंग्लैंड T20 रिकॉर्ड – 

कुल T20 मैच  28
पाकिस्तान की जीत  9
इंग्लैंड की जीत  18

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच T20 में 28 मैच हुए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 9 मैचों में और इंग्लैंड ने 18 मैचों में जीत हासिल की हैं.

पाकिस्तान vs इंग्लैंड T20 वर्ल्डकप रिकॉर्ड – 

कुल T20 मैच  2
पाकिस्तान की जीत  0
इंग्लैंड की जीत  2

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच T20 वर्ल्डकप में 2 मैच हुए हैं, जिसमें दोनों में इंग्लैंड ने जीत हासिल की हैं.

T20 विश्व कप में विजेता टीम कौन-कौन हैं – 

विजेता  उपविजेता  साल 
भारत पाकिस्तान  2007
पाकिस्तान  श्रीलंका  2009
इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया 2010
वेस्टइंडीज श्रीलंका  2012
श्रीलंका भारत  2014
वेस्टइंडीज इंग्लैंड 2016
ऑस्ट्रेलिया  न्यूजीलैंड 2021
???? ???? 2022

अभी तक कुल 7 बार T20 वर्ल्डकप हुए हैं, जिसमें 7 टीमों ने T20 विश्वकप का ख़िताब जीतने में सफलता हासिल की हैं.

भारतीय टीम ने सबसे पहला T20 विश्व कप 2007 अपने नाम किया था.

वहीँ वेस्टइंडीज टीम 2 बार T20 विश्व कप जीत चुकी हैं, जिसमें साल 2012 और साल 2016 का T20 विश्व कप शामिल हैं.

सवाल-जवाब FAQ – 

T20 वर्ल्ड कप 2022 में आज किस टीम का मैच है?

T20 वर्ल्ड कप 2022 में आज पाकिस्तान और इंग्लैंड टीम के बीच मैच है, यह फाइनल मैच हैं, यह मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और हॉटस्टार एप पर आएगा, T20 वर्ल्डकप 2022 16 अक्टूबर से शुरू हुवा था, जों 13 नवंबर को समाप्त हो जाएगा.

T20 वर्ल्डकप 2022 में फाइनल मैच कब है?

T20 वर्ल्डकप 2022 में फाइनल मैच पाकिस्तान और इंग्लैंड का मैच हैं, यह T20 वर्ल्डकप का फाइनल और आखिरी मैच हैं, यह मैच मेलबर्न क्रिकेट मैदान में होगा, भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कितने बजे से है

कल का मैच कौन जीता

दोस्तों रोजाना क्रिकेट से जुड़ी जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।