नमस्कार दोस्तों, T20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान और इंग्लैंड टीम के बीच आज 13 नवंबर को फाइनल मैच हैं, तो चलिए बात करते हैं पाकिस्तान इंग्लैंड का मैच कितने बजे शुरू होगा (Pakistan England ka match kitne baje shuru hoga) –
पाकिस्तान इंग्लैंड का मैच कितने बजे शुरू होगा (Pakistan England ka match kitne baje shuru hoga)
पाकिस्तान और इंग्लैंड का मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, T20 वर्ल्ड कप 2022 में यह फाइनल और आखिरी मैच हैं.
समय | दोपहर 1:30 बजे |
दिन | 13 नवंबर, रविवार |
मैदान | मेलबर्न |
यह मैच मेलबर्न क्रिकेट मैदान में आयोजित होगा.
यह मैच टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर प्रसारित होगा.
वहीँ मोबाइल में ऑनलाइन हॉटस्टार एप्प पर लाइवस्ट्रीम होगा.
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कुल T20 मैच –
कुल T20 मैच | 28 |
पाकिस्तान की जीत | 9 |
इंग्लैंड की जीत | 18 |
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच T20 में कुल 28 मैच हुए हैं, जिसमें पाकिस्तान को 9 मैचों में और इंग्लैंड को 18 मैचों में जीत मिली हैं.
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कुल T20 वर्ल्डकप मैच –
कुल T20 मैच | 2 |
पाकिस्तान की जीत | 0 |
इंग्लैंड की जीत | 2 |
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच T20 वर्ल्डकप में 2 मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों मैचों में इंग्लैंड टीम को जीत मिली हैं.
स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी चैनल नंबर –
सेवा प्रदाता | चैनल न. |
टाटा स्काई | 460 |
एयरटेल | 281 |
डिस टीवी | 607 |
विडियोकॉन D2H | 607 |
सन डायरेक्ट | 500 |
सभी हिंदी भाषी दर्शक स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी चैनल पर हिंदी कमेंट्री के साथ मैच देखेंगे.
स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी चैनल, टाटा स्काई में 460 नंबर पर और एयरटेल में 281 नंबर पर आएगा.
वहीँ डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 607 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.
सवाल-जवाब FAQ –
पाकिस्तान और इंग्लैंड का मैच दोपहर 1:30 बजे से बजे चालू होगा, यह T20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच हैं, यह मैच मेलबर्न क्रिकेट मैदान में होगा, यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और ऑनलाइन हॉटस्टार एप पर दिखाया जाएगा.
इंग्लैंड और पाकिस्तान का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से चालू होगा, यह मैच मेलबर्न में आयोजित किया जाएगा, इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर देख पाएंगे, वहीँ इसे आप ऑनलाइन हॉटस्टार पर देख सकते हैं. पाकिस्तान और इंग्लैंड का मैच कितने बजे चालू होगा?
इंग्लैंड और पाकिस्तान का मैच कितने बजे चालू होगा?
इसे भी पढ़े –
टी20 विश्व कप विजेताओं की सूची
दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।