नमस्कार दोस्तों, आज 13 नवंबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड टीम के बीच T20 वर्ल्ड कप 2022 में फाइनल मैच हैं, तो चलिए जानते हैं कि पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड मैच कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा (Pakistan England match kon kon khelega) –
पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड मैच कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा (Pakistan England match kon kon khelega)
पाकिस्तान के खिलाड़ी –
- मोहम्मद रिजवान(कीपर)
- बाबर आजम (कप्तान)
- मोहम्मद हैरिस
- शान मसूद
- इफ्तिकार अहमद
- मोहम्मद नवाज
- शादाब खान
- मोहम्मद वसिम
- हैरिस रौफ
- शाहीन अफरीदी
- नसीम शाह
इंग्लैंड के खिलाड़ी –
- जोस बटलर (कप्तान-कीपर)
- एलेक्स हेल्स
- फिलिप साल्ट
- हैरी ब्रुक
- बेन स्टोक्स
- मोईन अली
- लियाम लिविंगस्टोन
- सैम करण
- क्रिस जॉर्डन
- क्रिस वोक्स
- आदिल राशिद
आज का मैच समय, मैदान, दिन –
तारीख | 13 नवंबर, रविवार |
समय | दोपहर 1:30 बजे |
मैदान | मेलबर्न |
आज पाकिस्तान और इंग्लैंड का मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा.
यह मैच मेलबर्न क्रिकेट मैदान में होगा.
इस मैच को आप टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और मोबाइल में हॉटस्टार एप्प पर देख सकते हैं.
पाकिस्तान-इंग्लैंड T20 रिकॉर्ड –
कुल T20 मैच | 28 |
पाकिस्तान की जीत | 9 |
इंग्लैंड की जीत | 18 |
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच T20 में 28 मैच हुए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 9 मैचों में और इंग्लैंड ने 18 मैचों में जीत हासिल की हैं.
पाकिस्तान-इंग्लैंड T20 वर्ल्डकप रिकॉर्ड –
कुल T20 मैच | 2 |
पाकिस्तान की जीत | 0 |
इंग्लैंड की जीत | 2 |
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच T20 वर्ल्डकप में 2 मैच हुए हैं, जिसमें दोनों में इंग्लैंड ने जीत हासिल की हैं.
सवाल-जवाब FAQ –
आज के पाकिस्तान और इंग्लैंड मैच में पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान(कीपर) बाबर आजम (कप्तान) मोहम्मद हैरिस शान मसूद इफ्तिकार अहमद मोहम्मद नवाज शादाब खान मोहम्मद वसिम हैरिस रौफ शाहीन अफरीदी और नसीम शाह खेल रहें हैं.
आज के फाइनल मैच में इंग्लैंड टीम में जोस बटलर (कप्तान-कीपर) एलेक्स हेल्स फिलिप साल्ट हैरी ब्रुक बेन स्टोक्स मोईन अली लियाम लिविंगस्टोन सैम करण क्रिस जॉर्डन क्रिस वोक्स और आदिल राशिद खेलेंगे.
आज के पाकिस्तान और इंग्लैंड मैच में कौन-कौन खिलाड़ी खेल रहें हैं?
आज के फाइनल मैच में इंग्लैंड के कौन-कौन खिलाड़ी खेलेंगे?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.