नमस्कार दोस्तों, पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम श्रीलंका का दूसरा सबसे बेहतरीन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैं, तो चलिए जानते हैं पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट(Pallekele international cricket stadium pitch report in hindi) –
पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Pallekele international cricket stadium pitch report in hindi) –
पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम श्रीलंका का एक अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैं जहाँ इस समय श्रीलंका की लोकल क्रिकेट लोग अर्थात लंका प्रीमियर लीग खेली जा रही हैं.
- अनुकूल – बल्लेबाजी
श्रीलंका का पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम एक बैटिंग फ्रेंडली पिच हैं, जहाँ बल्लेबाजो को रन बनाना थोडा आसान रहता हैं, वही तेज गेंदबाजो के लिए यह पिच मुश्किल भरी होगी, क्योकि यहाँ तेज गेंदबाजो को खूब मार पड़ती हैं.
वही मैच के दौरान पिच की सरफेस थोडा धीमा होने पर स्पिन गेंदबाजो को यहाँ कुछ मदद जरुर मिलता हैं.
ओवरआल पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजो के अनुकूल हैं, इसलिए यहाँ खेले जाने वाले मैच में हमें हाई स्कोरिंग वाले मैच देखने को मिलेंगे.
पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम का मौसम –
अधिकतम तापमान | 31°C |
न्यूनतम तापमान | 23°C |
बारिश | 13% |
पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में आज का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सैल्सियस व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सैल्सियस रहने का अनुमान हैं, वही बारिश होने की सम्भावना 13 प्रतिशत हैं.
पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम कुल वनडे मैच –
कुल मैच | 39 |
पहले बल्लेबाजी पर जीत | 15 |
पहले गेंदबाजी पर जीत | 22 |
बेनतीजा | 2 |
पल्लेकेले के इस क्रिकेट स्टेडियम में अबतक 39 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमे से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 मैच जीते हैं.
वही 22 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, इसके अलावा 2 मैच बेनतीजा रहा हैं.
इस मैदान में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर –
स्कोर | 363/7 |
टीम | साउथ अफ्रीका |
विरोधी टीम | श्रीलंका |
साल | 2018 |
पल्लेकेले के इस क्रिकेट स्टेडियम में वनडे का सबसे बड़ा स्कोर 363 रनों का हैं, जिसे साउथ अफ्रीका अफ्रीका टीम ने श्रीलंका टीम के खिलाफ साल 2018 में बनाया था.
पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में कुल T20 मैच –
कुल T20 मैच | 23 |
पहले बल्लेबाजी पर जीत | 12 |
पहले गेंदबाजी पर जीत | 8 |
पल्लेकेले के इस क्रिकेट स्टेडियम में अबतक 23 T20 मैच खेले गए हैं, जिसमे से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 12 मैच जीते हैं.
वही 8 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, इसके अलावा 3 मैच बेनतीजा रहा हैं.
इस मैदान में T20 में औसत स्कोर –
पहली पारी का औसत स्कोर | 168 |
दूसरी पारी का औसत स्कोर | 149 |
सर्वाधिक टीम स्कोर | 263/3 |
पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में अबतक खेले गए T20 मैचो में पहली पारी का औसत स्कोर 168 रन हैं.
इस मैदान में दूसरी पारी का औसत स्कोर 149 रन हैं.
इस मैदान में T20 में सबसे बड़ा स्कोर –
स्कोर | 263/3 |
टीम | ऑस्ट्रेलिया |
विरोधी टीम | श्रीलंका |
साल | 2016 |
पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में पारी का सर्वाधिक टीम स्कोर 263 रन हैं.
यह स्कोर आस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकन टीम के खिलाफ साल 2016 में बनाया था, आस्ट्रेलिया टीम ने इस मैच में 85 रनों से जीत हासिल की थी.
पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम कुल टेस्ट मैच –
कुल टेस्ट मैच | 39 |
पहले बल्लेबाजी पर जीत | 15 |
पहले गेंदबाजी पर जीत | 22 |
बेनतीजा | 2 |
पल्लेकेले के इस क्रिकेट स्टेडियम में अबतक 39 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमे से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 मैच जीते हैं.
वही 22 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, इसके अलावा 2 मैच बेनतीजा रहा हैं.
इस मैदान में टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर –
स्कोर | 648/8 |
टीम | श्रीलंका |
विरोधी टीम | बांग्लादेश |
साल | 2021 |
इस क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट का सबसे बड़ा स्कोर 648 रनों का हैं, जिसे श्रीलंकन टीम ने बांग्लादेश टीम के खिलाफ साल 2021 में बनाया था.
सवाल-जवाब (FAQ) –
लंका प्रीमियर लीग का इस समय चौथा सीजन खेला जा रहा हैं, लंका प्रीमियर लीग, श्रीलंका की एक क्रिकेट लीग हैं जिसे T20 फार्मेट में खेला जाता हैं, इस क्रिकेट लीग में श्रीलंकन खिलाडियों के अलावा अन्य दूसरे देशो के खिलाडी भी खेलते नज़र आते हैं.
लंका प्रीमियर लीग जो कि श्रीलंका की T20 क्रिकेट लीग हैं, इस साल 2023 में इसका चौथा सीजन खेला जा रहा हैं, लंका प्रीमयर लीग की शुरुवात साल 2020 में की गई थी तब से लेकर अबतक लगातार प्रत्येक साल इसका आयोजन होता हैं. लंका प्रीमियर लीग किस देश का क्रिकेट लीग हैं?
लंका प्रीमियर लीग का 2023 में कौन सा सीजन खेला जा रहा हैं?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
क्रिकेट में सभी मैच कहाँ-कहाँ होंगी जानने के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करे और जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे, धन्यवाद दोस्तों।