नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में एक मैच 13 अप्रैल को पंजाब किग्स और गुजरात टाईटन्स टीम के बीच खेला जायेगा, तो चलिये जानते हैं कि पंजाब किंग्स वर्सेस गुजरात टाइटन्स मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा IPL 2023(PBKS vs GT match kon kon khiladi khelega) –
पंजाब किंग्स वर्सेस गुजरात टाइटन्स मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा (PBKS vs GT match kon kon khiladi khelega)
पंजाब किंग्स टीम के खिलाड़ी –
- शिखर धवन (कप्तान)
- प्रभसिमरन सिंह
- मैथ्यू शार्ट
- भानुका राजपक्षा
- जितेश शर्मा(विकेटकीपर)
- सैम करण
- शाहरुख खान
- हरप्रीत बरार
- ऋषि धवन
- कगिसो रबाडा
- अर्शदीप सिंह
गुजरात टीम के खिलाड़ी –
- शुभमन गिल
- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
- साईं सुदर्शन
- हार्दिक पांड्या (कप्तान)
- डेविड मिलर
- राहुल तेवतिया
- राशिद खान
- अल्ज़ारी जोसेफ
- मोहित शर्मा
- मोहम्मद शमी
- जोशुआ लिटिल
मैच का समय, मैदान –
पंजाब और गुजरात टीम का मैच 13 अप्रैल शाम 7:30 बजे हैं.
समय | शाम 7:30 बजे |
तारीख | 13 अप्रैल, गुरुवार |
मैदान | पंजाब क्रिकेट एसोसिएसन, मोहाली |
यह मैच पंजाब क्रिकेट एसोसिएसन, मोहाली में होगा.
यह मैच टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर आएगा.
वहीँ मोबाइल और स्मार्टटीवी में इसे आप जिओ सिनेमा एप पर ऑनलाइन देख सकते हैं.
पंजाब vs गुजरात कुल आईपीएल मैच –
कुल आईपीएल मैच | 2 |
पंजाब का जीत | 1 |
गुजरात की जीत | 1 |
पंजाब और गुजरात के बीच आईपीएल में अब तक केवल 2 मैच खेले गए हैं, जिसमें से एक मैच पंजाब किंग्स ने और 1 मैच गुजरात टाईटन्स ने जीते हैं.
सवाल-जवाब (FAQ) –
आईपीएल के इतिहास में पंजाब टीम का उच्चतम स्कोर 232 रन हैं जिसे उसने आईपीएल 2011 में धर्मशाला के मैदान में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम के खिलाफ बनाया था, आईपीएल 2011 के समय पंजाब किंग्स का नाम किंग्स इलेवन पंजाब था, बैंगलौर के खिलाफ खेलते हुए पंजाब की टीम ने इस मैच में मात्र 2 विकेट खोकर 232 रन का स्कोर बनाया था.
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकार्ड सुरेश रैना के पास हैं सुरेश रैना ने आईपीएल में 2008 से 2021 के बीच कुल 205 मैच खेले हैं जिसमे से 204 पारियों में फील्डिंग करते हुए 109 कैच लिए हैं, रैना ने एक मैच में अधिकतम 3 कैच पकडे हैं. आईपीएल में पंजाब किंग्स टीम का उच्चतम स्कोर कितने रनों का हैं?
आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकार्ड किसका हैं?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर करे और ऐसे ही क्रिकेट प्लेइंग 11 से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.