पंजाब किंग्स वर्सेस गुजरात टाइटन्स मैच में कौन जीता IPL 2023 | PBKS vs GT match kon jeeta

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में आज 13 अप्रैल को पंजाब किग्स और गुजरात टाईटन्स टीम के बीच शानदार मैच खेला गया, तो चलिये जानते हैं कि पंजाब किंग्स वर्सेस गुजरात टाइटन्स मैच कौन जीता IPL 2023(PBKS vs GT match kon jeeta) –

पंजाब किंग्स वर्सेस गुजरात टाइटन्स मैच में कौन जीता (PBKS vs GT match kon jeeta)

PBKS vs GT match kon jeeta

पंजाब और गुजरात का मैच गुजरात टीम ने 6 विकेट से जीता हैं.

विजेता  6 विकेट से
पंजाब   153/8
गुजरात 154/4

इस मैच में पंजाब टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 8 विकेट पर 153 रन बना लिए.

जवाब में गुजरात टीम ने 4 विकेट पर 1154 रन बना लिए और मैच को 6 विकेट से जीत लिया.

मैन ऑफ द मैच – 

  • मोहित शर्मा  
  • विकेट – 2 

कल गुजरात टीम के गेंदबाज मोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच मिला, मोहित शर्मा ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट लिए. 

मैच का समय और मैदान –

समय  शाम 7:30 बजे
तारीख  13 अप्रैल, गुरुवार
मैदान पंजाब क्रिकेट एसोसिएसन, मोहाली

यह मैच पंजाब क्रिकेट एसोसिएसन, मोहाली में होगा.

यह मैच टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी  चैनल पर आएगा.

वहीँ मोबाइल और स्मार्टटीवी में इसे आप जिओ सिनेमा एप पर ऑनलाइन देख सकते हैं.

पंजाब vs गुजरात कुल आईपीएल मैच – 

कुल आईपीएल मैच 2
पंजाब का जीत 1
गुजरात की जीत 1

पंजाब और गुजरात के बीच आईपीएल में अब तक केवल 2 मैच खेले गए हैं, जिसमें से एक मैच पंजाब किंग्स ने और 1 मैच गुजरात टाईटन्स ने जीते हैं.

आज का मैच चैनल – 

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जाएगा.

चैनल  स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी
मोबाइल/ऑनलाइन जिओ सिनेमा

वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में जिओ सिनेमा में आएगा.

स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी टीवी चैनल क्रमांक – 

सेवा प्रदाता चैनल न.
टाटा स्काई 460
एयरटेल  281
डिस टीवी 607
विडियोकॉन D2H 620
सन डायरेक्ट 500

स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर आएगा, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 620 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.

सवाल जवाब (FAQ) –

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन आईपीएल में कितने बार शून्य पर आउट हुए हैं?

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे शिखर धवन आईपीएल में अबतक कुल 10 बार शून्य के स्कोर पर आउट हो चूके हैं, धवन ने अपने आईपीएल कैरियर में अबतक 209 मैच की 208 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 10 बार शून्य पर आउट हुए हैं.

गुजरात टाईटन्स के गेंदबाज राशिद खान आईपीएल में कितने बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं?

गुजरात टाईटन्स के स्टार गेंदबाज राशिद खान आईपीएल में अबतक 12 बार शून्य के स्कोर आउट हो चूके हैं, राशिद खान ने अबतक अपने आईपीएल कैरियर में 95 मैच खेले हैं जिनमे से 44 पारियों में बल्लेबाजी करने के दौरान 12 पारियों में बिना कोई रन बनाये शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज का मैच कितने बजे से है

आज किसका मैच है

कल का मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार IPL में मैदानों के पिच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों. 

  • टॉस विजेता – गुजरात
  • निर्णय – गेंदबाजी

आज के मैच में टॉस गुजरात टीम ने जीत लिया हैं, गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया हैं.

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और मोबाइल में जिओ सिनेमा एप्प पर दिखाया जाएगा.