नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में 20 अप्रैल को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम के बीच मैच पंजाब क्रिकेट एसोसिएसन आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में खेला जायेगा तो चलिए जानते हैं कि पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन IS बिंद्रा स्टेडियम मोहाली पिच रिपोर्ट IPL 2023(PBKS vs RCB IPL aaj ka match pitch report) –
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन IS बिंद्रा स्टेडियम मोहाली पिच रिपोर्ट (PBKS vs RCB IPL aaj ka match pitch report)
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन IS बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली की पिच एक स्लो पिच हैं, जिसमें बल्लेबाजों को बहुत ज्यादा मदद मिलती हैं, इस मैदान में हमें बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं.
- अनुकूल – बल्लेबाज
इस मैदान में लक्ष्य का पिछा करके जीत हासिल करना बहुत ही आसान हैं, इस मैदान में 180 रनों का लक्ष्य भी सुरक्षित नहीं हैं.
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मौसम –
बारिश | 14% |
दिन में तापमान | 31°C |
रात में तापमान | 19°C |
मोहाली के इस मैदान में दिन का तापमान 31°C और रात में तापमान 19°C रहेगा, जो मैच के हिसाब से अच्छा हैं, वही यहाँ बारिश होने की सम्भावना केवल 14 प्रतिशत बताई गई हैं.
इस मैदान का आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 197/7
- टीम – पंजाब
- विरोधी – चेन्नई
- साल – 2018
इस मैदान में आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर 197 रनों का हैं, जिसे पंजाब टीम ने चेन्नई टीम के खिलाफ साल 2018 में बनाया था.
कुल आईपीएल मैच –
कुल आईपीएल मैच | 57 |
पहले बल्लेबाजी पर जीत | 24 |
पहले गेंदबाजी पर जीत | 33 |
पहली पारी औसत स्कोर | 165.3 |
इस मैदान में कुल 57 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें 24 मैचो में पहले बल्लेबाजी करने वाले टीम को और 33 मैचो में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत मिली हैं.
सवाल-जवाब (FAQ) –
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकार्ड आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस का हैं, मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में सबसे अधिक 132 मैच जीतने वाली आईपीएल की पहली टीम हैं, मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2008 से लेकर अबतक कुल 234 मैच खेले हैं जिसमे से 132 मैच जीते हैं और 102 मैचो में हारे हैं.
आईपीएल की दूसरी टीम जिसने सबसे ज्यादा मैचो में जीत दर्ज की हैं वो टीम चेन्नई सुपर किंग्स हैं चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के पहले सीजन से लेकर अबतक कुल 212 मैच खेले हैं जिसमे से टीम ने 123 मैचो में जीते हासिल की हैं वही 88 मैचो में टीम को हार का भी सामना करना पड़ा हैं इसके अलावा 1 मैच बेनतीजा भी रहा था. आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकार्ड किस टीम का हैं?
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम कौन सी हैं?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार IPL में मैदानों के पिच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.