नमस्कार दोस्तों, इंडिया वर्सेस आस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 22 सितम्बर शुक्रवार के दिन मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जायेगा चलिए जानते हैं पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मोहाली पिच रिपोर्ट 2023 –
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मोहाली पिच रिपोर्ट 2023 –
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन IS बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली की पिच एक अच्छी बैंटिंग पिच हैं, यहाँ बल्लेबाजों को रन बनाना थोडा आसान होता हैं, इस मैदान में हमें बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं.
- अनुकूल – बल्लेबाज
मोहाली के इस मैदान में बड़े स्कोर भी चेसेबल होते हैं इसलिए पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करना जरुरी रहेगा.
हालाँकि इस पिच से तेज गेंदबाजो को हल्की मदद जरुर मिलेगी, वही यहाँ स्पिन गेंदबाजो का रोल थोडा कम रहेगा लेकिन मैच में समय बीतने के साथ पिच थोडा धीमा होगा जिसके कारण दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाजो को भी हल्की मदद पिच से जरुर मिल सकती हैं.
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मौसम –
बारिश | 20% |
दिन में तापमान | 31°C |
रात में तापमान | 24°C |
इस मैदान में इंडिया-आस्ट्रेलिया मैच के दिन बारिश होने की 20 प्रतिशत होने की आशंका जताई गई हैं, वहीँ इस दिन का अधिकतम तापमान 31°C और रात में न्यूनतम तापमान 24°C होने का अनुमान हैं.
इस मैदान का वनडे में सबसे बड़ा स्कोर –
स्कोर | 392/4 |
टीम | भारत |
विरोधी | श्रीलंका |
साल | 2017 |
इस मैदान में वनडे का सबसे बड़ा स्कोर 392 रनों का हैं, जिसे भारतीय टीम ने श्रीलंका टीम के खिलाफ साल 2017 में बनाया था.
इस मैदान में खेले गए वनडे मैच रिकार्ड –
कुल वनडे मैच | 26 |
पहले बल्लेबाजी पर जीत | 15 |
पहले गेंदबाजी पर जीत | 11 |
पहली पारी में औसत स्कोर | 265 |
दूसरी पारी में औसत स्कोर | 228 |
मोहाली के पंजाब क्रिकेट स्टेडियम में वनडे क्रिकेट में अबतक 26 मैच हुए हैं जिसमे से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 मैचो में जीत दर्ज की हैं.
वही 11 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं.
पंजाब क्रिकेट स्टेडियम में अबतक खेले गए वनडे मैचो में पहली पारी का औसत स्कोर 265 रन हैं वही दूसरी पारी में यह औसत स्कोर घटकर 228 रह जाता हैं.
सवाल-जवाब(FAQ) –
आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरिज के लिए भारतीय टीम ने शुरुवाती 2 मैचो के लिए टीम की घोषणा कर दी हैं जिसके अनुसार शुरुवात के 2 मैच के लिए आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज के एल राहुल होंगे वही इस टीम का उपकप्तान आलराउंडर रविन्द्र जडेजा होंगे.
आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू के 2 वनडे मैच के लिए कुछ प्रमुख खिलाडी आराम ले रहे हैं जिसके कारण 2 वनडे मैच में टीम में कुछ युवा खिलाडी खेलते हुए नज़र आयेंगे ये सीनियर खिलाडी टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव हैं. आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचो की सीरिज में भारतीय टीम के कप्तान और उपकप्तान कौन हैं?
आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुवात वनडे मैच के लिए भारत के कौन कौन प्रमुख खिलाडी नही खेल रहे हैं?
इसे भी पढ़े –
दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।