पंजाब किंग्स का बाप कौन है | Punjab Kings ka baap kaun hai

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल में 15 सीजन खेले जा चूके हैं और 16वे सीजन की तैयारी अभी चल रही हैं, इस दौरान आईपीएल में अबतक 15 टीमो ने हिस्सा लिया हैं जिसमे से 10 टीम वर्तमान समय में आईपीएल के हिस्सा हैं उनमे से एक टीम पंजाब किंग्स की हैं जिनका रिकार्ड अबतक आईपीएल में कुछ खास नही रहा हैं आज इस आर्टिकल में जानेंगे कि पंजाब किंग्स का बाप कौन है (Punjab Kings ka baap kaun hai)  –

पंजाब किंग्स का बाप कौन है (Punjab Kings ka baap kaun hai)

Punjab Kings ka baap kaun hai

पंजाब की टीम आईपीएल की उन टीमो में से हैं जिनका अबतक का रिकार्ड कुछ खास नही रहा हैं, खास तौर पे कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाफ इसलिए कोलकाता और हैदराबाद टीम को आईपीएल में पंजाब किंग्स का बाप कहा जा सकता हैं.

पंजाब किंग्स का कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराईजर्स हैदराबाद टीम के खिलाफ आईपीएल रिकार्ड –

पंजाब vs कोलकाता नाईट राइडर्स –

कुल मैच 32
पंजाब जीता 11 
कोलकाता जीता 21 

पंजाब किंग्स और कोलकाता दोनों ही टीम आईपीएल के आगाज साल 2008 से ही आईपीएल का हिस्सा रही हैं इस बीच इन दोनों टीमो के बीच खेले गए मैच के रिकार्ड के बारे में बात की जाये तो यहाँ पंजाब का रिकार्ड बहुत ही ख़राब रहा हैं.

साल 2008 से लेकर अबतक पंजाब और कोलकाता के बीच कुल 32 मैच खेले गए हैं इस दौरान कोलकाता ने अधिक मैचो में जीत दर्ज करते हुए 21 मैचो में जीत हासिल की हैं वही पंजाब टीम केवल 11 ही मैच जीत सकी हैं.

पंजाब vs सनराईजर्स हैदराबाद –

कुल मैच 21
पंजाब जीता 07 
हैदराबाद जीता 14

साल 2016 की आईपीएल चैम्पियन टीम सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंजाब किंग्स टीम की बात की जाये तो यहाँ भी पंजाब का रिकार्ड ख़राब रहा हैं, अबतक दोनों ही टीमो के बीच की रिकार्ड की बात की जाये तो कुल 21 मुकाबले खेले गए हैं.

इस दौरान हैदराबाद ने पंजाब की टीम पर हावी रहते हुए 14 मैचो में जीत हासिल की हैं वही पंजाब किग्स ने केवल 7 मैच में ही जीत हासिल कर पाई हैं.

पंजाब किंग्स का आईपीएल में रिकार्ड –

कुल मैच 232
जीत 107
हार 125

पंजाब टीम का आईपीएल रिकार्ड कुछ खास नही रहा हैं टीम ने आईपीएल के सभी 16 सीजन खेलकर भी एक ट्रॉफी जीतने में सफलता हासिल नही कर पाई हैं.

पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल में सबसे ज्यादा कप्तान बदलने वाली टीम रही हैं, साल 2014 में पंजाब ने जॉर्ज बेली की कप्तानी में अपना एकमात्र आईपीएल फाइनल मैच खेला हैं जहाँ उसे कोलकाता नाईट राइडर्स के हाथो हार झेलनी पड़ी थी.

आईपीएल के पहले ही सीजन से खेल रही पंजाब की टीम ने अबतक आईपीएल में 232 मैच खेल चूकी हैं जिसमे से टीम ने 107 मैचो में जीत हासिल की हैं वही 125 मैचो में पंजाब को हार का सामना करना भी पड़ा हैं.

पंजाब किंग्स का मालिक कौन हैं –

  • पंजाब किंग्स का मलिक – 1. प्रीटी जिंटा 2. नेस वाडिया 3. करन पॉल 4. मोहित बर्मन

पंजाब किंग्स टीम के मालिक की बात की जाये तो यह 4 लोगो का संयुक्त मालिकाना हक वाली टीम हैं, जिसके 4 हिस्सेदार प्रीटी जिंटा, नेस वाडिया, करन पॉल और मोहित बर्मन हैं.

पंजाब किंग्स का मुख्यालय कहाँ हैं –

  • मुख्यालय – मोहाली

पंजाब किंग्स टीम के मुख्यालय या हेड ऑफिस की बात की जाये तो इस टीम का ऑफिस पंजाब के मोहाली में स्थित हैं.

पंजाब किंग्स की शुरुवात कब हुई थी –

  • IPL में पंजाब की शुरुवात – 2008

आईपीएल में पंजाब किंग्स टीम की शुरुवात साल 2008 में आईपीएल के आगाज के साथ ही हुई थी, जहाँ पहले इस टीम का नाम किंग्स इलेवन पंजाब रखा गया था.

सवाल-जवाब (FAQ) –

आईपीएल में पंजाब किंग्स का रिकार्ड?

साल 2008 से ही आईपीएल के पहले सीजन से खेल रही पंजाब टीम का रिकार्ड आईपीएल में कुछ खास नही रहा हैं, टीम ने पिछले 15 सीजन में केवल एक बार फाइनल तक का सफ़र तय कर पाई हैं, इस दौरान टीम ने कुल 218 मैच खेले हैं जिसमे पंजाब ने 101 मैचो में जीत हासिल की हैं वही 117 मैचो में हार का सामना करना पड़ा हैं.

पंजाब किंग्स ने कितने आईपीएल फाइनल मैच खेले हैं?

प्रीटी जिंटा, नेस वाडिया, करण पॉल और मोहित बर्मन की संयुक्त मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स की टीम अबतक केवल एक ही फाइनल मैच खेला हैं, जो उसने साल 2014 में जॉर्ज बेली की कप्तानी में खेला था, जहाँ उसे फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के हाथो हार का सामना करना पड़ा था.

इसे भी पढ़े –

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।