नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में 3 मई बुधवार के दिन पंजाब और मुंबई का मैच खेला जायेगा, तो चलिए जानते हैं पंजाब वर्सेस मुंबई मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे (Punjab vs Mumbai match kon kon khiladi khelega) –
पंजाब वर्सेस मुंबई मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे (Punjab vs Mumbai match kon kon khiladi khelega) –
मुंबई टीम के खिलाड़ी –
- ईशान किशन (विकेटकीपर)
- रोहित शर्मा (कप्तान)
- कैमरन ग्रीन
- सूर्यकुमार यादव
- तिलक वर्मा
- टीम डेविड
- जोफ्रा आर्चर
- पियूष चावला
- कुमार कार्तिकेय
- रिले मेरेडिथ
- अर्शद खान
पंजाब किंग्स टीम के खिलाड़ी –
- अथर्व तायडे
- शिखर धवन
- लियम लिविंग्स्टन
- सिकंदर रजा
- सैम करन(कप्तान)
- जितेश शर्मा(विकेटकीपर)
- हरप्रीत ब्रार
- शाहरुख खान
- कगिसो रबाडा
- राहुल चाहर
- अर्शदीप सिंह
मुंबई वर्सेस पंजाब का मैच,समय और मैदान –
मैच | मुंबई vs पंजाब |
तारीख | 3 मई बुधवार |
समय | शाम 7:30 बजे |
मैदान | पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, मोहाली |
यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.
यह मैच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, मोहाली में खेला जाएगा.
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पंजाब किंग्स टीम का घरेलु मैदान हैं.
मुंबई vs पंजाब कुल आईपीएल मैच –
कुल आईपीएल मैच | 30 |
मुंबई की जीत | 15 |
पंजाब की जीत | 15 |
मुंबई और पंजाब टीम के बीच आईपीएल में अब तक 30 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें मुंबई को 15 और पंजाब को 15 मैचो में जीत हासिल हुई हैं.
आज का मैच चैनल –
यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जाएगा.
चैनल | स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
मोबाइल/ऑनलाइन | जिओ सिनेमा |
वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में जिओ सिनेमा में आएगा.
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी टीवी चैनल क्रमांक –
सेवा प्रदाता | चैनल न. |
टाटा स्काई | 460 |
एयरटेल | 281 |
डिस टीवी | 607 |
विडियोकॉन D2H | 620 |
सन डायरेक्ट | 500 |
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर आएगा, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 620 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.
सवाल-जवाब (FAQ) –
मुंबई और पंजाब टीम के बीच आईपीएल में अभी तक कुल 29 मैच हुए हैं जिसमे से मुंबई को 15 मैचो में जीत मिली हैं, वही पंजाब किंग्स को भी 15 मैचो में जीत मिली है, आईपीएल 2023 में 22 अप्रैल को दोनों टीम के बीच मुकाबला हुवा था, जिसमें पंजाब टीम को जीत मिली हैं.
पंजाब और मुंबई का मैच टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जाएगा, वहीँ मोबाइल में जिओ सिनेमा एप में फ्री में दिखाया जाएगा, यह मैच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मोहाली में खेला जाएगा. पंजाब और मुंबई के बीच आईपीएल में कितने मैच हुए हैं?
पंजाब और मुंबई का मैच किस चैनल पर दिखाया जाएगा?
इसे भी पढ़े –
दोस्तों रोजाना क्रिकेट से जुड़ी जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।