नमस्कार दोस्तों, राजस्थान रॉयल्स टीम आईपीएल की सबसे अनुभवी और बेहतरीन टीमों में से एक हैं, तो चलिए आज जानते हैं कि राजस्थान रॉयल्स का मालिक कौन है (Rajasthan Royals ka malik kaun hai) –
राजस्थान रॉयल्स का मालिक कौन है 2023 | Rajasthan Royals ka malik kaun hai
मनोज बादले | लचलान मर्डोक |
65% शेयर | 35% शेयर |
राजस्थान रॉयल्स का मालिक मनोज बादले और लचलान मर्डोक हैं, मनोज बादले एक भारतीय बिजनेसमैन हैं, वहीँ लचलान मर्डोक ब्रिटिश बिजनेसमैन हैं.
मनोज बादले के पास टीम के 65% शेयर और लचलान मर्डोक के पास टीम के 35% शेयर हैं.
साल 2008 में राजस्थान टीम की कीमत –
साल 2008 में मनोज बादले और लचलान मर्डोक राजस्थान टीम को 67 मिलियन डॉलर में ख़रीदा था, जो उस समय भारतीय मुद्रा में लगभग 288 करोड़ रूपये होते हैं.
साल | 2008 |
कीमत | 288 करोड़ रूपये |
राजस्थान टीम आईपीएल 2008 की सबसे सस्ती टीम थी, लेकिन राजस्थान टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए IPL 2008 जीत लिया था.
मनोज बादले –
मनोज बादले एक भारतीय बिजनेसमैन और निवेशक हैं, वे निवेश करने वाली कंपनी “ब्लेन्हियम शेल्कोट (Blenheim Chalcot)” कंपनी के सह-संथापक हैं.
साल 2008 में जब BCCI ने 8 टीमों का निर्माण किया तब मनोज बादले और लचलान मर्डोक ने मिलकर राजस्थान टीम को ख़रीदा था, मनोज बादले के पास राजस्थान टीम का 65% शेयर हैं.
लचलान मर्डोक –
लचलान मर्डोक एक ब्रिटिश बिजनेसमैन हैं, उनका कई न्यूज़ मिडिया और मनोरंजन कंपनियों में हिस्सेदारी हैं, वे “मास मिडिया” कंपनी के भी मालिक हैं.
मर्डोक ने इलिरिया प्रायवेट लिमिटेड कंपनी की भी स्थापना की थी, साल 2008 में मनोज बादले के साथ मिलकर उन्होंने राजस्थान रॉयल्स टीम को ख़रीदा था, लचलान मर्डोक के पास राजस्थान टीम का 35% शेयर हैं.
राजस्थान टीम के पुराने मालिक शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा –
साल 2009 शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने लगभग 74 करोड़ रूपये में राजस्थान टीम का 11.7% शेयर खरीदा और वैलेंटाइन डे के दिन अपने पत्नी शिल्पा शेट्टी को तोहफे पर दिया.
लेकिन राजस्थान टीम साल 2009 से साल 2015 तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और इनका इल्जाम राज कुंद्रा पर लगा.
उसके बाद उस समय की जाँच समिति लोढ़ा पैनल ने राज कुंद्रा को सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग के लिए दोषी पाया और साल 2015 में उन्हें टीम के मालिकाना हक से हटा दिया गया.
साथ ही दोषी पाए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी राज कुंद्रा पर क्रिकेट मैच से जुड़े बिजनेस करने के लिए आजीवन प्रतिबंध लगा दिया.
राजस्थान रॉयल्स टीम के आईपीएल रिकॉर्ड –
1. आईपीएल 2008 की विजेता –
टीम | स्कोर |
चेन्नई | 163/5 |
राजस्थान | 164/7 |
विजेता – राजस्थान, 3 विकेट से |
आईपीएल के सबसे पहले संस्करण IPL 2008 में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था और IPL 2008 का ख़िताब अपने नाम किया था.
IPL 2008 के फाइनल मैच में राजस्थान का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स टीम से हुवा था, जिसमें चेन्नई टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 5 विकेट पर 163 रन बनाए.
जवाब में राजस्थान टीम ने 7 विकेट पर 164 रन बना दिए और मैच को 3 विकेट से अपने नाम कर लिया था, इस मैच में राजस्थान टीम के आलराउंडर खिलाड़ी युसूफ पठान ने 56 रन बनाए थे और 3 विकेट भी लिए थे.
2. 3 बार सेमीफाइनल में –
आईपीएल | टीम |
IPL 2013 | मुंबई vs राजस्थान |
IPL 2015 | बैंगलोर vs राजस्थान |
IPL 2018 | कोलकाता vs राजस्थान |
राजस्थान टीम आईपीएल में 3 बार सेमीफाइनल में भी पहुँच चुकी हैं, राजस्थान टीम IPL 2013, IPL 2015 और IPL 2018 के सेमीफाइनल में पहुँच चुकी हैं, हालाँकि इन सभी सेमीफाइनल मैचो में टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
इसे भी पढ़े –
आईपीएल टीमों के मालिकों की सूची 2022
चेन्नई सुपर किंग का मालिक कौन है
मुंबई इंडियंस टीम का मालिक कौन है
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का मालिक कौन है
दिल्ली कैपिटल्स का मालिक कौन है
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और आईपीएल और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।