राजस्थान रॉयल्स खिलाड़ी 2023 लिस्ट | Rajasthan Royals khiladi list IPL 2023

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 जिसकी शुरुवात इसी महीने 31 मार्च से होने जा रही हैं, इसके लिए सभी टीमो की तरह राजस्थान रॉयल्स टीम भी अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी हैं, इस आर्टिकल में आज जानेंगे कि राजस्थान रॉयल्स खिलाड़ी 2023 लिस्ट (Rajasthan Royals khiladi list IPL 2023) क्या हैं –

राजस्थान रॉयल्स खिलाड़ी 2023 लिस्ट (Rajasthan Royals khiladi list IPL 2023)

राजस्थान रॉयल्स खिलाड़ी 2023 लिस्ट

आईपीएल के पहले सीजन साल 2008 की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2023 के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी हैं, राजस्थान रॉयल्स ने अपने स्क्वाड में इस बार कुल 25 खिलाडियों को शामिल किया हैं जिसमे 17 भारतीय खिलाडी हैं और 8 विदेशी खिलाडी हैं.

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्सन के जरिये कुल 09 खिलाडियों को टीम शामिल किया हैं, इनमे से 04 खिलाडी विदेशी और 05 खिलाडी भारतीय हैं.

राजस्थान रॉयल्स ने जिन 09 नए खिलाडी को इस साल टीम में शामिल किया हैं उनके नाम इस प्रकार हैं – विदेशी खिलाडी – 1. जेसन होल्डर(वेस्टइंडीज़), 2. एडम जैम्पा(आस्ट्रेलिया) 3. डोनोवन फ्रेइरा(दक्षिण अफ्रीका) 4. जो रूट(इंग्लैण्ड)

भारतीय खिलाडी – 1. कुनाल राठौर 2. KM आशिफ 3. मुरुगन अश्विन 4. आकाश वशिष्ट 5. अब्दुल पी ए

राजस्थान रॉयल्स के इन 25 खिलाडियों में 05 विकेटकीपर बल्लेबाज, 04 बल्लेबाज, 03 आलराउंडर, और 13 गेंदबाज हैं.

आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स टीम के 25 सदस्यीय टीम में शामिल खिलाडियों के नाम, उनके रोल और प्राइस को नीचे टेबल में बताया गया हैं –

खिलाडी रोल
संजू सैमसन विकेटकीपर (कप्तान)
जोश बटलर विकेटकीपर
ध्रुव जुरल विकेटकीपर
डोनोवन फ्रेइरा विकेटकीपर
कुनाल राठौर विकेटकीपर
यशस्वी जैसवाल बल्लेबाज
देवदत्त पडिकल बल्लेबाज
कैमरोंन हेटमायर बल्लेबाज
जो रूट बल्लेबाज
रियान पराग आलराउंडर
जेसन होल्डर आलराउंडर
आकाश वशिष्ट आलराउंडर
रविचंद्रन अश्विन गेंदबाज
युजवेंद्र चहल गेंदबाज
कुलदीप यादव गेंदबाज
नवदीप सैनी गेंदबाज
कुलदीप सेन गेंदबाज
ओबेड मकोय गेंदबाज
KC करियप्पा गेंदबाज
प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाज
ट्रेंट बोल्ट गेंदबाज
एडम जैम्पा गेंदबाज
KM आशिफ गेंदबाज
मुरुगन अश्विन गेंदबाज
अब्दुल पी ए गेंदबाज

1. संजु सैमसन –

राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन जो कि अपने आईपीएल कैरियर की शुरुवात से ही राजस्थान रॉयल टीम का हिस्सा हैं, संजू सैमसन को राजस्थान ने पिछले नीलामी के समय 14 करोड़ रुपये के साथ टीम में रिटेन किया था.

2. जोश बटलर –

राजस्थान रॉयल्स के ओपनर और विस्फोटक बल्लेबाज जोश बटलर जो कि मूल रूप से इंग्लैण्ड के खिलाडी हैं, बटलर को राजस्थान की टीम ने पिछले नीलामी में 10 करोड़ रुपये में ख़रीदा था और इस साल उनको टीम में रिटेन किया हैं.

जोश बटलर आईपीएल में राजस्थान के लिए विकेटकीपिंग भी करते हैं.

3. यशस्वी जैसवाल –

भारतीय क्रिकेट के रणजी प्लेयर यशस्वी जैसवाल जो पिछले कुछ आईपीएल सीजन से राजस्थान टीम का हिस्सा हैं राजस्थान के लिए ओपनर की भूमिका निभाते हैं.

राजस्थान ने पिछले नीलामी में यशस्वी जैसवाल को 4 करोड़ रुपये में ख़रीदा था और इस साल के आईपीएल सीजन के लिए टीम ने उनको रिटेन किया हैं.

4. देवदत्त पडिकल –

देवदत पडिकल जो कि बाये हाथ के टॉप आर्डर बल्लेबाज हैं, देवदत्त पडिकल को राजस्थान ने 7.75 करोड़ रुपये के साथ टीम में रिटेन किया हैं.

5. कैमरोंन हेटमायर –

कैमरोंन हेटमायर वेस्टइंडीज़ के एक बाये हाथ के धाकड़ बल्लेबाज हैं जो कि लम्बे लम्बे शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं, हेटमायर को राजस्थान ने 8.5 करोड़ रुपये के साथ टीम ने रिटेन किया हैं.

6. ध्रुव जुरल –

ध्रुव जुरल भारतीय रणजी क्रिकेट के एक युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, ध्रुव जुरल को राजस्थान की टीम ने पिछले आईपीएल नीलामी में 20 लाख रुपये में ख़रीदा था और इस साल उन्हें रिटेन किया हैं.

7. रियान पराग –

रियान पराग राजस्थान रॉयल्स टीम में बतौर आलराउंडर खिलाडी के रूप में शामिल एक रिटेन खिलाडी हैं, रियान पराग को राजस्थान ने 3.8 करोड़ रुपये में ख़रीदा था.

8. जेसन होल्डर –

जेसन होल्डर एक कैरिबियन आलराउंडर हैं जो कि तेज गेंदबाजी के अलावा अच्छी स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी भी करते हैं, जेसन होल्डर को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने दिसम्बर में हुए मिनी नीलामी में 5.75 करोड़ रुपये में खरीदते हुए टीम में शामिल किया हैं.

9. जो रूट –

इंग्लैण्ड के शानदार बल्लेबाज जो रूट को राजस्थान की टीम ने मिनी नीलामी में 1 करोड़ रुपये की बड़ी बोली के साथ अपने टीम में शामिल किया हैं, रूट एक वर्ल्डक्लास क्लासिकल बल्लेबाज हैं.

10. आकाश वशिष्ट –

आकाश वशिष्ट भारतीय रणजी क्रिकेट के सदस्य हैं और उन्हें मिनी नीलामी में राजस्थान ने 20 लाख रुपये में ख़रीदा हैं, राजस्थान ने आकाश वशिष्ट को बतौर आलराउंडर टीम में रखा हैं.

11. डोनोवन फ्रेइरा –

डोनोवन फ्रेइरा दक्षिण अफ्रीका के एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, राजस्थान टीम ने मिनी नीलामी में डोनोवन फ्रेइरा को 50 लाख रुपये में खरीदते हुए अपने टीम में शामिल किया हैं.

12. कुनाल राठौर –

कुनाल राठौर रणजी क्रिकेट के एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, राजस्थान टीम ने दिसम्बर में हुए मिनी नीलामी में कुनाल राठौर को 20 लाख रुपये में खरीदकर टीम में शामिल किया हैं.

13. रविचंद्रन अश्विन –

भारतीय क्रिकेट के स्टार स्पिन गेंदबाज और आलराउंडर खिलाडी रविचंद्रन अश्विन जो पिछले कुछ साल से आईपीएल में राजस्थान टीम का हिस्सा हैं, अश्विन को राजस्थान की टीम में एक रिटेन खिलाडी हैं, राजस्थान ने पिछले नीलामी में अश्विन को 5 करोड़ रुपये में ख़रीदा था.

14. युजवेंद्र चहल –

भारतीय क्रिकेट के एक और शानदार दाये हाथ के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल जो राजस्थान टीम में एक रिटेन खिलाड़ी हैं पिछले नीलामी में राजस्थान टीम ने चहल को 6.50 करोड़ रुपये में ख़रीदा था.

15. कुलदीप यादव –

बाये हाथ के रणजी गेंदबाज कुलदीप यादव भी राजस्थान टीम में रिटेन खिलाडी हैं, कुलदीप यादव को राजस्थान की टीम ने 20 लाख रुपये में रिटेन किया हैं.

16. नवदीप सैनी –

नवदीप सैनी दाये हाथ के एक तेज गेंदबाज हैं, सैनी को राजस्थान टीम ने 2.60 करोड़ रुपये में ख़रीदा था और वह एक रिटेन खिलाडी हैं.

17. कुलदीप सेन –

कुलदीप सेन भी राजस्थान टीम के एक रिटेन खिलाडी हैं, कुलदीप सेन दाये हाथ के एक तेज गेंदबाज हैं जिसे राजस्थान ने पिछले आईपीएल ऑक्सन में 20 लाख रुपये में ख़रीदा था.

18. ओबेड मकोय –

ओबेड मकोय वेस्टइंडीज़ के बाये हाथ के एक तेज गेंदबाज हैं, और वो राजस्थान टीम के रिटेल खिलाडी हैं, ओबेड मकोय को पिछले आईपीएल सीजन में राजस्थान टीम ने 75 लाख रुपये में ख़रीदा था.

19. KC करियप्पा –

KC करियप्पा रणजी क्रिकेट के खिलाड़ी हैं और वे राजस्थान के रिटेन प्लेयर हैं, राजस्थान टीम ने पिछले सीजन करियप्पा को 30 लाख रुपये में ख़रीदा था, KC करियप्पा एक गेंदबाज हैं.

20. प्रसिद्ध कृष्णा –

प्रसिद्ध कृष्णा भारतीय क्रिकेट में दाये हाथ के तेज गेंदबाज हैं और वो राजस्थान टीम के रिटेन प्लेयर हैं, राजस्थान टीम ने पिछले आईपीएल सीजन में प्रसिद्ध कृष्णा को 10 करोड़ रुपये में ख़रीदा था.

21. ट्रेंट बोल्ट –

न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट राजस्थान टीम में एक रिटेन प्लेयर हैं, बोल्ट को पिछले नीलामी में राजस्थान टीम ने 8 करोड़ रुपये में शामिल किया था.

22. एडम जैम्पा –

एडम जैम्पा आस्ट्रेलिया क्रिकेट में छोटे फार्मेट के एक स्टार स्पिन गेंदबाज हैं, जैम्पा को राजस्थान टीम ने दिसम्बर में हुए मिनी नीलामी में 1.5 करोड़ रुपये की बोली के साथ टीम में शामिल किया हैं.

23. KM आशिफ –

KM आशिफ एक रणजी प्लेयर हैं और उनको राजस्थान टीम ने इस साल के मिनी नीलामी में 30 लाख रुपये में ख़रीदा हैं, KM आशिफ दाये हाथ के तेज गेंदबाज हैं.

24. मुरुगन अश्विन –

मुरुगन अश्विन अश्विन दाये हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं, और वो पिछले कई सालो से आईपीएल का हिस्सा रहे हैं, राजस्थान टीम ने मुरुगन को मिनी नीलामी में 20 लाख रुपये की बोली के साथ टीम में जोड़ा हैं.

25. अब्दुल पी ए –

अब्दुल पी ए एक रणजी स्तर के खिलाडी हैं और एक गेंदबाज हैं, अब्दुल पी ए को दिसम्बर महीने में हुए मिनी नीलामी में राजस्थान रॉयल्स टीम ने 20 लाख रुपये में खरीदकर टीम में शामिल किया हैं.

सवाल-जवाब (FAQ) –

राजस्थान रॉयल्स टीम का कप्तान कौन हैं?

आईपीएल 2008 की चैम्पियन टीम राजस्थान रॉयल्स टीम का अभी कप्तान संजू सैमसन हैं, सैमसन राजस्थान रॉयल्स टीम से अपने आईपीएल कैरियर की शुरुवात से ही जुड़े हैं और पिछले कुछ साल से टीम का कप्तानी भी संभाल रहे हैं, पिछले आईपीएल सीजन में ही संजू सैमसन की ही कप्तानी में टीम ने अपना दूसरा आईपीएल फाइनल मैच खेला जहाँ उसे फाइनल मैच में गुजरात टीम से हार का सामना करना पड़ा हैं, संजू सैमसन एक अच्छे कप्तान होने के साथ साथ एक अच्छे बल्लेबाज भी हैं.

राजस्थान रॉयल्स टीम का आईपीएल 2023 में सबसे महंगा खिलाडी कौन हैं?

आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स टीम का सबसे महंगा खिलाडी टीम के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन हैं, संजू सैमसन जो कि अपने आईपीएल कैरियर के शुरुवात से ही राजस्थान टीम का हिस्सा हैं, संजू सैमसन को राजस्थान टीम ने 14 करोड़ रुपये के साथ टीम में रिटेन किया हैं.

इसे भी पढ़े –

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।