राजस्थान वर्सेस हैदराबाद का मैच कौन जीतेगा IPL 2023 | Rajasthan vs Hyderabad ka match kaun jitega

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में 52वा मैच 7 मई दिन रविवार को राजस्थान वर्सेस हैदराबाद टीम के बीच खेला जायेगा, तो चलो जानते हैं कि राजस्थान वर्सेस हैदराबाद का मैच कौन जीतेगा IPL 2023(Rajasthan vs Hyderabad ka match kaun jitega) –

राजस्थान वर्सेस हैदराबाद का मैच कौन जीतेगा (Rajasthan vs Hyderabad ka match kaun jitega) –

राजस्थान वर्सेस हैदराबाद का मैच कौन जीतेगा IPL 2023

राजस्थान vs हैदराबाद आईपीएल रिकार्ड –

राजस्थान वर्सेस हैदराबाद का मैच राजस्थान टीम जीतेगा.

कुल आईपीएल मैच 17
राजस्थान जीता 09
हैदराबाद जीता 08

राजस्थान और हैदराबाद टीम के बीच आईपीएल में अबतक 17 मैच खेले जा चूके हैं जिसमे से 9 मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं वही 8 मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते हैं.

  •  भविष्यवाणी विजेता – राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल की एक मजबूत टीमो में से एक हैं और उसका हैदराबाद के खिलाफ भी आईपीएल में बढ़िया रिकार्ड रहा हैं, राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2023 के अंक तालिका में अभी टॉप4 में हैं.

वही हैदराबाद की टीम 8वे स्थान पर हैं, हैदराबाद टीम का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन बहुत ही ख़राब रहा हैं जिसके कारण यह कहना गलत नही रहेगा कि राजस्थान वर्सेस हैदराबाद का मैच राजस्थान जीतेगा.

राजस्थान vs हैदराबाद मैच का समय और मैदान –

मैच राजस्थान vs हैदराबाद
तारीख 7 मई, रविवार
समय शाम 7:30 बजे
मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर

राजस्थान वर्सेस हैदराबाद का मैच शाम 7:30 बजे से खेला जायेगा.

राजस्थान वर्सेस हैदराबाद मैच जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में होगा.

सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम, राजस्थान रॉयल्स टीम का घरेलू मैदान हैं.

इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स1 हिंदी चैनल और मोबाइल में ऑनलाइन जिओ सिनेमा ऐप पर जाकर देख सकते हैं.

राजस्थान vs हैदराबाद मैच का चैनल –

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जाएगा.

चैनल  स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी
मोबाइल/ऑनलाइन जिओ सिनेमा

वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में जिओ सिनेमा में आएगा.

स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी टीवी चैनल क्रमांक – 

सेवा प्रदाता चैनल न.
टाटा स्काई 460
एयरटेल  281
डिस टीवी 607
विडियोकॉन D2H 620
सन डायरेक्ट 500

स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर आएगा, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 620 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.

सवाल-जवाब (FAQ) –

आईपीएल 2023 के अंक तालिका में हैदराबाद टीम का स्थान क्या हैं?

आईपीएल 2023 के अंक तालिका में हैदराबाद टीम का स्थान नव्वा नंबर हैं, हैदराबाद टीम के अभी 6 अंक हैं और वह 10 मैच खेल चूकी हैं जिसमे से उसने केवल 3 मैच जीते हैं और 7 मैचो में उसे हार का सामना करना पड़ा हैं.

राजस्थान vs हैदराबाद आईपीएल रिकार्ड क्या हैं?

राजस्थान vs हैदराबाद के बीच आईपीएल रिकार्ड लगभग-लगभग समान हैं, दोनों टीमो के बीच आईपीएल में अबतक 17 मैच खेले जा चूके हैं जिसमे से राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 9 मैच जीते हैं वही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 8 मैच जीते हैं.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कितने बजे से है

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

कल का मैच कौन जीता

दोस्तों रोजाना क्रिकेट से जुड़ी जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।