राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद पिच रिपोर्ट 2023 | Rajiv Gandhi International Stadium Pitch Report in Hindi

नमस्कार दोस्तों, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में हैं, जिसमें कई अंतर्राष्ट्रीय मैच और आईपीएल के मैच हो चुके हैं, तो चलिए जानते हैं राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद पिच रिपोर्ट (Rajiv Gandhi International Stadium Pitch Report in Hindi) – 

राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद पिच रिपोर्ट (Rajiv Gandhi International Stadium Pitch Report in Hindi)

Rajiv Gandhi International Stadium Pitch Report in Hindi

आज का मैच राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा.

हैदराबाद की पिच एक सपाट पिच हैं, जों बल्लेबाजों के लिए बहुत मददगार साबित होता हैं, यह एक कठोर पिच में जिसमें बल्लेबाजों की लंबे लंबे शॉट लगाने में बड़ी मदद मिलती हैं.

  • अनुकुल – बल्लेबाज

इस मैच में हमें ज्यादातर बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं, वहीँ इस मैदान में हमें स्पिन गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती हैं.

राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम मौसम – 

बारिश  10%
अधिकतम तापमान 28°C
न्यूनतम तापमान 23°C

राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में बारिश होने की संभवना 10% हैं.

वहीँ दिन में तापमान 28°C रहेगा और रात में तापमान 23°C रहेगा, जो मैच के लिए बहुत ही अच्छा हैं.

इस मैदान में कुल वनडे मैच – 

कुल वनडे मैच  7
पहले बल्लेबाजी पर जीत  4
पहले गेंदबाजी पर जीत

इस मैदान में कुल 7 वनडे मैच खेले गए है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 4 मैचों में और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को 3 मैचों में जीत हासिल हुई हैं.

वनडे में सबसे बड़ा स्कोर – 

  • स्कोर   – 350/4
  • टीम     – ऑस्ट्रेलिया
  • विरोधी – भारत

इस मैदान में सर्वोच्च वनडे स्कोर ऑस्ट्रेलियन टीम का हैं, ऑस्ट्रेलिया ने साल 2009 में भारतीय टीम के खिलाफ 4 विकेट पर 350 रन बनाए थे.

इस मैदान में कुल T20 मैच – 

कुल T20 मैच  2
पहले बल्लेबाजी पर जीत  0
पहले गेंदबाजी पर जीत 2

इस मैदान में कुल 2 T20 मैच खेले गए है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत नहीं मिली हैं, वहीँ पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को 2 मैचों में जीत हासिल हुई हैं.

T20 में सबसे बड़ा स्कोर – 

  • स्कोर   – 209/4
  • टीम     –  भारत
  • विरोधी – वेस्टइंडीज

इस मैदान में सर्वोच्च T20 स्कोर भारतीय टीम का हैं, भारतीय ने साल 2019 में वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ 4 विकेट पर 209 रन बनाए थे.

इस मैदान में कुल टेस्ट मैच – 

कुल टेस्ट मैच  5
पहले बल्लेबाजी पर जीत  2
पहले गेंदबाजी पर जीत 2
ड्रा 1

इस मैदान में कुल 5 टेस्ट मैच खेले गए है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 2 मैचों जीत नहीं मिली हैं, वहीँ पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को भी 2 मैचों में जीत मिली हैं.

टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर –

  • स्कोर   – 687/6
  • टीम     –  भारत
  • विरोधी – बांग्लादेश

इस मैदान में टेस्ट सर्वोच्च स्कोर भारतीय टीम का हैं, भारतीय ने साल 2017 में बांग्लादेशी टीम के खिलाफ 6 विकेट पर 687 रन बनाए थे.

इस मैदान में कुल आईपीएल मैच – 

कुल आईपीएल मैच  64 
पहले बल्लेबाजी पर जीत  28
पहले गेंदबाजी पर जीत 35 
बेनतीजा 

इस मैदान में कुल 64 आईपीएल मैच खेले गए है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 28 बार और लक्ष्य का पिछा करने वाली टीम को 35 बार जीत मिली हैं.

इस मैदान का आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर – 

  • स्कोर – 231/2
  • टीम – हैदराबाद
  • विरोधी – बैंगलोर
  • साल – 2019

इस मैदान में आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर 231 रनों का हैं, जिसे हैदराबाद टीम ने साल 2019 में बैंगलोर टीम के खिलाफ बनाया हैं.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज का मैच कितने बजे से है

आज किसका मैच है

कल का मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार IPL में मैदानों के पिच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.