RCB का बाप कौन है | RCB ka baap kaun hai

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल में अबतक 15 सीजन खेले जा चूके हैं जिसमे सभी टीम एक-दुसरे को कड़ी टक्कर देते आई हैं, इस दौरान कई टीम अन्य दुसरे टीमो को कड़ी चुनौती देते नज़र भी आई हैं इसी पर बात करते हुए आज इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे कि RCB का बाप कौन है (RCB ka baap kaun hai) –

 RCB का बाप कौन है (RCB ka baap kaun hai)

RCB ka baap kaun hai

बड़े सितारों से सुसज्जित RCB (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) की टीम आईपीएल में हमेशा दर्शको की पसंदीदा टीम रही हैं, बड़े सितारों के होने के बावजूद RCB की टीम अबतक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नही जीत सकी हैं.

इस दौरान कई टीमो ने आईपीएल में एक या उससे अधिक आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर चूकी हैं, लेकिन RCB की टीम बड़े मौको का फायदा उठाना में नाकाम रही हैं.

RCB ने अबतक आईपीएल के सभी 15 सीजन का हिस्सा रहते हुए कुल 227 मैच खेले हैं जिनमे RCB ने 109 मैच जीते हैं और 114 मैच हारे हैं वही इस दौरान 4 मैच बेनतीजा रहे हैं.

मुंबई, चेन्नई और कोलकाता की टीमो ने IPL में अबतक क्रमश: पांच, चार और दो बार आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं, इस लिए इन टीमो को आईपीएल में RCB का बाप कहा जा सकता हैं.

RCB का मुंबई, चेन्नई और कोलकाता के खिलाफ रिकार्ड

RCB vs MI मैच रिकार्ड –

आईपीएल के पिछले 15 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) और मुंबई इंडियंस(MI) के बीच कुल 30 मैच खेले गए हैं, जिसमे से 12 मैच RCB ने जीते हैं वही 17 मैचो में MI की टीम ने जीत हासिल की हैं, इस दौरान 1 मई टाई हुआ था.

कुल मैच 30
RCB 12
MI 17
टाई 01

RCB और MI के बीच की रिकार्ड में मुंबई का पलड़ा हमेशा RCB पर भारी रहा है.

RCB vs CSK मैच रिकार्ड –

आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स टीम के खिलाफ भी खेलते हुए बैंगलोर का रिकार्ड कुछ खास नज़र नहीं आता, आमने-सामने की लड़ाई में चेन्नई बैंगलोर से कई आगे है.

कुल मैच 30
RCB 10
MI 19
बेनतीजा 01

आईपीएल में अबतक बैंगलोर और चेन्नई के बीच कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं जिसमे से बैंगलोर की टीम ने केवल 10 मैच ही जीत सकी हैं, वही चेन्नई ने इस बीच 19 मैचो में जीत हासिल की हैं, एक मैच दोनों टीम के बीच बेनतीजा रहा हैं.

RCB vs KKR मैच रिकार्ड –

आईपीएल में दो बार ट्रॉफी जीतने में सफल रही कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के खिलाफ आमने-सामने की लड़ाई में भी बैंगलोर की टीम कोलकाता से पिछड़ते हुए नज़र आती हैं.

कुल मैच 30
RCB 14
KKR 16

आईपीएल के पिछले 15 सीजन में RCB और KKR के बीच कुल 30 मैच खेले गए हैं, जिनमे से बैंगलोर(RCB) ने 14 मैचो में जीत हासिल की हैं और वही कोलकाता(KKR) की टीम ने 16 मैचो में जीत हासिल करने में सफल रही हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) का मालिक कौन हैं –

  • मालिक – यूनाइटेड स्पिरिट

बड़े सितारों से हमेशा सुसज्जित रही RCB टीम के मालिक यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड कंपनी हैं, जो एक एल्कोहलिक कंपनी हैं जिसके वर्तमान में ऑनर मुकेश कुमार शर्मा हैं.

यूनाइटेड स्पिरिट भारत की सबसे बड़ी शराब कंपनी हैं, और RCB टीम का नाम भी ” रॉयल चैलेंज ” के नाम पर रखा गया है.

शुरुवात के दिनों में RCB के मालिक विजय माल्या थे.

सवाल-जवाब (FAQ) –

RCB का मालिक कौन हैं?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) जो कि आईपीएल की एक सबसे फेमस टीमो में से एक हैं के मालिक का नाम यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड हैं, यह एक एल्कोहलिक कंपनी हैं जो कि भारत की सबसे बड़ी शराब कंपनी हैं, यूनाइटेड स्पिरिट कंपनी के मालिक का नाम मुकेश कुमार शर्मा हैं, RCB टीम का मेन ऑफिस बैंगलोर में है.

RCB टीम का आईपीएल रिकार्ड ?

हमेशा बड़े खिलाडियों से सुसज्जित रहने वाली टीम रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) टीम का आईपीएल रिकार्ड के आगे कोई IPL टाइटल नही हैं, लेकिन अगर IPL में खेले गए मैचो की बात करे तो अबतक RCB की टीम ने IPL के पिछले सभी 15 सीजन में खेलते हुए कुल 227 मैच खेले हैं जिनमे टीम ने 109 मैच जीते हैं और 114 मैच हारे हैं वही इस दौरान 4 मैच बेनतीजा रहे हैं.

इसे भी पढ़े –

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।

Leave a Comment