आरसीबी का मैच कब है | IPL 2023 में आरसीबी का मैच कब है | RCB ka match kab hai 2023

नमस्कार दोस्तों, RCB टीम आईपीएल में एक मजबुत टीम बनकर उभरी हैं और पिछले कुछ आईपीएल में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहीं हैं, तो चलिए जानते हैं आरसीबी का मैच कब है – 

आरसीबी का मैच कब है 2023 | RCB ka match kab hai 2023 

आरसीबी का मैच कब है 2022 | RCB ka match kab hai 2022 
आरसीबी का मैच कब है 2022 | RCB ka match kab hai 2022
टीम तारीख समय
बैंगलोर vs मुंबई 2 अप्रैल शाम 7:30 बजे
बैंगलोर vs कोलकाता 6 अप्रैल शाम 7:30 बजे
बैंगलोर vs लखनऊ 10 अप्रैल शाम 7:30 बजे
बैंगलोर vs दिल्ली 15 अप्रैल दोपहर 3:30 बजे
बैंगलोर vs चेन्नई 17 अप्रैल शाम 7:30 बजे
बैंगलोर vs पंजाब 20 अप्रैल दोपहर 3:30 बजे
बैंगलोर vs राजस्थान 23 अप्रैल दोपहर 3:30 बजे
बैंगलोर vs कोलकाता 26 अप्रैल शाम 7:30 बजे
बैंगलोर vs लखनऊ 1 मई  शाम 7:30 बजे
बैंगलोर vs दिल्ली 6 मई शाम 7:30 बजे
बैंगलोर vs मुंबई 9 मई शाम 7:30 बजे
बैंगलोर vs राजस्थान 14 मई दोपहर 3:30 बजे
बैंगलोर vs हैदराबाद 18 मई शाम 7:30 बजे
बैंगलोर vs गुजरात 21 मई शाम 7:30 बजे

आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) टीम का मैच 2 अप्रैल से 21 मई के बीच हैं, इस दौरान बैंगलोर टीम कुल 14 मैच खेलेगी, तो चलिए इसके बारें में विस्तार से जानते हैं – 

1. बैंगलोर और मुंबई का मैच (RCB aur Mumbai ka match) –

टीम तारीख समय
बैंगलोर vs मुंबई 2 अप्रैल शाम 7:30 बजे
बैंगलोर vs मुंबई 9 मई शाम 7:30 बजे

IPL 2022 में बैंगलोर और मुंबई के बीच मैच 2 अप्रैल और 9 मई को मैच होगा, दोनों मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट में होगा. पहला मैच M चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर में और दूसरा मैच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जायेगा. 

बैंगलोर vs मुंबई हेड टू हेड रिकॉर्ड 

  • कुल मैच           – 30
  • बैंगलोर की जीत – 13
  • मुंबई की जीत    – 17

बैंगलोर और मुंबई के बीच आईपीएल में अभी तक कुल 30 मैच खेले गए हैं, जिसमें बैंगलोर ने 13 मैचों में और मुंबई ने 17 मैचों में जीत हासिल की हैं.

2. बैंगलोर vs कोलकाता (RCB vs KKR) – 

टीम तारीख समय
बैंगलोर vs कोलकाता 6 अप्रैल शाम 7:30 बजे
बैंगलोर vs कोलकाता 26 अप्रैल शाम 7:30 बजे

IPL 2023 में बैंगलोर और कोलकाता के बीच मैच 6 अप्रैल को और 26 अप्रैल को होगा, दोनों मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट में होगा.

पहला मैच ईडन गार्डन कोलकाता और M चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर में खेला जायेगा. 

बैंगलोर vs कोलकाता हेड टू हेड रिकॉर्ड 

  • कुल मैच                – 30
  • बैंगलोर की जीत     – 14
  • कोलकाता की जीत – 16

बैंगलोर और कोलकाता के बीच आईपीएल में अभी तक कुल 30 मैच खेले गए हैं, जिसमें बैंगलोर ने 14 मैचों में और कोलकाता ने 16 मैचों में जीत हासिल की हैं. 

3. बैंगलोर और लखनऊ का मैच (RCB aur Lucknow ka match) – 

टीम तारीख समय
बैंगलोर vs लखनऊ  10 अप्रैल दोपहर 3:30 बजे
बैंगलोर vs लखनऊ  1 मई शाम 7:30 बजे

IPL 2023 में बैंगलोर और लखनऊ का मैच 10 अप्रैल और 1 मई को हैं, दोनों मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट में होगा.

पहला मैच M चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर में और दूसरा मैच श्री अटल विहारी बाजपेई स्टेडियम, लखनऊ में खेला जायेगा. 

बैंगलोर vs लखनऊ हेड टू हेड रिकॉर्ड 

  • कुल मैच              – 2
  • बैंगलोर की जीत   – 2
  • लखनऊ की जीत – 0

बैंगलोर और लखनऊ के बीच आईपीएल में अभी तक कुल 2 मैच खेले गए हैं, जिसमें बैंगलोर ने 2 के 2 मैचो में जीत हासिल की हैं. 

4. बैंगलोर और दिल्ली का मैच (RCB aur Delhi ka match) – 

टीम तारीख समय
बैंगलोर vs दिल्ली 15 अप्रैल दोपहर 3:30 बजे
बैंगलोर vs दिल्ली 6 मई शाम 7:30 बजे

IPL 2023 में बैंगलोर और दिल्ली का मैच 15 अप्रैल और 6 मई को होगा, जिसमें पहला मैच दोपहर 3:30 बजे और दूसरा मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट में होगा.

पहला मैच M चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर में और दूसरा मैच अरुण जेटली स्टेडियम, लखनऊ में खेला जायेगा. 

बैंगलोर vs दिल्ली हेड टू हेड रिकॉर्ड 

  • कुल मैच            – 27
  • बैंगलोर की जीत – 16
  • दिल्ली की जीत  – 10

बैंगलोर और दिल्ली के बीच आईपीएल में अभी तक कुल 27 मैच खेले गए हैं, जिसमें बैंगलोर ने 16 मैचों में और  ने 10 मैचों में जीत हासिल की हैं.  

5. बैंगलोर और चेन्नई का मैच (RCB aur CSK ka match)-

टीम तारीख समय
बैंगलोर vs चेन्नई 17 अप्रैल शाम 7:30 बजे

IPL 2023 में बैंगलोर और चेन्नई का मैच 17 अप्रैल को होगा, यह मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट में M चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर में खेला जाएगा.

बैंगलोर vs चेन्नई हेड टू हेड रिकॉर्ड 

  • कुल मैच           – 30
  • बैंगलोर की जीत – 10
  • चेन्नई की जीत   – 19
  • बेनतीजा           – 1

बैंगलोर और चेन्नई के बीच आईपीएल में अभी तक कुल 30 मैच खेले गए हैं, जिसमें बैंगलोर ने 10 मैचों में और चेन्नई ने 19 मैचों में जीत हासिल की हैं, वहीँ 1 मैच का कोई निष्कर्ष नहीं निकला था. 

6. बैंगलोर और पंजाब का मैच (RCB aur Punjab ka match) –

टीम तारीख समय
बैंगलोर vs पंजाब 20 अप्रैल दोपहर 3:30 बजे

IPL 2023 में बैंगलोर और पंजाब के बीच मैच 20 अप्रैल को होगा, दोनों मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन, मोहाली में खेला जायेगा. 

बैंगलोर vs पंजाब हेड टू हेड रिकॉर्ड 

  • कुल मैच           – 30
  • बैंगलोर की जीत – 13
  • पंजाब की जीत  – 17

बैंगलोर और पंजाब के बीच आईपीएल में अभी तक कुल 30 मैच खेले गए हैं, जिसमें बैंगलोर ने 13 मैचों में और पंजाब ने 17 मैचों में जीत हासिल की हैं.

7. बैंगलोर और राजस्थान का मैच (RCB aur Rajasthan ka match) –

टीम तारीख समय
बैंगलोर vs राजस्थान  23 अप्रैल दोपहर 3:30 बजे
बैंगलोर vs राजस्थान  14 मई दोपहर 3:30 बजे

IPL 2023 में बैंगलोर और राजस्थान के बीच मैच 23 अप्रैल और 14 मई को होगा, यह दोनों मैच दोपहर 3:30 बजे होगा. 

बैंगलोर vs राजस्थान हेड टू हेड रिकॉर्ड 

  • कुल मैच               – 27
  • बैंगलोर की जीत    – 13
  • राजस्थान की जीत – 12
  • बेनतीजा               – 3

बैंगलोर और राजस्थान के बीच आईपीएल में अभी तक कुल 27 मैच खेले गए हैं, जिसमें बैंगलोर ने 13 मैचों में और राजस्थान ने 12 मैचों में जीत हासिल की हैं, वहीँ 3 मैच का कोई निष्कर्ष नहीं निकला था.

8. बैंगलोर और हैदराबाद का मैच (RCB aur Hyderabad ka match) – 

टीम तारीख समय
बैंगलोर vs हैदराबाद 18 मई शाम 7:30 बजे

IPL 2023 में बैंगलोर और हैदराबाद के बीच मैच 18 मई को होगा, यह मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट में होगा, जो राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा.

बैंगलोर vs हैदराबाद हेड टू हेड रिकॉर्ड 

  • कुल मैच              – 21
  • बैंगलोर की जीत   – 9
  • हैदराबाद की जीत – 11
  • बेनतीजा              – 1

बैंगलोर और हैदराबाद के बीच आईपीएल में अभी तक कुल 21 मैच खेले गए हैं, जिसमें बैंगलोर ने 9 मैचों में और हैदराबाद ने 11 मैचों में जीत हासिल की हैं, वहीँ 1 मैच का कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया था.

9. बैंगलोर और गुजरात का मैच (RCB aur Gujarat ka match) – 

टीम तारीख समय
बैंगलोर vs गुजरात 21 मई शाम 7:30 बजे

IPL 2023 में बैंगलोर और गुजरात का मैच 21 मई को हैं, यह मैच शाम 7:30 बजे में खेला जायेगा, यह मैच M चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर में खेला जाएगा.

बैंगलोर vs गुजरात हेड टू हेड रिकॉर्ड 

  • कुल मैच            – 2
  • बैंगलोर की जीत – 1
  • गुजरात की जीत – 1

बैंगलोर और गुजरात के बीच आईपीएल में अभी तक कुल 2 मैच खेले गए हैं, जिसमें बैंगलोर ने 1 मैच में और गुजरात ने भी 1 मैचों में जीत हासिल की हैं.

आरसीबी टीम ने आईपीएल में कितने मैच जीते हैं – 

  • कुल मैच – 227
  • जीत      – 109
  • हार       – 114
  • बेनतीजा – 4 

बैंगलोर टीम ने आईपीएल में अभी तक कुल 227 मैच खेले हैं, जिसमें बैंगलोर ने कुल 109 मैच जीते हैं और 114 मैच हारें हैं, वहीँ 4 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल पाया था. 

इसे भी पढ़े – 

IPL 2023 दिल्ली का मैच कब हैं

IPL 2023 में मुंबई का मैच कब है

आईपीएल में टोटल कितने मैच होते हैं

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और आईपीएल से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।