रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का मालिक कौन है, RCB team ka malik kaun hai
नमस्कार दोस्तों, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम आईपीएल की महँगी टीमों में से एक है, तो चलिए जानते हैं अभी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का मालिक कौन है (RCB team ka malik kaun hai) –
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का मालिक कौन है | RCB team ka malik kaun hai
चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का मालिक यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड कंपनी हैं, यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड कंपनी एक शराब बनाने वाली कंपनी हैं.
मालिक | यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड |
साल 2008 में BCCI की तरफ से आठ शहरों के लिए 8 टीम की घोषणा की गई थी, जिसमें बैंगलोर टीम भी शामिल थी.
RCB टीम को सबसे पहले किसने ख़रीदा था –
RCB टीम को सबसे पहले किंगफिशर कंपनी के पूर्व मालिक विजय माल्या ने ख़रीदा था, विजय माल्या ने साल 2008 में बैंगलोर टीम को 485.6 करोड़ रुपए में ख़रीदा था.
साल | व्यक्ति | कीमत |
2008 | विजय माल्या | 485.6 करोड़ |
बैंगलोर टीम उस समय की दूसरी सबसे महँगी टीम थी, उस समय विजय माल्या यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन थे.
बाद में विजय माल्या दिवालिया हो गए और कंपनी का पूरा मालिकाना हक यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड कंपनी के पास आ गया.
दिग्गज खिलाड़ियों का जमावड़ा –
साल 2008 की दूसरी सबसे महँगी टीम होने के कारण बैंगलोर टीम में विराट कोहली, क्रिस गेल, एबी डी विलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे.
हालाँकि बंगलौर टीम एक भी बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम नहीं कर पाई हैं, बैंगलोर कई बार सेमीफाइनल और फाइनल में पहुँच चुकी हैं, लेकिन इस भी बार आईपीएल नहीं जीत पाई हैं.
आईपीएल का सबसे महँगा कप्तान –
बैंगलोर टीम के कप्तान रह चुके विराट कोहली आईपीएल के अब तक के सबसे महंगे कप्तान हैं, विराट कोहली को बैंगलोर टीम द्वारा आईपीएल 2018 में पुरे 17 करोड़ में रिटेन किया गया था.
- विराट कोहली – 17 करोड़
लेकिन वे बैंगलोर टीम को एक भी बार आईपीएल का ख़िताब नहीं जीता पाए और अब उन्होंने बैंगोर टीम की कप्तानी छोड़ दी हैं.
आईपीएल का सबसे बड़ा और सबसे छोटा स्कोर –
आईपीएल का सबसे बड़ा और सबसे छोटा स्कोर RCB टीम के नाम हैं, RCB टीम ने आईपीएल 2013 में हुए एक मैच में पुणे वारियर्स टीम के खिलाफ 5 विकेट पर 263 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
सबसे बड़ा स्कोर | 263/5 |
सबसे छोटा स्कोर | 49/10 |
वहीँ बैंगलोर टीम आईपीएल 2017 में हुए एक मैच में कोलकाता टीम के सामने सिर्फ 49 रनों पर आलआउट हो गई थी.
3 बार आईपीएल के फाइनल में –
आईपीएल | विजेता | उपविजेता |
IPL 2009 | डेक्कन चार्जर्स | बैंगलोर |
IPL 2011 | चेन्नई | बैंगलोर |
IPL 2016 | हैदराबाद | बैंगलोर |
RCB टीम 3 बार आईपीएल के फाइनल में पहुँच चुकी हैं, लेकिन एक भी उन्हें जीत नहीं मिल पाई, RCB टीम IPL 2009, IPL 2011 और IPL 2016 के फाइनल में पहुँच चुकी है.
इसे भी पढ़े –
आईपीएल टीमों के मालिकों की सूची 2022
चेन्नई सुपर किंग का मालिक कौन है
मुंबई इंडियंस टीम का मालिक कौन है
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और आईपीएल और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।