रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खिलाड़ी 2023 लिस्ट | RCB team khiladi list IPL 2023

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल की बड़ी टीमो में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने भी आईपीएल की अन्य टीम की तरह आईपीएल 2023 के लिए अपनी स्क्वाड की घोषणा कर दी हैं, तो चलो आर्टिकल में जानते हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खिलाड़ी 2023 लिस्ट (RCB team khiladi list IPL 2023) में कौन-कौन से खिलाडी हैं  –

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खिलाड़ी 2023 लिस्ट (RCB team khiladi list IPL 2023)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खिलाड़ी 2023 लिस्ट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने आईपीएल 2023 में कुल 25 खिलाडियों को अपने टीम में बोली के जरिये शामिल किया हैं, इनमे से कुछ खिलाडी पिछले साल बैंगलौर की टीम में शामिल थे.

तो वही कुछ अन्य नए खिलाडियों को भी ट्रेड या मिनी नीलामी के जरिये अपने टीम में शामिल किया है.

इन 25 खिलाडियों में से 17 भारतीय खिलाडी हैं तो वही 8 खिलाडी विदेशी हैं.

बैंगलौर की टीम ने आईपीएल 2023 के लिए अपने टीम में कुल 07 नए खिलाडियों को शामिल किया हैं, इनमे से एक खिलाडी को विल जैक्स को RCB ने एक अन्य खिलाडी मिशेल ब्रेसवेल की जगह शामिल करते हुए टीम में शामिल किया हैं.

अन्य 06 नए खिलाडी जिन्हें RCB ने अपने टीम में नीलामी के माध्यम से टीम में शामिल किया हैं उनके नाम हैं – 1. रिस टोप्ली 2. हिमांशु शर्मा 3. राजन कुमार 4. अविनाश सिंह 5. सोनू यादव 6. मनोज भंडागे हैं.

आईपीएल 2023 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम की 25 सदस्यीय स्क्वाड को नीचे टेबल में बताया गया हैं –

खिलाडी रोल
फाफ डू प्लेसिस बल्लेबाज (कप्तान)
विराट कोहली बल्लेबाज
रजत पाटीदार बल्लेबाज
सुयश प्रभुदेसाई बल्लेबाज
ग्लेन मैक्सवेल आलराउंडर
अहमद शहजाद आलराउंडर
महिपाल लोरमोर आलराउंडर
मनोज भंडागे आलराउंडर
सोनू यादव आलराउंडर
फिन एलेन विकेटकीपर
दिनेश कार्तिक विकेटकीपर
अनुज रावत विकेटकीपर
वानिंदु हसरंगा गेंदबाज
डेविड विली गेंदबाज
मोहम्मद सिराज गेंदबाज
हर्शल पटेल गेंदबाज
जोश हेजलवुड गेंदबाज
सिद्धार्थ कॉल गेंदबाज
कर्ण शर्मा गेंदबाज
रिस टोप्ली गेंदबाज
हिमांशु शर्मा गेंदबाज
अविनाश सिंह गेंदबाज
राजन कुमार गेंदबाज
आकाश दीप गेंदबाज
विल जैक्स गेंदबाज

1.फाफ डू प्लेसिस –

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस को बैंगलौर की टीम ने 7 करोड़ रुपये देकर टीम रिटेन रखा हैं, फाफ मूल रूप से एक दक्षिण अफ़्रीकी खिलाडी हैं और वो पिछले कई वर्षो से आईपीएल में लगातार खेलते नज़र आये हैं.

2. विराट कोहली –

वर्तमान क्रिकेट में बड़े नामो में से एक विराट कोहली जो आईपीएल के पहले ही सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम का हिस्सा हैं, बैंगलौर की टीम में ओपनिंग बल्लेबाज हैं, बैंगलौर ने विराट को 15 करोड़ रुपये में टीम में रिटेन किया हैं.

3. सुयश प्रभुदेसाई –

सुयश प्रभुदेसाई एक भारतीय बल्लेबाज हैं जिसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने 30 लाख रुपये के साथ अपने टीम में रिटेन रखा हैं.

4. रजत पाटीदार –

भारतीय रणजी प्लेयर और पिछले साल बैंगलौर टीम में शामिल होकर लाजवाब प्रदर्शन करके सबको चकित कर देने वाले मिडिलआर्डर के बल्लेबाज रजत पाटीदार को इस साल भी बैंगलौर की टीम ने 20 लाख रुपये के साथ रिटेन करते हुए टीम में रखा हैं.

5. अनुज  रावत –

अनुज रावत जो कि एक भारतीय रणजी प्लेयर हैं और विकेटकीपर हैं पिछले साल भी बैंगलौर टीम में शामिल थे और उन्हें बैंगलौर ने इस साल  3.4 करोड़ रुपये में रिटेन किया हैं.

6. फिन एलेन –

फिन एलेन न्यूजीलैंड के खिलाडी हैं और वो एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, एलेन को बैंगलौर ने इस साल भी 80 लाख रुपये के साथ अपने टीम में रिटेन किया हैं.

7. दिनेश कार्तिक –

दिनेश कार्तिक भारतीय क्रिकेट में एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो कि मिडिलआर्डर में आकर विस्फोटक बल्लेबाजी भी करते हैं, कार्तिक पिछले कुछ साल से बैंगलौर टीम का हिस्सा हैं और उन्हें इस साल भी बैंगलौर ने 5.5 करोड़ में रिटेन किया हैं.

8. ग्लेन मैक्सवेल –

आस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाज और आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को बैंगलौर ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया हैं.

9. महिपाल लोरमोर –

भारतीय रणजी आलराउंडर बल्लेबाज महिपाल लोरमोर जो कि पिछले साल भी बैंगलौर टीम में शामिल थे को इस साल भी बैंगलौर ने 95 लाख रुपये में रिटेन किया हैं.

10. शहबाज़ अहमद –

शहबाज़ अहमद बाये हाथ के स्पिन आलराउंडर हैं जो निचले क्रम में आकर अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं, शहबाज़ पिछले साल बैंगलौर टीम के साथ जुड़े थे और इस साल भी वो बैंगलौर टीम का हिस्सा हैं, बैंगलौर ने शहबाज़ को 2.4 करोड़ रुपये के साथ टीम में रिटेन किया हैं.

11. वानिंदु हसरंगा –

श्रीलंकाई मूल के स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा आईपीएल में पिछले साल से बैंगलौर टीम में शामिल हैं, हसरंगा अपने गेंदबाजी के साथ साथ निचले क्रम आकर उपयोगी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं.

हसरंगा को बैंगलौर ने पिछले साल 10.75 करोड़ रुपये में ख़रीदा था और इस साल भी उसे रिटेन किया हैं.

12. मोहम्मद सिराज –

भारतीय क्रिकेट के युवा गेंदबाज मोहम्मद सिराज दाये हाथ के एक तेज गेंदबाज हैं, सिराज को पिछले साल बैंगलौर ने 7 करोड़ रुपये देकर अपने टीम में शामिल किया था और इस साल के लिए भी टीम ने उसे रिटेन किया हैं.

13. कर्ण शर्मा –

कर्ण शर्मा दाये हाथ के एक स्पिन गेंदबाज हैं, कर्ण शर्मा को RCB की टीम ने पिछले साल 50 लाख रुपये में ख़रीदा था और इस साल भी उन्हें RCB ने रिटेन किया हैं.

14. सिद्धार्थ कॉल –

भारतीय क्रिकेट के रणजी खिलाडी सिद्धार्थ कॉल दाये हाथ के एक तेज गेंदबाज हैं, कॉल को बैंगलौर ने 75 लाख रुपये के साथ अपने टीम में रिटेन किया हैं.

15. जोश हेज़लवुड –

आस्ट्रेलिया क्रिकेट के शानदार तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड को पिछले साल बैंगलौर की टीम ने 7.75 करोड़ रुपये में ख़रीदा था, हेज़लवुड दाये हाथ के तेज गेंदबाज हैं और उन्हें बैंगलौर टीम ने इस साल भी अपने टीम में रिटेन किया हैं.

16. हर्शल पटेल –

भारतीय क्रिकेट के तेज गेदबाज हर्शल पटेल दाये हाथ के तेज गेंदबाज हैं, हर्शल पटेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने पिछले साल 10.75 करोड़ रुपये की बड़ी बोली के साथ अपने टीम में शामिल किया था और इस साल भी उन्हें टीम ने रिटेन किया हैं.

17. आकाश दीप –

भारतीय रणजी क्रिकेट के तेज गेंदबाज आकाश दीप को बैंगलौर ने 20 लाख रुपये के साथ टीम में रिटेन रखा हैं.

18. डेविड विली –

इंग्लैण्ड क्रिकेट के खिलाडी डेविड विली जो कि बाये हाथ के एक तेज गेंदबाज हैं और निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी करने के लिए भी जाने जाते हैं, बैंगलौर ने उन्हें पिछले आईपीएल सीजन में 2 करोड़ रुपये में ख़रीदा था और इस साल भी उन्हें अपने टीम में रिटेन किया हैं.

19. रिस टोप्ली –

इंग्लैण्ड टीम के एक और गेंदबाज रिस टोप्ली जो कि बाये हाथ के तेज गेंदबाज हैं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने उन्हें इस साल के मिनी नीलामी में 1.9 करोड़ रुपये में ख़रीदा हैं.

20. विल जैक्स –

न्यूजीलैंड के आलराउंडर मिशेल ब्रेसवेल के चोटिल होने के बाद विल जैक्स को बैंगलौर की टीम ने अपने टीम में शामिल किया हैं, ब्रेसवेल को बैंगलौर ने 1 करोड़ रुपये में ख़रीदा था.

21. हिमांशु शर्मा –

हिमांशी शर्मा को बैंगलौर ने इस साल के मिनी ऑक्सन में 20 लाख रुपये में ख़रीदा हैं, हिमाशु शर्मा एक गेंदबाज हैं.

22. राजन कुमार –

दिसम्बर में हुए मिनी ऑक्सन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम ने राजन कुमार को 70 लाख रुपये में ख़रीदा हैं, राजन कुमार एक गेंदबाज हैं.

23. मनोज भंडागे –

रणजी प्लेयर मनोज भंडागे जो कि एक आलराउंडर खिलाडी हैं को बैंगलौर की टीम ने दिसम्बर में हुए मिनी ऑक्सन में 20 लाख रुपये की बोली लगाते हुए अपने टीम में शामिल किया था.

24. अविनाश सिंह –

अविनाश सिंह भी भारतीय रणजी टीम के खिलाडी हैं और उन्हें भी बैंगलौर की टीम ने मिनी ऑक्सन के जरिये 60 लाख रुपये की बड़ी बोली के साथ अपने टीम में शामिल किया हैं.

25. सोनू यादव –

सोनू यादव एक आलराउंडर खिलाडी हैं और बैंगलौर ने उन्हें मिनो ऑक्सन में 20 लाख रुपये में ख़रीदा हैं.

सवाल-जवाब (FAQ) –

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम का सबसे महंगा खिलाडी कौन हैं?

आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम का सबसे महंगा खिलाडी विराट कोहली हैं, कोहली जो कि आईपीएल में अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होने के साथ साथ बैंगलौर के एक शानदार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान भी हैं को रॉयल चैलेजर्स बैंगलौर की टीम ने 15 करोड़ रुपये के साथ टीम में रिटेन किया हैं, कोहली के बाद बैंगलौर के दुसरे सबसे महंगे खिलाडी ग्लेन मैक्सवेल हैं जिन्हें टीम ने 11 करोड़ रुपये के साथ पिछले साल टीम में शामिल किया था और इस साल भी टीम ने उन्हें रिटेन किया हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम का कप्तान कौन हैं?

आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम का कप्तान फाफ डू प्लेसिस हैं, फाफ डू प्लेसिस दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज हैं जिन्हें बैंगलौर ने पिछले आईपीएल सीजन 2022 के पहले विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद से ही अपने टीम का कप्तान नियुक्त किया हैं, 2022 से पहले फाफ चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे जिसे बैंगलौर की टीम ने पिछले साल ऑक्सन से 7 करोड़ रुपये की बड़ी बोली के साथ ख़रीदा और फिर टीम का कप्तान बनाया था.

इसे भी पढ़े –

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।