एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर पिच रिपोर्ट IPL 2023 | RCB vs CSK IPL aaj ka match pitch report

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में 17 अप्रैल सोमवार को बैंगलौर और चेन्नई टीम के बीच मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर हो रहा हैं, तो चलिए जानते हैं एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर पिच रिपोर्ट के बारें में (RCB vs CSK IPL aaj ka match pitch report) –

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर पिच रिपोर्ट IPL 2023 (RCB vs CSK IPL aaj ka match pitch report)

RCB vs CSK ka match kab hai

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर की बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन हैं, इस मैदान की सीमारेखा बहुत ही छोटी हैं, जिससे हमें इस मैदान में बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं.

  • अनुकूल – बल्लेबाज

इस मैदान में पहले पारी में बड़ा स्कोर बनाना और दूसरी पारी में लक्ष्य का पिछा करना दोनों आसान हैं.

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम मौसम – 

बारिश  0%
दिन में तापमान  35°C
रात में तापमान  19°C

इस मैदान में आज बारिश होने की संभावना नहीं हैं, वहीँ इस मैदान में दिन में तापमान 35°C रहेगा, वहीँ रात में तापमान 19°C रहेगा, जो मैच के लिए बहुत ही अच्छा हैं.

इस मैदान का आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर – 

स्कोर 263/5
टीम बैंगलोर
विरोधी पुणे वारियर्स
साल 2013

इस मैदान में सबसे बड़ा स्कोर 263 रनों का हैं, जिसे बैंगलोर टीम ने साल 2013 में पुणे वारियर्स टीम के खिलाफ बनाया हैं.

इस मैदान में कुल आईपीएल मैच – 

कुल आईपीएल मैच  81
पहले बल्लेबाजी पर जीत  33
लक्ष्य का पिछा करते हुए जीत 44 
मैच रद्द 4

इस मैदान में कुल 81 आईपीएल मैच खेले गए है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 33 बार और लक्ष्य का पिछा करने वाली टीम को 44 बार जीत मिली हैं.

सवाल-जवाब FAQ – 

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छा है या गेंदबाजी के लिए हैं?

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच एक बल्लेबाजी के लिए बहुत ही अच्छा हैं, इस मैदान में हमें ज्यादातर बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं, इस मैदान में किसी भी टीम के लिए बड़े स्कोर बनाना और लक्ष्य हासिल करना आसान हैं.

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर किस टीम का हैं?

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बैंगलोर टीम का हैं, बैंगलोर टीम ने साल 2013 में पुणे वारियर्स टीम ने खिलाफ 263 रन बनाये थे, यह मैदान बैंगलोर टीम का घरेलु मैदान हैं.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कितने बजे से है

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज किसका मैच है

कल का मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार IPL में मैदानों के पिच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों. 

4 thoughts on “एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर पिच रिपोर्ट IPL 2023 | RCB vs CSK IPL aaj ka match pitch report”

Comments are closed.