नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में 17 अप्रैल सोमवार को बैंगलौर और चेन्नई टीम के बीच मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर हो रहा हैं, तो चलिए जानते हैं एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर पिच रिपोर्ट के बारें में (RCB vs CSK IPL aaj ka match pitch report) –
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर पिच रिपोर्ट IPL 2023 (RCB vs CSK IPL aaj ka match pitch report)
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर की बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन हैं, इस मैदान की सीमारेखा बहुत ही छोटी हैं, जिससे हमें इस मैदान में बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं.
- अनुकूल – बल्लेबाज
इस मैदान में पहले पारी में बड़ा स्कोर बनाना और दूसरी पारी में लक्ष्य का पिछा करना दोनों आसान हैं.
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम मौसम –
बारिश | 0% |
दिन में तापमान | 35°C |
रात में तापमान | 19°C |
इस मैदान में आज बारिश होने की संभावना नहीं हैं, वहीँ इस मैदान में दिन में तापमान 35°C रहेगा, वहीँ रात में तापमान 19°C रहेगा, जो मैच के लिए बहुत ही अच्छा हैं.
इस मैदान का आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर –
स्कोर | 263/5 |
टीम | बैंगलोर |
विरोधी | पुणे वारियर्स |
साल | 2013 |
इस मैदान में सबसे बड़ा स्कोर 263 रनों का हैं, जिसे बैंगलोर टीम ने साल 2013 में पुणे वारियर्स टीम के खिलाफ बनाया हैं.
इस मैदान में कुल आईपीएल मैच –
कुल आईपीएल मैच | 81 |
पहले बल्लेबाजी पर जीत | 33 |
लक्ष्य का पिछा करते हुए जीत | 44 |
मैच रद्द | 4 |
इस मैदान में कुल 81 आईपीएल मैच खेले गए है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 33 बार और लक्ष्य का पिछा करने वाली टीम को 44 बार जीत मिली हैं.
सवाल-जवाब FAQ –
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच एक बल्लेबाजी के लिए बहुत ही अच्छा हैं, इस मैदान में हमें ज्यादातर बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं, इस मैदान में किसी भी टीम के लिए बड़े स्कोर बनाना और लक्ष्य हासिल करना आसान हैं.
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बैंगलोर टीम का हैं, बैंगलोर टीम ने साल 2013 में पुणे वारियर्स टीम ने खिलाफ 263 रन बनाये थे, यह मैदान बैंगलोर टीम का घरेलु मैदान हैं. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छा है या गेंदबाजी के लिए हैं?
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर किस टीम का हैं?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार IPL में मैदानों के पिच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.
Chennai tossjita ga
RCB TOSS JITEGA OR FIRST BATTING LEGA
Rcb
Toss RCB jite ga or Mach bhi