नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में बैंगलौर और चेन्नई टीम के बीच एक बेहतरीन मैच होने वाला हैं, तो चलिए जानते हैं बैंगलोर वर्सेस चेन्नई का मैच कब है IPL 2023(RCB vs CSK ka match kab hai 2023) –
बैंगलोर वर्सेस चेन्नई का मैच कब है IPL 2023 (RCB vs CSK ka match kab hai)
बैंगलौर वर्सेस चेन्नई का मैच 17 अप्रैल की शाम 7:30 बजे हैं, यह मैच बैंगलौर के एम चिन्नस्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा.
तारीख | 17 अप्रैल सोमवार |
समय | शाम 7:30 बजे |
मैदान | एम चिन्नस्वामी स्टेडियम, बैंगलौर |
आज का मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा.
यह मैच एम चिन्नस्वामी क्रिकेट स्टेडियम बैंगलौर में होगा.
इस मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी में और मोबाइल में जिओ सिनेमा पर हिंदी में देख सकते हैं.
बैंगलौर vs चेन्नई कुल मैच –
कुल मैच | 30 |
गुजरात की जीत | 19 |
राजस्थान की जीत | 10 |
बेनतीजा | 01 |
बैंगलौर और चेन्नई टीम के बीच आईपीएल में अबतक 30 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 19 मैच चेन्नई ने जीते हैं वही 10 मैच बैंगलौर ने जीते हैं इस दौरान 1 मैच बेनतीजा भी रहा था.
आज का मैच चैनल –
यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जाएगा.
चैनल | स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
मोबाइल/ऑनलाइन | जिओ सिनेमा |
वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में जिओ सिनेमा में आएगा.
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी टीवी चैनल क्रमांक –
सेवा प्रदाता | चैनल न. |
टाटा स्काई | 460 |
एयरटेल | 281 |
डिस टीवी | 607 |
विडियोकॉन D2H | 620 |
सन डायरेक्ट | 500 |
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर आएगा, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 620 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.
सवाल-जवाब (FAQ) –
बैंगलौर और चेन्नई के बीच अबतक खेले गए मैच में चेन्नई का रिकार्ड शानदार रहा हैं, दोनों ही टीमो के बीच आईपीएल में अबतक 30 मैच खेले गए हैं जिसमे से 19 मैच चेन्नई ने जीते हैं तो वही मात्र 10 मैच बैंगलौर की टीम ने जीते हैं इस दौरान 1 मैच बेनतीजा गुजरा था.
बैंगलौर और चेन्नई के बीच अबतक का आईपीएल रिकार्ड देखे तो दोनों के बीच अबतक 30 मैच हुए हैं इस दौरान 19 मैच चेन्नई ने व 10 मैच बैंगलौर ने जीते हैं 1 मैच बेनतीजा रहा हैं. बैंगलौर और चेन्नई के बीच खेले गए मैच में किसका रिकार्ड अच्छा रहा हैं?
बैंगलौर चेन्नई के बीच आईपीएल रिकार्ड क्या हैं?
इसे भी पढ़े –
दोस्तों रोजाना क्रिकेट से जुड़ी जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों