नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में एक मैच बैंगलौर और चेन्नई के बीच 17 अप्रैल को शाम के समय खेला जायेगा तो चलिए जानते हैं कि बैंगलोर वर्सेस चेन्नई का मैच कौन जीता IPL 2023(RCB vs CSK ka match kaun jita 2023) –
बैंगलोर वर्सेस चेन्नई का मैच कौन जीता IPL 2023 (RCB vs CSK ka match kaun jita)
बैंगलौर और चेन्नई का मैच चेन्नई टीम ने 8 रनों से जीत लिया हैं.
विजेता | चेन्नई, 8 रनों से |
चेन्नई | 226/6 |
बैंगलौर | 218/8 |
कल के मैच में चेन्नई टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 6 विकेट के नुकसान पर 226 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
जवाब में बैंगलोर टीम 8 विकेट के नुकसान पर 218 रन ही बना पाई और मैच को चेन्नई टीम ने 8 रनों से जीत लिया.
मैन ऑफ द मैच –
- डिवोन कान्वे
- रन – 83
कल चेन्नई टीम के बल्लेबाज डिवोन कान्वे को मैन ऑफ द मैच मिला, डिवोन कान्वे ने 45 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के लगाकर 83 रन बनाये.
अगला मैच समय, मैदान –
हैदराबाद वर्सेस मुंबई का मैच 18 अप्रैल को शाम के 7:30 बजे खेला जायेगा, यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद टीम के घरेलू मैदान में होगा.
मैच | हैदराबाद vs मुंबई |
तारीख | 18 अप्रैल, मंगलवार |
समय | शाम 7:30 बजे |
मैदान | राजीव गाँधी स्टेडियम, हैदराबाद |
यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद टीम के घरेलू मैदान राजीव गाँधी स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जायेगा.
इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और जिओ सिनेमा एप पर देख सकते हैं.
आज का मैच चैनल –
यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जाएगा.
चैनल | स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
मोबाइल/ऑनलाइन | जिओ सिनेमा |
वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में जिओ सिनेमा में आएगा.
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी टीवी चैनल क्रमांक –
सेवा प्रदाता | चैनल न. |
टाटा स्काई | 460 |
एयरटेल | 281 |
डिस टीवी | 607 |
विडियोकॉन D2H | 620 |
सन डायरेक्ट | 500 |
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर आएगा, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 620 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.
सवाल-जवाब (FAQ) –
चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर 246 रन हैं जो उसने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हासिल की हैं, चेन्नई ने राजस्थान के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर 246 रन 3 अप्रैल 2010 को खेले गए मैच में बनाई हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर 263 रन हैं जो उसने पुणे वारियर्स के खिलाफ बनाया था, 23 अप्रैल 2013 को खेले गए इस मैच में बैंगलौर की टीम ने आईपीएल में अपना सबसे बड़ा स्कोर 5 विकेट खोटे हुए 263 रन बनाये थे यह आईपीएल में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर भी हैं. चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर कितना रहा हैं?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर कितने रनों का हैं?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही आईपीएल से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।