नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में एक मैच बैंगलौर और चेन्नई के बीच 17 अप्रैल को शाम के समय खेला जायेगा तो चलिए जानते हैं कि बैंगलोर वर्सेस चेन्नई मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे IPL 2023(RCB vs CSK match kon kon khiladi khelega) –
बैंगलोर वर्सेस चेन्नई मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे (RCB vs CSK match kon kon khiladi khelega)
बैंगलोर टीम के खिलाड़ी –
- फाफ डू प्लेसिस (कप्तान)
- विराट कोहली
- महिपाल लोमरोर
- ग्लेन मैक्सवेल
- शहबाज अहमद
- दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
- हर्षल पटेल
- वानिंदु हसरंगा
- वेन पार्नेल
- विजय कुमार विशक
- मोहम्मद सिराज
चेन्नई टीम के खिलाड़ी –
- डिवोन कोनवे
- ऋतुराज गायकवाड
- अजिंक्य रहाणे
- मोईन अली
- अम्बाती रायडू
- शिवम दुबे
- रविन्द्र जडेजा
- MS धोनी(कप्तान,विकेटकीपर)
- मथिसा पथिराना
- महिष तीक्षणा
- तुषार देशपांडे
बैंगलौर और चेन्नई का मैच के समय और मैदान –
तारीख | 17 अप्रैल सोमवार |
समय | शाम 7:30 बजे |
मैदान | एम चिन्नस्वामी स्टेडियम, बैंगलौर |
आज का मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा.
यह मैच एम चिन्नस्वामी क्रिकेट स्टेडियम बैंगलौर में होगा.
इस मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी में और मोबाइल में जिओ सिनेमा पर हिंदी में देख सकते हैं.
बैंगलौर vs चेन्नई कुल मैच –
कुल मैच | 30 |
गुजरात की जीत | 19 |
राजस्थान की जीत | 10 |
बेनतीजा | 01 |
बैंगलौर और चेन्नई टीम के बीच आईपीएल में अबतक 30 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 19 मैच चेन्नई ने जीते हैं वही 10 मैच बैंगलौर ने जीते हैं इस दौरान 1 मैच बेनतीजा भी रहा था.
आज का मैच चैनल –
यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जाएगा.
चैनल | स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
मोबाइल/ऑनलाइन | जिओ सिनेमा |
वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में जिओ सिनेमा में आएगा.
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी टीवी चैनल क्रमांक –
सेवा प्रदाता | चैनल न. |
टाटा स्काई | 460 |
एयरटेल | 281 |
डिस टीवी | 607 |
विडियोकॉन D2H | 620 |
सन डायरेक्ट | 500 |
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर आएगा, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 620 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.
सवाल-जवाब (FAQ) –
आईपीएल में सबकी फेवरेट टीम में से एक टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम का आईपीएल 2023 में कप्तान फाफ डू प्लेसिस हैं, फाफ डू प्लेसिस एक विदेशी खिलाडी हैं जो मूल रूप से एक दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज हैं, पिछले आईपीएल सीजन में विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद से बैंगलौर की टीम का कप्तान फाफ डू प्लेसिस को बनाया गया था.
आईपीएल के इतिहास में सबसे अच्छा बोलिंग फिगर वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज अल्ज़ारी जोसेफ का हैं, अल्ज़ारी जोसेफ ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए एक मैच में मात्र 12 रन खर्च करते हुए कुल 6 विकेट लिए थे. बैंगलौर टीम का कप्तान कौन हैं?
आईपीएल के इतिहास में सबसे अच्छा बोलिंग फिगर किस गेंदबाज का रहा हैं?
इसे भी पढ़े –
दोस्तों रोजाना क्रिकेट से जुड़ी जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों