नमस्कार दोस्तों, आईपीएल में एक मैच 6 मई दिन शनिवार को दिल्ली वर्सेस बैंगलोर टीम के बीच खेला जायेगा तो चलिये जानते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच में कौन जीतेगा IPL 2023(RCB vs DC match kaun jitega) –
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच में कौन जीतेगा IPL 2023 (RCB vs DC match kaun jitega)
दिल्ली vs बैंगलोर आईपीएल मैच रिकार्ड –
कुल आईपीएल मैच | 29 |
दिल्ली जीता | 10 |
बैंगलोर जीता | 18 |
बेनतीजा | 01 |
दिल्ली vs बैंगलोर के बीच आईपीएल में अबतक 29 मैच खेले जा चूके हैं जिसमे से दिल्ली कैपिटल्स ने 10 मैच जीते हैं तो वही 18 मैच रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर ने जीते हैं, वही 1 मैच दोनों टीमो के मध्य बेनतीजा रहा हैं.
- भविष्यवाणी विजेता – बैंगलोर
तो अगर आंकड़ो से और वर्तमान प्रदर्शन के हिसाब से देखा जाए तो बैंगलोर टीम आगे हैं और बैंगलोर इस मैच को जीत सकती हैं.
दिल्ली वर्सेस बैंगलोर मैच, समय और मैदान –
मैच | दिल्ली vs बैंगलोर |
तारीख | 06 मई, शनिवार |
समय | शाम 7:30 बजे |
मैदान | अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली |
यह मैच इस दिन शाम 7:30 बजे शुरू होगा.
दिल्ली वर्सेस बैंगलोर का यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा.
दिल्ली का यह स्टेडियम आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स का घरेलू मैदान हैं.
आज का मैच चैनल –
यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जाएगा.
चैनल | स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
मोबाइल/ऑनलाइन | जिओ सिनेमा |
वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में जिओ सिनेमा में आएगा.
सवाल-जवाब(FAQ) –
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा औसत रखने वाला बल्लेबाज लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान KL राहुल का हैं, राहुल ने अबतक आईपीएल में 113 मैचो की 104 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 46.70 की औसत से रन बनाये हैं, राहुल ने अबतक आईपीएल में 3970 रन बनांये हैं.
आईपीएल के इतिहास में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हासिम अमला का आईपीएल में विदेशी खिलाडियों में सबसे ज्यादा रहा हैं, हासिम अमला ने आईपीएल में 16 मैचो की 16 पारियों में बल्लेबाजी कर 44.38 की औसत से रन बनाते हुए 577 रन बनांये हैं.
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा औसान किस बल्लेबाज का रहा हैं?
आईपीएल के इतिहास में किस विदेशी बल्लेबाज का औसत सबसे ज्यादा हैं?
इसे भी पढ़े –
दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।